City News saran

  • Home
  • City News saran

City News saran खबर पर पैनी नजर

राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा चार दिवसीय छपरा कला महोत्सव का हुआ शुभारंभ। #सारण  #छपरा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ABVP के ...
11/07/2024

राष्ट्रीय कला मंच के द्वारा चार दिवसीय छपरा कला महोत्सव का हुआ शुभारंभ।
#सारण #छपरा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ABVP के 76वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच के तत्वावधान में चार दिवसीय छपरा कला महोत्सव का हुआ शुरूआत छपरा कला महोत्सव के पहले दिन भारतीय संस्कृति आधारित नृत्य, गायन एवं पारंपरिक वेशभूषा का आयोजन हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन नगर उपाध्यक्ष डॉ० नीतू सिंह जिला संयोजक नीरज यादव ने झंडोत्तोलन कर किया वही RSS के विभाग सेवा प्रमुख अवध किशोर मिश्रा, डॉ० अर्चना सिन्हा, संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी, रश्मि रानी ने संयुक्त रूप से दिप जला कर विधिवत उद्घाटन किया बता दे कि विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष की आयु को पूरा कर लिया है और 76वें वर्ष में प्रवेश कर गया है विगत 75 वर्षों में विद्यार्थी परिषद को विश्व के सबसे ज़्यादा सदस्यता वाला विश्व का बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है। कैंपस से समाज तथा राष्ट्र के सेवा में परिषद सदैव तटपर रहता है । छपरा कला महोत्सव के द्वारा 12 तक विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम किये जायेंगे। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे , जिला संयोजक नीरज यादव , राजन सिंह ,आशीष कुमार मुस्कान कुमारी ,अनिशा कुमारी नंदिनी पांडे ,मुस्कान कुमारी आशीष उपाध्याय ,कुंदन कुमार प्रवीण प्रभाकर ,नितेश महाराज रवि राणा ,रोशन कुमार गुप्ता, मनीषा कुमारी नेहा कुमारी अर्पणा कुमारी समृद्धि कुमारी रोहन कुमार अंकेश कुमार उदय प्रताप हिमांशु कुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

24/06/2024

जवान का ट्रेन हादसे में मौ #त

#सारण #छपरा के एकमा थाना क्षेत्र स्थित पछुआ निवासी स्व गृहदेव पाठक के पुत्र cisf जवान राजेश पाठक का ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। वो1996 में भर्ती हुए थे किसी काम से राची गए हुए थे हटिया में ट्रेन दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गया। cisf के जवान उनकी पार्थिक शरीर को लेकर उनके गाव पहुँचे तो देखने के लिए गाव वालो का ताता लग गया वही जवानो ने सलामी देकर सिमरिया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

ड्यूटी जाने के क्रम में स्टेशन मास्टर की मौ #त  #छपरा।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन मैनेजर संजय कुमार की ...
24/06/2024

ड्यूटी जाने के क्रम में स्टेशन मास्टर की मौ #त

#छपरा।पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा स्टेशन मैनेजर संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। संजय कुमार छपरा स्टेशन से अपने ड्यूटी स्थल छपरा सीवान रूट के चैनवा स्टेशन ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उनकी ड्यूटी रात्रि 12 बजे से सुबह आठ बजे तक चैनवा स्टेशन पर थी इसलिए वे छपरा से रात्रि 11 बजे ड्यूटी के लिए छपरा से बाइक से निकले। इसी बीच दाउदपुर और एकमा के बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाईक की टक्कर हो गई।

बाइक की टक्कर के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर उपचार हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। छपरा सदर अस्पताल के डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बाद की जानकारी जब छपरा के स्टेशन कर्मचारियो को हुई तो वे काफ़ी सख्या में छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए।

मृतक स्टेशन मैनेजर संजय कुमार मूल रूप से नालन्दा के रहने वाले थे और विगत कई वर्षो से छपरा में पद स्थापित थे। और सपरिवार छपरा में ही रहते थे। वह काफी कार्य कुशल और तेज तर्रार स्टेशन मास्टर माने जाते थे। वीर पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन मास्टर यूनियन के प्रवक्ता भी थे। उनकी मौत से परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है वही रेल कर्मियों में भी दुख का माहौल है। फिलहाल मृतक स्टेशन मैनेजर संजय कुमार के पोस्टमार्टम की प्रकिया चल रही है ।उसके बाद उनके शव को उनके पैतृक गांव नालन्दा भेजा जायेगा।

22/06/2024
छपरा में अब स्वतंत्र पत्रकारों को यात्रा और महंगाई भत्ता मिलने का समर्थन सारण प्रेस मीडिया एसोसिएशन के द्वारा किए जाने क...
18/06/2024

छपरा में अब स्वतंत्र पत्रकारों को यात्रा और महंगाई भत्ता मिलने का समर्थन सारण प्रेस मीडिया एसोसिएशन के द्वारा किए जाने का विरोध कर रहे कुछ पूंजीवादी तानाशाही और जातिवादी मानसिकता वाले लोगो को मेरे द्वारा दिया गया जवाब!पत्रकार एकता जिंदाबाद!सारण प्रेस मीडिया एसोसिएशन जिंदाबाद!
यात्रा और महंगाई भत्ता पत्रकारों का अधिकार है अगर कोई अपने अधिकार से वंचित रहना चाहता है तो इसमें औरों की क्या गलती है पूर्व में भी पत्रकारों को यात्रा और महंगाई भत्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस या कार्यक्रम का कवरेज करने के दौरान बुलाए जाने पर दिया जाता था बीच में पत्रकार संगठनों के द्वारा पत्रकार एकता कमजोर कर दिए जाने के कारण और चापलूसी तथा जातिवादी मानसिकता के कारण गुलामी में खूंटा बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार करने के कारण और औरों के अधिकारों का घपला करने की नियत हो जाने की वजह से यात्रा और महंगाई भत्ता नहीं मिल पा रहा था लेकिन सारण प्रेस और मीडिया एसोसिएशन के निर्माण के बाद इन अधिकारों के लिए लड़ाई और तवज्जो दी जा रही है बाकी अगर कोई पूंजीवादी और तानाशाही माध्यम का एजेंट बन कर पत्रकारों के अधिकारों का हनन करना चाहता है या दिखावा करना चाहता है तो उसकी बात अलग है। ऐसे लोगों के खिलाफ s.p.m.a संघर्ष करेगा और अपनी एकता प्रदर्शित करके पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करेगा और कलम के दलाल लोगों से छपरा की पत्रकारिता को मुक्त करेगा। यदि आप भी एसपीएमए से जुड़कर छपरा की पत्रकारिता को दलालों के हाथों से मुक्त कर स्वतंत्र पत्रकारों के पक्ष में करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। हम लोगों के लिए पत्रकारिता और पत्रकार के अधिकार महत्वपूर्ण है ना की किसी पूंजीवादी और तानाशाही मानसिकता से चल रहे संस्थान । छपरा के पत्रकारों की अपनी स्वतंत्र अस्तित्व और गुट होनी चाहिए ताकि कोई भी उन पर दबाव ना बना सके और जो अधिकार वह पाना चाहते हैं वह प्राप्त कर सके इसके लिए हम लोग संघर्षरत हैं और बहुत जल्दी ही एक बैठक आयोजन करने वाले हैं अगर आप भी संघर्ष में साथी बनना चाहते हैं तो आवश्यक बैठक में भाग ले।

18/06/2024

बेटी से मिलने जा रहा है पिता का लू लगने से हुई मौत।

#सारण #छपरा बिहार में लू का कहर जारी है लू से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां पिछले 24 घंटे में 10 लोग व्यक्तियों की मौत हो चुकी है वही एक सेंसिटिव खबर ऐसा है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।मामला कैमूर से सामने आया है जहां बेटी से मिलने जा रहे पिता की हिट वेव से मौत हो गई। घटना भभुआ थाना क्षेत्र के बरबंदिया बधार की है। मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के मसोई गांव निवासी 80 वर्षीय चूलई बिंद के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिवार को कोहराम मच गया है।
#सारण #छपरा

17/06/2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन।

अपने मौलिक अधिकारों को पहचाने युवा - अंकुर प्रकाश सिन्हा।

#सारण #छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के द्वारा राजेन्द्र महाविद्यालय में ग्रीष्मावकाश के अवसर पर व्यक्तित्व विकास शिविर की शुरुवात हुई। यह शिविर विद्यार्थियों के विकास हेतु आयोजित की गई है जो दिनाँक 17 जून से 20 जून तक चलेगी। जिसमे कैरियर काउंसलिंग, विद्यार्थी का जीवन, विभिन्न क्षेत्रों में योजगरयुक्त शिक्षा आदि के बारे में बताया जाएगा। जिसमे हर क्षेत्र के विख्यात लोग छात्रों से संवाद करेंगे। छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पाण्डेय ने बताया कि युवाओं को परिसर में नियमित आना चाहिए तथा अपने ऊर्जा को देश तथा समाजहित मे लगाने की आवश्यकता है।

  :पश्चिम बंगाल मे ट्रेन हादसा, डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी। #पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में न्यू जलपाईगुड...
17/06/2024

:पश्चिम बंगाल मे ट्रेन हादसा, डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी।

#पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
सूत्रों से पता चला है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस खड़ी थी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।दुर्घटना में 10-15 आदमी की मृत्यु और कई लोगों की घायल होने की आशंका हैं।
दुर्घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नें दुख जताया। ममता बनर्जी ने कहा, डीएम, डॉक्टर और बचाव कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गए।

हम से जुड़ने के लिए city news saran को follow करें या संपर्क करें 7079870051

  लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बिहार के तीन विधायक ने विधायक पद से दिया इस्तीफा। #बिहार से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तीन वि...
16/06/2024

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बिहार के तीन विधायक ने विधायक पद से दिया इस्तीफा।

#बिहार से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद तीन विधायक नेविधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। त्यागपत्र देने वालों में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी नें विधायक पद से इस्तीफा दिया। जीतन राम मांझी इमामगंज से विधायक थे और वे अब गया कि सांसद के साथ मंत्री भी हैं।इनके अलावा रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बक्सर से सांसद हो चुके हैं। जबकि सुदामा प्रसाद तरारी से विधायक थे और अब आरा से सांसद चुने गए हैं। इन तीनों ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र भेज दिया है।बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। वे 25 अगस्त, 2022 को बिहार विधान परिषद के सभापति चुने गए थे।

हम से जुड़ने के लिए news को follow करेंया संपर्क करें 7079870051

#

16/06/2024

बालू माफिया के वर्चस्व को लेकर हुई हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
#सारण #छपरा बिहार एसटीएफ एवं डोरीगंज थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में कोईलवर थाना कांड संख्या 210/24 में धारा 302/34 एवं आर्म्स एक्ट 27 के तहत जिसमें दिनांक 1/5/24 को थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू खनन को लेकर गुड्डू राय गिरोह तथा सत्येंद्र पांडे गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या हुई थी। जिसमें फरार अभियुक्त लाल बाबू यादव पिता स्वर्गीय गंगासागर राय कुतुबपुर चकिया थाना डोरीगंज जिला सारण से अवैध गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 133 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित बदलपूरा उत्तर टोला में चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम।छपरा के सदर ब्लॉक के डोरीगंज थाना क्...
16/06/2024

डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित बदलपूरा उत्तर टोला में चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम।

छपरा के सदर ब्लॉक के डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित बदलपुर उत्तर टोला सिविल कोर्ट मे पेशकार रघुवंश सिंह के घर चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेशकार रघुवंश सिंह के छोटे भाई हरबंस सिंह अपने ससुराल गए हुए थे घर पर उनका भतीजा और दो महिला ही रह गई थी मौके को देखकर रात्रि में घर में घुस महिला के घर का दरवाजा बंद किया उसके बाद अलमारी का लॉकर तोड़ा पेटी बक्सा का कब्जा उखाड़ कर गहना और नगद ले भागने में कामयाब हो गए मौके पर उपस्थित रवि कुमार ने बताया कि रात्रि 2:00 बजे मैं बाथरूम करने के लिए उठा उसे समय माहौल शांतिपूर्ण था उसके उपरांत सोने के बाद कब घटना को अंजाम दिया गया या किसी को मालूम नहीं।
बता दे की डोरीगंज थाना रात्रि में दो बार गस्ती करने उसे सड़क से गुजरती है आज रात्रि भी 1:30 बजे के करीब गस्ती की गाड़ी उधर से गुजरी वहीं घटना के बाद रवि कुमार ने 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी 112 की गाड़ी मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में समझा और देखकर वहां से चले गए पर दोनों के द्वारा बताया जा रहा है कि करीब 50000 नगद और 9थान ज्वेलरी लेकर चोर भागने में काम में आग्रह है वही दादी का पेटी लेकर भी भाग गए जिसमें कुछ जरूरी कागजात के साथ दादी जी का रखा हुआ पैसा भी था।

16/06/2024

डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित बदलपूरा उत्तर टोला में चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम।

#सारण #छपरा के सदर ब्लॉक के डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित बदलपुर उत्तर टोला सिविल कोर्ट मे पेशकार रघुवंश सिंह के घर चोरों ने दी चोरी की घटना को अंजाम घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेशकार रघुवंश सिंह के छोटे भाई हरबंस सिंह अपने ससुराल गए हुए थे घर पर उनका भतीजा और दो महिला ही रह गई थी मौके को देखकर रात्रि में घर में घुस महिला के घर का दरवाजा बंद किया उसके बाद अलमारी का लॉकर तोड़ा पेटी बक्सा का कब्जा उखाड़ कर गहना और नगद ले भागने में कामयाब रहें।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News saran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News saran:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share