
06/07/2025
आरती अनिल यादव जी के नेतृत्व में पार्षद का चुनाव होते ही वार्ड २४ में एक के बाद तेज़ी से हो रहे हैं रुके हुए कार्य
हर रोज़ ही कहीं पानी की समस्या का समाधान, तो कहीं सफाई अभियान, सड़कों की मरम्मत एवं पार्कों का जीर्णोधार हो रहा है। आज इसी श्रंखला में शुरू हुआ सुशांत लोक सी ब्लॉक के मेरीगोल्ड पार्क के कार्य की शुरुवात। रजनी खन्ना ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आरती अनिल जी को सभी नागरिकों की ओर से आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया रुके हुए कार्य को आरम्भ करने का चुआव जीतने के तुरंत बाद से ही।