हरियाणा - Haryana

हरियाणा - Haryana Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from हरियाणा - Haryana, Media, Chhapra.

01/08/2025

Mathilde R said she agreed with businessman and columnist Suhel Seth's critique of Gurgaon. She added that although she cherishes life in India but there is a stark contrast between the city’s vibrant private spaces and its crumbling public infrastructure.

मीडिया के पंडित कहते है कि जो छुपाया जा रहा है वही तो समाचार है।  मै इस से पूरी तरह सहमत हूँ। लेकिन पूरे आकलन के लिए जो ...
22/07/2025

मीडिया के पंडित कहते है कि जो छुपाया जा रहा है वही तो समाचार है। मै इस से पूरी तरह सहमत हूँ। लेकिन पूरे आकलन के लिए जो अच्छा हो रहा है और जिन समाचारों की जगह कम हो गयी है उन्हें दिखाना भी शायद उतना ही आवश्यक है।

चुने हुए प्रत्याशी क्या कर रहे हैं जानना उतना ही आवश्यक है जितना कि क्या नहीं कर रहे हैं


मीडिया के पंडित कहते है कि जो छुपाया जा रहा है वही तो समाचार है। मै इस से पूरी तरह सहमत हूँ। लेकिन पूरे आकलन के लिए जो अच्छा हो रहा है और जिन समाचारों की जगह कम हो गयी है उन्हें दिखाना भी शायद उतना ही आवश्यक है।

मीडिया में भरमार है राजनीति के समाचारों की और अधिकतर समाचार दलगत राजनीति पर केंद्रित ही दिखते हैं। गरमा गरम बहस एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी आम हो गया है। ऐसे में मुझे लगा कि मै अपने पाठको के साथ सांझा करूँ कि क्या कुछ सकारात्मक भी हो रहा है।

नकारात्मक समाचारों के लिए बस गूगल गुरु से पूछिए और वोह सब कुछ जो गलत है वाले समाचार तो मिल ही जायेंगे प्रचुर मात्रा में। ये आवश्यक भी हैं किसी व्यक्ति या पार्टी के आकलन के लिए।

इस से पहले की मुझे भक्त, चापलूस या गोदी मीडिया जैसी उपाधियों से संबोधित किया जाये थोड़ी पृष्टिभूमि आवश्यक है जो साँझा कर रहा हूँ।

मैंने अपने इंडियन एक्सप्रेस के दिनों में अरुण शौरी जी जो हमारे संपादक थे उनसे पूछा था कि आखिर हमारा अखबार नकारात्मकता पर इतना केंद्रित क्यूँ है। उनका उत्तर जो उनके बेबाक अंदाज़ में था मुझे आज भी पूरा याद है। उन्होंने कहा कि अगर इंडियन एक्सप्रेस में जो लिखा जाता है उस से सब सहमत होते तो सबसे ज्यादा पाठक हमारे पास ही होते। उन्होंने कहा कि इंडियन एक्सप्रेस का उद्देश्य है बहस को जीवित रखना जो प्रजातंत्र की बुनियाद है। और बहस उन लोगों के कार्यों पर होनी चाहिए जिन्हें लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं और जीतने के बाद उनकी कोई जवाबदेही नहीं है। बाकी के लिए हैं और भी अखबार जिनके पाठक भी ज्यादा है और जो या तो सरकार के खिलाफ लिखने से डरते हैं या फिर संतुलन बनाने के लिए अच्छा और बुरा दोनों लिख कर निर्णय पाठक के ऊपर छोड़ देते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस और कुछ अन्य अखबार इनसे अलग प्रधान मंत्री तक को चुनौती देने का साहस दिखाते थे और जिसकी बहुत से पाठक सराहना भी करते थे। इंडियन एक्सप्रेस में उन दिनों कोई १०० से अधिक मुकदमें सरकार ने ठोक रखे थे और विज्ञापन भी रोक रखे थे। बहुत से लोग सरकार के डर से हमारे अखबारों में विज्ञापन देने से डरते भी थे। मेरे लिए यह एक बड़ी चुनौती थी क्यूंकि मेरा दायित्व तब विज्ञापन लाना ही था। यह समय था १९८८ का।

मेरा दूसरा प्रश्न था के फिर समाज में एक से एक भ्र्ष्ट लोग बड़े बड़े आसनों पर कैसे विराजमान हैं? अरुण शौरी जी पहले चिंतित दिखे और फिर मुझे अपनी एक पुस्तक भेंट की जिसका शीर्षक था Second Reign of Indira Gandhi जिसमें उन्होंने उस समय के कई राजनीतिज्ञों के ऊपर लेख लिखे थे।

सारांश यह था कि जो समाज के बड़े हिस्से पर अपने बुरे कृत्यों से प्रभाव डालते हैं उनका हिसाब इसी जन्म में हो जाता है फिर चाहे वोह हिटलर रहा हो या कोई और। जिनका प्रभाव कम होता है उन्हें अगले जन्म में मिल जाता है हिसाब। जैसे कर्म करेगा वैसे फल देगा भगवान्।

मेरा दूसरा अनुभव था प्रभाष जोशी जी के साथ जिनके साथ मै अक्सर मुंबई जाया करता था। एक यात्रा के दौरान मैंने उनसे पुछा कि क्या सरस्वती और लक्ष्मी में कोई लड़ाई है ? आप दोनों को बराबर का महत्व क्यों नहीं देते। उनका उत्तर था " पंडित जी हर कार्य हर कोई नहीं कर सकता। मैंने अपना जीवन सरस्वती देवी की आराधना में लगा दिया है और बाकी सभी के लिए सम्मान की भावना है। आप अपना चुनिए "

मै पत्रकार तो था नहीं लेकिन मुझे लिखना पड़ता था क्यूंकि उन दिनों मुख्य अखबारों में व्यापार के पृष्ठ थे नहीं और मैंने विज्ञापन बढ़ाने के लिए व्यापार के पृष्ठ अंग्रेजी एवं हिंदी में बनाये थे। इसका आरम्भ में विरोध भी हुआ क्यूंकि तब पन्ने कम होते थे लेकिन रामनाथ जी को लगा कि इस से व्यापार करने वाले पाठक भी जुड़ेंगे तो उन्होंने स्वीकृति दे दी और विरोध की जगह सहयोग ने ले ली।

बाद में विवेक गोयनका जी ने मुझे विशेष अधिकार दिया था बिना किसी रोक के पब्लिक सर्विस एडवरटाइजिंग के लिए जिसे इंडियन एक्सप्रेस के विभाजन के बाद भी मान्य रखा गया। यही नहीं मुझे बाद में एक पूरा पन्ना दे दिया गया पब्लिक सर्विस से जुड़े विषयों के लिए सम्पादकीय अधिकारों के साथ। इंडियन एक्सप्रेस के इन पब्लिक सर्विस अभियानों से हज़ारों लोग जुड़े एवं पुरे विश्व में इन अभियानों के लिए हमें बहुत से स्वर्ण एवं रजत पदक भी मिले। इन अभियानों के कारण ही आज भी मुझ से २०००० से ज्यादा मीडिया कर्मी जिनमे १५००० से ज्यादा पत्रकार भी है जुड़े हुए हैं Global Media Community में।

मुझे लिखना कई सम्मानित पत्रकारों ने सिखाया जिसने मुझे एक नया कौशल प्रदान कर दिया। मीडिया के बाद मैंने एक लम्बे समय तक अलग अलग छेत्रो में कार्य किया और हर छेत्र के सम्मानित लोगो को जोड़ते जोड़ते बन गया कम्युनिटी मीडिया नेटवर्क। यह मेरे इंडियन एक्सप्रेस के लम्बे अनुभव के समय का एक स्वप्न था।

मेरा सोचना है कि सकारात्मकता के साथ नकारात्मकता जोड़कर पूरा आकलन किया जा सकता है। प्रभाष जी की बात ठीक ही थी कि आखिर हर व्यक्ति हर कार्य अकेला नहीं कर सकता। इसलिए जो मै छोड़ रहा हूँ उसमे जोड़ लीजिये अपने तरफ से। हाँ एक बात और कि अब मै भी सरस्वती माँ की पूजा में व्यस्त हूँ और बाकी के लिए पूर्ण सम्मान। इसलिए अब मेरे नेटवर्क में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से विज्ञापन की कोई व्यवस्था ही नहीं है।

अगले सप्ताह से आरम्भ करूँगा लिखना जिन्हे कई वर्षों से या तो जानता हूँ या फिर उनके बारे में जानकारी रखता हूँ।

आपके सुझावों का स्वागत रहेगा

राजीव तिवारी
संस्थापक कम्युनिटी मीडिया नेटवर्क

19/07/2025

📰 Key Headlines: Haryana News from the Past Week

1. Inter-State Yamuna River Clean-up Initiative
The Union Home Ministry has launched a coordinated mission involving Haryana, Delhi, and UP to clean the Yamuna. Haryana aims to curb industrial pollution by March 2026 and build new sewage and effluent treatment plants by March 2028. Up to 2,400 cusecs of Ganga water will be diverted to enhance river flow.

2. Encounters & Crime
In Yamunanagar, police shot and wounded two members of the Venkatt Gang; both are hospitalized and under police questioning. No police personnel were harmed.

In Gurgaon's Sushant Lok area, authorities raided an illegal IVF‑surrogacy clinic operating since April–May 2025. The centre lacked proper licenses and stored dozens of frozen embryos and semen samples, often from economically vulnerable donors. This is the first FIR of its kind in Haryana.

3. Environmental Enforcement
The NGT has taken action against the Faridabad Animal Husbandry Department for illegally cutting down heritage peepal and ficus trees without following permit conditions. Environmental compensation estimates are to be submitted before the next hearing on October 16, 2025.

4. Administrative & Judicial Updates
The Punjab and Haryana High Court directed medical officers to deliver reports in criminal investigations within two days, stressing timely submissions to aid justice delivery. Compliance is expected by August 1.

Haryana has proposed three HCS officers for deputation to Chandigarh administration to fill a vacancy. Final selection is expected within a week.

5. Governance & Appointments
Ashim Kumar Ghosh was appointed as the new Governor of Haryana on July 14, 2025, replacing Bandaru Dattatreya.

6. Bureaucratic Gaffes & Accountability
A Faridabad citizen who requested a death certificate for his father instead received a birth certificate by mistake. The Haryana Right to Service Commission fined the clerk involved.

7. Judicial Oversight on Academic Rights
The Supreme Court relaxed bail conditions for Ashoka University professor Ali Khan Mahmudabad, criticizing the Haryana SIT’s FIRs as overreaching. The court emphasized free speech and academic freedom, even quipping, “You don’t need a dictionary” to interpret his remarks.

Killings and Conversion in the Name of Religion & the Whataboutery to Justify False Narratives !!? It was disappointing ...
18/07/2025

Killings and Conversion in the Name of Religion & the Whataboutery to Justify False Narratives !!?

It was disappointing to watch India Today Democratic Newsroom yesterday as there was just one sane voice rejecting the narrative of Hindu- Muslim issue in narratiing the fact that the foreign invaders who ruled us, the Mughals, did use brutality as a state policy to convert and kill ... FULL STOP.

Any other narrative sounds baseless as the killing & conversions in the name of religion is the main issue. Otherwise the same channel would not have highlighted this fact in Pahalgam Killings. Even now the same channel is repeatedly running Changur Baba's case of religious conversion by using brutal methods. And yet the WHATABOUTERY!?

Everything Gurgaon Media Community (Hindi)

https://www.facebook.com/share/p/16pe4KCvvM/

In this edition of Democratic Newsroom, the focus is on the debate over NCERT's portrayal of Mughal rulers such as Akbar, Babur, and Aurangzeb. In its new Class 8 textbook, the NCERT described Akbar's regime as a blend of "brutality" and "tolerance", Babur a "ruthless conqueror" and Aurangzeb a "mil...

Address

Chhapra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हरियाणा - Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category