Ankur News

Ankur News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ankur News, Digital creator, Chhapra.

Welcome to--- "ANKUR NEWS"------आपके आस-पास के गाँव ,शहर,मुहल्ला में कही भी अवैध व्यापार, गैरकानूनी कार्य, हो रहा हो तो आप हमें खबर करे या वीडियो बना कर जरूर भेजे ।
whatsapp no :- 9931736557(कुमार राधाकृष्ण )
whatsapp no :- 7277627120 (सुशील कुमार यादव)

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रै...
16/06/2025

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे. इस हादसे में भी सभी सातों लोगों की मौत हो गई. पायलट की पहचान राजवीर सिंह चौहान के रूप में हुई है| Kumar Radhakrishna

  plane crash हादसा -12 जून को लंदन गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान AI171 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्र...
12/06/2025

plane crash हादसा -12 जून को लंदन गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान AI171 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी समेत 242 लोग सवार थे, जिसमें 10 क्रू मेंबर, 2 पायलट और 230 यात्री थे |

07/04/2025

12 अप्रैल को यादव छात्रवास ,छपरा का शताब्दी समारोह मनाया जाएगा। जिसमे तमाम यादव समाज के नेता एकजुट होंगे। और यादव समाज को आगे बढ़ाने और विकास करने का वादा करेंगे।

नेता बनते हैं जन की आवाज़,
पर क्या सुनते हैं वो दिल का साज?
वादों की झड़ी, भाषण की भरमार,
शिक्षा पर क्यों हो रही तकरार?

स्कूल ढहे, मास्टर रोएँ,
बच्चे फटे बस्तों में सोएँ।
नेता कहे – "हमने किया सुधार,"
पर ज़मीं पे दिखे न कोई उपकार। Kumar Radhakrishna Kumar Radhakrishna

24/03/2025

नीतीश कुमार के राज में न्याय के लिए आत्मा*त्या की कोशिश....

बिहार विधानसभा में शुक्रवार को राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।  विपक्...
23/03/2025

बिहार विधानसभा में शुक्रवार को राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। विपक्ष ने कहा कि जब 20 मार्च को सेपकटरा विश्वकप खेल के शुभारंभ के दौरान राष्ट्रगान हो रहा था। उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया. साथ ही प्रधान सचिव को भी अपमानित किया. मुख्यमंत्री के इस कृत्य से बिहार ही नहीं देश शर्मसार महसूस कर रहा है. विधानसभा परिसर और सदन में इसे लेकर प्रदर्शन हुआ और विपक्ष ने सरकार विरोधी नारे लगाए. विपक्ष की मांग थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए. भाजपा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो मख्यमंत्री से तत्काल मुख्यमंत्री का पद छोड़ देने की मांग की ।
साथ ही अधिवक्ता सूरज कुमार ने मुजफ्फरपुर एसीजेएम पश्चिमी कोर्ट में राष्ट्रगान के अपमान करने के आरोप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मामला दर्ज कराया गया है। Kumar Radhakrishna Ankur News

21/03/2025

सारण जिला के दिघवारा थाना पर हमला....

Address

Chhapra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share