D.S.Bihar News

D.S.Bihar News बेबाक पत्रकारिता के लिए पेज follow करे यूट्यूब सब्सक्राइब कर👇
https://www.youtube.com/.S.BiharNews

25/12/2025

ताज सीटी सेंटर पटना #बिहार

25/12/2025

ताज सीटी सेंटर पटना के बाहर

गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर में हुई 1.08 करोड़ रुपए के आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं। गर्लफ्रेंड के...
24/12/2025

गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर में हुई 1.08 करोड़ रुपए के आभूषण चोरी मामले में पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं। गर्लफ्रेंड के लिए थावे मंदिर में 1.8 करोड़ की चोरी, मास्टरमाइंड ने प्रेमिका से कहा- बड़ा काम करने जा रहा हूं ।

#थावेमंदिर #थावेदुर्गामंदिर #बिहार_न्यूज़ #बिहार

24/12/2025

#गोपालगंज - पुलिस को बड़ी कामयाबी। थावे मंदिर चोरी कांड का खुलासा। पकड़े गए शातिर चोर। #थावे

कांग्रेस नेता एवं डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांति अमन सेना के सदसय फैसलअनवर ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना...
23/12/2025

कांग्रेस नेता एवं डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांति अमन सेना के सदसय फैसलअनवर ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजरूल हक़ साहब की ( 159 वा जयंती) पर खिराजे अकीदत पेश की और माल्या अर्पण किया उन्होंने कहा।

मौलाना मज़हरुल हक़ जी एक नाम नहीं एकता की पहचान थें !

 #पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह हुए आरोप मुक्त, आचार्य संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज हुई थी प्राथमिकीD.S.Bihar News   छपरा। एम...
23/12/2025

#पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह हुए आरोप मुक्त, आचार्य संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

D.S.Bihar News


छपरा। एमपी-एमएलए न्यायालय सह एसीजेएम प्रथम संजय कुमार की अदालत ने छपरा नगर थाना कांड संख्या 121/14 (विचारण संख्या 5/25) में मशरक थाना क्षेत्र के निवासी एवं पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह तथा जितेंद्र कुमार सिंह को साक्ष्य के अभाव में आरोपमुक्त कर दिया है।

👉मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन पदाधिकारी ने न्यायालय में अपना पक्ष रखा, जबकि बचाव पक्ष से अधिवक्ता पुंडरीक बिहारी सहाय एवं दीपक कुमार सिन्हा ने आरोपों को निराधार बताते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत किया।

👉विदित हो कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रहे प्रभुनाथ सिंह नामांकन करने अपने समर्थकों के साथ छपरा पहुंचे थे। उस दौरान प्रशासन द्वारा नगर पालिका चौक के पास बांस से बैरिकेडिंग कर सड़क को बंद किया गया था, जिसे कथित रूप से तोड़े जाने का आरोप लगाया गया था। इसी मामले में तत्कालीन उपसमाहर्ता शैलेंद्र कुमार द्वारा छपरा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

👉सुनवाई के दौरान प्रभुनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजारीबाग केंद्रीय कारागार से न्यायालय में उपस्थित हुए। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में दोनों अभियुक्तों को आरोपमुक्त कर दिया।

  : सारण के SSP डॉ कुमार आशीष का प्रोमोशन DIG रैंक में हुआ. फिलहाल बने रहेंगे सारण के SSP, नई पोस्टिंग के लिए करना होगा ...
23/12/2025

: सारण के SSP डॉ कुमार आशीष का प्रोमोशन DIG रैंक में हुआ. फिलहाल बने रहेंगे सारण के SSP, नई पोस्टिंग के लिए करना होगा इंतजार.
Saran Police

23/12/2025

थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का का आरोपी यूपी के गाजीपुर निवासी शातिर चोर दीपक राय को किया गिरफ्तार। चोरी में इस्तेमाल कटर, मोबाइल, जैकेट समेत अन्य सामान बरामद। मां थावे भवानी का मुकुट व हार बरामदगी को लेकर छापेमारी जारी। 17–18 दिसंबर की रात हुई चोरी का खुलासा, पुलिस की बड़ी कामयाबी।🚩🚩

23/12/2025

बिहार में पुलिस हो या आम आदमी या शराब माफिया जो भी शराब मध्य निषेध कानून का उल्लंघन करेगा वह बक्से नहीं जाएंगे मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार जीरो टॉलरेंस पर काम करते हैं हम

Address

Chapra Air Port Area

Telephone

+918294280100

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when D.S.Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to D.S.Bihar News:

Share