Ansh Bhaskar News

Ansh Bhaskar News ANSH BHASKAR, is a 24-hour HINDI language news channel operating under SAMARTH Media GROUP, which is partially funded by the MR. BRAJENDRA AWASTHI.

ANSH BHASKAR introduced an HINDI language division in 2021.

17/09/2025
14/09/2025


छतरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 30 हजार के ईनामी बदमाश रविंद्र सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

 #बड़ी_खबर आ रही है पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए 30 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिय...
14/09/2025

#बड़ी_खबर आ रही है पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए 30 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी रविन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है DIG-एसपी की मौजूदगी में थाना ओरछा रोड लाया गया, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम...

नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रमुख बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति भवन में हुआ शपथ ग्रहण ...नेपाल की पहली महिला मुख्य न्याया...
13/09/2025

नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रमुख बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति भवन में हुआ शपथ ग्रहण ...

नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं। उन्हें राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में शपथ दिलाई।

सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं। उन्हें राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में शपथ दिलाई। सुशीला कार्की के शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति रामसहाय यादव, काठमांडू के मेयर बालेन शाह, मुख्य न्यायाधीश प्रकाश सिंह रावत उपस्थित रहे। माना जा रहा है कि सुशीला कार्की के शपथ ग्रहण के बाद नेपाल में अंतरिम कैबिनेट आज रात ही पहली बैठक कर सकती हैं। राष्ट्रपति ने यह नियुक्ति संविधान की धारा 61 का हवाला देते हुए की। धारा 61 (4) के अनुसार राष्ट्रपति का मुख्य कर्तव्य संविधान का पालन और संरक्षण करना तथा राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है।

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति के कार्यालय शीतल निवास में दोपहर दो बजे से शाम साढे सात बजे तक चली उच्च स्तरीय बैठक में संसद को भंग करने और कार्की को शपथ दिलाने पर सहमति बनी। जेन-जी के प्रतिनिधियों ने दो दिन से चल रही वार्ता में स्पष्ट किया था कि संसद भंग किए बिना वे नई सरकार का गठन स्वीकार नहीं करेंगे। शुक्रवार को दिन भर हुए विचार-विमर्श के बाद पौडेल ने शाम को सुशीला कार्की को निर्णायक वार्ता के लिए शीतल निवास बुलाया। इस बैठक में अधिवक्ता ओमप्रकाश अर्याल, रमण कर्ण और जेन-जी समूह की ओर से सुदन गुरुंग उपस्थित थे।

11/09/2025

दुखद घटना - बमीठा थाना घूरा बृज पास एक्सीडेंट मे यह ब्यक्ति बुरी तरह घायल है जिसे छतरपुर रेफर किया गया है। इनके साथ मे एक बच्ची भी है घायल ब्यक्ति कीपैड मोबाइल लिए था साथ ही हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल पुलिस मौके पर मौजूद है लेकिन घायल की पहचान नही हो पा रही है । कहा के है और कौन है कृपया वीडियो के माध्यम से पहचान हो सके इसलिए आप सभी वीडियो को शेयर करे ताकि घायल के परिवार वाले पहुच सके।

🙏🙏 आप सभी से निवेदन हैं की कृपया वीडियो शेयर जरूर करें। 🙏🙏

झांसी-बमीठा फोर लाईन सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों से तेज़ रफ्तार बाइक मवेशियों से टकराई और बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया । सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दुर्घटना के बाद मदद के लिए लोगों ने कई बार कॉल किए, लेकिन NHAI की एम्बुलेंस पूरे डेढ़ घंटे बाद, यानी 8:30 बजे पहुंची। तब तक मौके पर अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल बना रहा।लोगों का कहना है कि अगर सड़क पर से आवारा मवेशियों को समय रहते हटाया जाता और एम्बुलेंस समय पर पहुंचती, तो शायद एक ज़िंदगी बचाई जा सकती थी।

नेपाल हिंसा में फंसे छतरपुर एमपी के चार परिवार ने PM मोदी से लगाई निकालने की गुहार... क्या बोली छतरपुर विधायक ललिता यादव...
10/09/2025

नेपाल हिंसा में फंसे छतरपुर एमपी के चार परिवार ने PM मोदी से लगाई निकालने की गुहार... क्या बोली छतरपुर विधायक ललिता यादव..

10/09/2025

नेपाली हिंसा में काठमांडू में फंसे छतरपुर के व्यापारी डालडे मातेले के छोटे भाई पप्पू मातेले की बात सुनिए ....

10/09/2025

नेपाली हिंसा में काठमांडू में फंसे छतरपुर के लोगों को सुरक्षित लाने के बारे में विधायक ललिता यादव की बात सुनिए ...

नेपाल में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौड...
10/09/2025

नेपाल में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल (Ramchandra Paudel) ने भी इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें अबतक 19 लोगों की मौत हो गई है।

Address

Chhatarpur
Chhatarpur
NEWSROOM

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ansh Bhaskar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ansh Bhaskar News:

Share