The NBN News

The NBN News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The NBN News, Media/News Company, chhatarpur, Chhatarpur.

31/01/2025

लवकुशनगर पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी के आरोपियों से 200 ग्राम कीमत करीब 16 लाख रुपये के सोने के आभूषण किये बरामद

आरोपियों के पास से कुल 2 किलो 400 ग्राम कीमत करीब 2 करोड़ सोने के आभूषण बरामद

लवकुशनगर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा की एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना की संपत्ति की बरामद की एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। शुक्रवार को एसडीओपी नवीन दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना, विक्रय, क्रय में संलिप्त 4 आरोपियों शिवपाल राजपूत पिता रामलाल राजपूत उम्र 50 साल निवासी बहेपुर राठ , सागर सोनी पिता हरीबाबू सोनी उम्र 34 साल निवासी राठ, हिमांशु सोनी उर्फ आकाश सोनी पिता बद्री प्रसाद सोनी उम्र 32 साल निवासी राठ, सुनील सोनी उर्फ सोनू सोनी पिता गयाप्रसाद सोनी उम्र 38 साल निवासी राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण हार जंजीर, चूड़ी, मंगलसूत्र इत्यादि कुल वजन लगभग 2 किलो 200 ग्राम बरामद की गई थी। आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया गया था। आरोपियों के पास से 200 ग्राम सोने के आभूषण जप्त किए गए। आरोपियों के पास से 2 किलोग्राम 400 ग्राम कीमत करीब 2 करोड रुपए के सोने के आभूषण जप्त किए जा चुके हैं।

उक्त चोरी के प्रकरण का मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत एवं उमेश राजपूत फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. पी.आर. डाबर, थाना प्रभारी महाराजपुर निरी. प्रशांत सेन चौकी प्रभारी पठा उनि रामसिया चौधरी, थाना प्रभारी जुझार नगर उप निरीक्षक राजेंद्र जाटव, थाना प्रभारी बंसिया धर्मेंद्र रोहित, थाना प्रभारी गोयरा संजय पांडेय, थाना प्रभारी सरवई अतुल झा, थाना प्रभारी बमनोरा उनि मनोज गोयल, थाना प्रभारी हिनौता राजकुमार यादव, प्रभारी साइबर किशोर पटेल, उनि नेहा सिंह गुर्जर, उनि सुरेंद्र मरकाम, उनि मीना खरे प्रआर. पुरूषोत्तम , अनीष , बुद्ध सिंह , आर. रमाकांत तिवारी, बलराम ,ह्देश नायक, उमेश वर्मा , देव सिंह , सूरज , रविन्द्र राजपूत , राहुल , उदय, विकास , नरेन्द्र, कुलदीप, अमित सिंह , महिला आर. गीता , बनमाली, ब्रजेश , ब्रषभान , दीपेन्द्र कुमार , रवि शुक्ला, रामप्रताप कुशवाहा, रोहित घोषी , अमित राजपूत , राजीव सैनी, संदीप पाठक, अनिल यादव, नरेश सिंह कोतवाली , मंगल एवं सागर संभागीय साइबर से प्रधान आरक्षक विजय, आरक्षक अमित शुक्ला एवं छतरपुर साइबर टीम से आरक्षक धर्मराज, विजय, राजीव की भूमिका रही।

04/01/2025
04/01/2025

raikwar

17/12/2024

भाजपा ने मंडल अध्यक्ष नही बनाया, फुट फूट कर रो पड़े नेता जी

17/12/2024

लवकुशनगर खाद न मिलने से परेशान किसानों ने किया बस स्टैंड में चक्काजाम

17/12/2024

लवकुशनगर में खाद न मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम

14/12/2024

SP अगम जैन के प्रतिवेदन पर 3 दिन में कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने किया 30 गुंडा बदमाशों के तड़ीपार की लिस्ट प्रस्तावित

देखो लिस्ट...

छतरपुर पुलिस द्वारा निरंतर आदतन अपराधियों निगरानी बदमाश गुंडा बदमाशों की निगरानी की जा रही है, समय-समय पर परेड भी करवाई जाती है। छतरपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में 43 चिन्हित आदतन अपराधी, गुंडा बदमाश के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई।
अभियान में विगत 3 दिन में 30 आदतन अपराधियों गुंडा बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई है-

1. बुद्धू उर्फ बुद्ध सिंह यादव निवासी नैनागिर थाना बक्सवाहा
2. राव साहब निवासी गोरा थाना गुलगंज
3. बृजेंद्र सिंह उर्फ हल्के राजा निवासी बमारी थाना बमीठा
4. धीरेंद्र उर्फ गन्नू यादव निवासी पिड़पा थाना गढ़ी मलहरा
5. वीरेंद्र सिंह उर्फ बब्बू सिंह निवासी ग्राम खेरा थाना जुझार नगर
6. सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम खेरा थाना जुझार नगर
7. विक्रम सिंह यादव निवासी ग्राम अमा थाना हरपालपुर
8. गौरव प्रताप सिंह उर्फ वाणी राजा निवासी ग्राम दलीपुर थाना बमनोरा
9. बृजेंद्र यादव निवासी ग्राम झिझन थाना नौगांव
10. विरख उर्फ बृज उर्फ विजय यादव निवासी ग्राम सिंगरावन कला थाना नौगांव
11. दीपक राय उर्फ रज्जू निवासी ग्राम दौरिया थाना नौगांव
12. मक्खन कुशवाहा निवासी ग्राम करारा गंज थाना अलीपुरा
13. कुबेर सिंह निवासी बंसिया
14. जानकी उर्फ बप्फा दुबे निवासी ग्राम व्यास बदौरा थाना बंसिया
15. सोनू शूटर उर्फ सोनू अहिरवार निवासी बीडी कॉलोनी देरी रोड छतरपुर थाना सिविल लाइन
16. अरबाज खान निवासी अनगढ़ पहड़िया छतरपुर थाना सिविल लाइन
17. रूप सिंह यादव निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना ईसानगर
18. मंजू उर्फ अरविंद पटेरिया निवासी वार्ड क्रमांक 2 बड़ा मलहरा
19. मोहन रैकवार निवासी कलवापुरवा ग्राम सरानी थाना कोतवाली
20. हसीब उर्फ हबीब खान उर्फ रंगीला क्रिश्चियन स्कूल के पीछे छतरपुर थाना कोतवाली
21. कुलदीप द्विवेदी निवासी बालाजीपुरम थाना कोतवाली
22. अभिषेक सिंह
23. शिवम उर्फ
24. प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांटी थाना कोतवाली
25. अन्नु उर्फ अनिरुद्ध सिंह घोष निवासी घुसयाना मोहल्ला छतरपुर थाना कोतवाली
26. आबताब उर्फ सालू खान बड़ी बगराजन मंदिर के पास छतरपुर थाना कोतवाली
27. मुकेश उर्फ मुकेश कुशवाहा निवासी पठापुर रोड कोतवाली
28. हरगोविंद तिवारी उर्फ छोटू पंडित टोरिया मोहल्ला छतरपुर थाना कोतवाली
29. सलमान खान निवासी जमीदारी मोहल्ला थाना महाराजपुर
30. उमेश दुबे निवासी एरोरा थाना बिजावर
उक्त आदतन अपराधी गुंडा बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही कर प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी कार्यालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

14/12/2024

छतरपुर जिले में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा, अपराध करने में पुलिस का भी भय नही है अपराधियो में।

13/12/2024

वार्ड में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर वार्ड नबर 01 में ड्यूटी लगाए गए अधिकारी कर्मचारी नदारत रहने पर पार्षद प्रतिनिधि ने जाहिर की नाराजगी

09/12/2024

किसानों को यूरिया न मिलने से परेशान किसानों के साथ अधिवक्ताओ ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

Address

Chhatarpur
Chhatarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The NBN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The NBN News:

Share