31/01/2025
लवकुशनगर पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी के आरोपियों से 200 ग्राम कीमत करीब 16 लाख रुपये के सोने के आभूषण किये बरामद
आरोपियों के पास से कुल 2 किलो 400 ग्राम कीमत करीब 2 करोड़ सोने के आभूषण बरामद
लवकुशनगर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा की एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना की संपत्ति की बरामद की एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। शुक्रवार को एसडीओपी नवीन दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना, विक्रय, क्रय में संलिप्त 4 आरोपियों शिवपाल राजपूत पिता रामलाल राजपूत उम्र 50 साल निवासी बहेपुर राठ , सागर सोनी पिता हरीबाबू सोनी उम्र 34 साल निवासी राठ, हिमांशु सोनी उर्फ आकाश सोनी पिता बद्री प्रसाद सोनी उम्र 32 साल निवासी राठ, सुनील सोनी उर्फ सोनू सोनी पिता गयाप्रसाद सोनी उम्र 38 साल निवासी राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण हार जंजीर, चूड़ी, मंगलसूत्र इत्यादि कुल वजन लगभग 2 किलो 200 ग्राम बरामद की गई थी। आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया गया था। आरोपियों के पास से 200 ग्राम सोने के आभूषण जप्त किए गए। आरोपियों के पास से 2 किलोग्राम 400 ग्राम कीमत करीब 2 करोड रुपए के सोने के आभूषण जप्त किए जा चुके हैं।
उक्त चोरी के प्रकरण का मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत एवं उमेश राजपूत फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. पी.आर. डाबर, थाना प्रभारी महाराजपुर निरी. प्रशांत सेन चौकी प्रभारी पठा उनि रामसिया चौधरी, थाना प्रभारी जुझार नगर उप निरीक्षक राजेंद्र जाटव, थाना प्रभारी बंसिया धर्मेंद्र रोहित, थाना प्रभारी गोयरा संजय पांडेय, थाना प्रभारी सरवई अतुल झा, थाना प्रभारी बमनोरा उनि मनोज गोयल, थाना प्रभारी हिनौता राजकुमार यादव, प्रभारी साइबर किशोर पटेल, उनि नेहा सिंह गुर्जर, उनि सुरेंद्र मरकाम, उनि मीना खरे प्रआर. पुरूषोत्तम , अनीष , बुद्ध सिंह , आर. रमाकांत तिवारी, बलराम ,ह्देश नायक, उमेश वर्मा , देव सिंह , सूरज , रविन्द्र राजपूत , राहुल , उदय, विकास , नरेन्द्र, कुलदीप, अमित सिंह , महिला आर. गीता , बनमाली, ब्रजेश , ब्रषभान , दीपेन्द्र कुमार , रवि शुक्ला, रामप्रताप कुशवाहा, रोहित घोषी , अमित राजपूत , राजीव सैनी, संदीप पाठक, अनिल यादव, नरेश सिंह कोतवाली , मंगल एवं सागर संभागीय साइबर से प्रधान आरक्षक विजय, आरक्षक अमित शुक्ला एवं छतरपुर साइबर टीम से आरक्षक धर्मराज, विजय, राजीव की भूमिका रही।