JVS News

JVS News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from JVS News, Media/News Company, Chhatarpur.

कानपुर: कानपुर से भोपाल तक प्रस्तावित कनेक्टिविटी कॉरिडोर (एक्सप्रेसवे) परियोजना को लेकर तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। हमी...
26/07/2025

कानपुर: कानपुर से भोपाल तक प्रस्तावित कनेक्टिविटी कॉरिडोर (एक्सप्रेसवे) परियोजना को लेकर तेजी से काम आगे बढ़ रहा है। हमीरपुर और महोबा जिलों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और अगले 1-2 महीनों में कानपुर जिले में भी यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

यह एक्सप्रेसवे कानपुर को भोपाल और लखनऊ से सीधी और तेज कनेक्टिविटी देगा। परियोजना को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

परियोजना की प्रमुख विशेषताएं:

कानपुर-बांदा-चित्रकूट होते हुए भोपाल तक बनेगा नया कनेक्टिविटी कॉरिडोर।

कानपुर से लखनऊ रिंग रोड को इस एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

कानपुर में रिंग रोड के ज़रिए भोपाल एक्सप्रेसवे से कनेक्शन मिलेगा।

कुल लंबाई: लगभग 500 किलोमीटर, जिसमें 112 किमी उत्तर प्रदेश में और शेष मध्य प्रदेश में।

📍 मार्ग और ज़िले:

कानपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा और मध्य प्रदेश के कई ज़िलों को जोड़ते हुए यह एक्सप्रेसवे भोपाल तक पहुंचेगा।

भूमि अधिग्रहण और निर्माण की स्थिति:

प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार:

भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत होगा।

भूमि अधिग्रहण में 90% निजी ज़मीन और 10% सरकारी ज़मीन शामिल है।

महिला भूमि मालिकों को विशेष प्रावधान के तहत मुआवजा देने की प्रक्रिया आसान बनाई गई है।

बाबा रामकृष्ण कुसमरिया जी ने 2018 मैं  निर्दलीय दो दो विधानसभा से चुनाव लड़ा,,कांग्रेस मैं सामिल हुऐ और भाजपा को जी भरकर ...
24/07/2025

बाबा रामकृष्ण कुसमरिया जी ने 2018 मैं निर्दलीय दो दो विधानसभा से चुनाव लड़ा,,कांग्रेस मैं सामिल हुऐ और भाजपा को जी भरकर कोसा ,खूब गालियां दी पार्टी के नेताओं को,,और आज भाजपा बाबा जी पर इतनी महरबान हैं ,,अभी तत्काल मैं बाबा जी ने पूज्यनीय आर एस एस प्रमुख डा.मोहन भागवत जी के स्टेटमेंट पर भी गलत टिप्पणी की थी,,ऐसी क्या मजबूरी है जो भाजपा को गालीं दे,संघप्रमुख पर अपरोक्ष रूप से टिप्पणी करें और आप उन्हें पदों से नबाजें,,वाहहहहहहहह रणनीतिक कारों ,या तो आपको गालीं सुनने मैं मजा आता हैं या आप लोग डरपोक लोग हो ,जो गाली देगा उसें सरमाथें लोगें और जो काम करेगा ,आपकी विचार धारा के लिऐ लड़ेगा उसें घर बिठा दोगे....(आपकी जानकारी के लिऐ बता दूं डा.कुसमरिया जी से मेरे व्यक्तिगत संबंध बहुत मधुर रहैं हैं ,मैं उनका सांसद प्रतिनिधि भी रहा हूं,,लेकिन एक कार्यकर्ता और स्यवं सेवक पहले हूं--शेष संबंध अलग )
भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता फर्श से अर्श तक काम करने वाले महाराजपुर निवासी मानक चंद चौरसिया ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है
साभार
chaurasiya












10 दिन तक चलने वाले दशा माता उत्सव की शुरुआत आज से हो चुकी है यह उत्सव ज्यादातर गुजरात की सभी क्षेत्रों में बड़ी श्रद्धा...
23/07/2025

10 दिन तक चलने वाले दशा माता उत्सव की शुरुआत आज से हो चुकी है यह उत्सव ज्यादातर गुजरात की सभी क्षेत्रों में बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाता है इसका धार्मिक महत्व भी बहुत है लोग इसे बडी श्रद्धा के साथ मानते हैं और माता लक्ष्मी की कृपा उनके ऊपर होती है ऐसा यहां माना जाता है


हिंदू त्योहार
दशा माता व्रत, परिवार की समृद्धि और कल्याण की कामना के लिए, दशा माता, जिन्हें देवी लक्ष्मी का एक रूप भी माना जाता है, की पूजा के लिए समर्पित एक पर्व है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती हैं और उन्हें नकारात्मक प्रभावों से बचा सकती हैं।

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता  चिकित्सा सलाह का पालन करने की वजह बताई संविध...
21/07/2025

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा
स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता चिकित्सा सलाह का पालन करने की वजह बताई संविधान के अनुच्छेद 67 ए के अनुसार तत्काल प्रभाव से उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा है

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मुख्यमंत्री Dr Mohan...
21/07/2025

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, भोपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी के साथ सहभागिता की।

मध्य प्रदेश में संगठन कार्यों के संकल्प की सिद्धि तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में केंद्र व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुँचाने में हमारे मोर्चा के कार्यकर्ताओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।

मैं मध्य प्रदेश के सभी युवा कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूँ कि जनसेवा के संकल्प को दृढ़ करें तथा बूथ-बूथ को भाजपामय बनाने के लिए जुटें।

इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द शर्मा जी एवं मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार उपस्थित रहे।

 #भोपाल में विधायकों के लिए  ्लैट निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भूमिप...
21/07/2025

#भोपाल में विधायकों के लिए ्लैट निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भूमिपूजन किया; करीब 67 साल पुराने #विधायक #विश्राम_गृह में विधायकों के लिए अभी कई सुविधाओं का अभाव है, वही अब 159.13 करोड़ रुपए खर्च कर अरेरा हिल्स पर 102 फ्लैट बनेंगे । कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, PWD मंत्री राकेश सिंह, विधानसभा के पीएस एपी सिंह, सचिव अरविंद दुबे मौजूद थे। यह विधायक विश्राम गृह 18 माह में बनकर तैयार होगा, जो अग्नि रोधी, भूकंप रोधी भी होगा।

19/07/2025

बुंदेलखंड का केदारनाथ

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में है यह बिजावर तहसील से 15 किलोमीटर दूर स्थित घने जंगलों व पहाड़ियों के बीच सुंदर झरने के बीच जटाशंकर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर है इस मंदिर में तीन कुंड हैं जिसमें स्नान मात्र से ही कुष्ठ और चर्म रोग दूर हो जाते हैं ।

हमारे देश में बहुत ही रहस्यमई चमत्कारी और दिव्य शिव मंदिर मौजूद है... श्रावण मास में यहां भक्तों का हम बढ़ता है यहां की मान्यता ऐसी है कि इस सुंदर जगह पर बाबा के दर्शन करने की इच्छा सभी को रहती है। बारिश के मौसम में हरे भरे पर्वत और झरने के बीच यह मंदिर अपनी अलग ही छठा बिखेरता है, मंदिर के प्रवेश द्वार पर शिवजी की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है ।

यहाँ सैकड़ो सीढ़ियों को चढ़ने के पश्चात जैसे ही भगवान शिव जी के दर्शन होते है पूरी थकान मानो गायब हो जाती है, यहां पर तीन कुंड हैं जिनका जल कभी भी खत्म नहीं होता है... यह जल औषधीय गुणों से पूर्ण है... गोमुख से निकलता झरना मन को अति सुकून प्रदान करता है ।

मंदिर की स्थापना 14वीं शताब्दी के राजा विवस्तु से जुड़ी है, राजा को भगवान शिव ने स्वप्न में स्वयं दर्शन दिए... राजा ने सैनिकों को भेज कर इस जगह को खोज निकाला और इस स्थान की खोज करने के उपरांत सैनिकों ने यहां पर शिवलिंग को पाया, राजा द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करवा कर विधि विधान से स्थापना की गई ।

1960 से 70 के दशक में बुंदेलखंड खतरनाक डाकुओं के लिए भी जाना जाता था उसी दौरान एक मूरत सिंह नाम के डाकू हुआ करते थे... अपराध जगत में उसका नाम बहुत छाया रहता था ऐसा लोग बताते हैं कि एक बार उनको सफेद दाग की समस्या हुई तो उसने जटाशंकर के पवित्र जल गुंडो में स्नान किया और उसके दाग ठीक हो गए, यहां के जल के सेवन से उसके दाग ठीक होने लगे तब उसका हृदय परिवर्तन हुआ और मंदिर के जीर्णोद्धार में मूरत सिंह ने भी एक मंदिर का वहां निर्माण कार्य करवाया... जहां आज भी भक्तों का ताता लगा रहता है ।

18/07/2025

रानी तलैयामस्तान शाह बाबा के पीछे दो रैकवार परिवार बुरी तरह से पानी में फंस गए थे बड़ी मुश्किल से रात कटी सुबह 4:00 बजे जाग कर वहां पहुंचे और एक 407 गाड़ी किराए से मंगाई जिसका ₹1500 भाड़ा तय हुआ 6 प्रताप नव युवक संघ के स्वयंसेवक बुलाकर उनका सामान गाड़ी में रखवाया और कचरा प्रचंड कारण केंद्र छत्रसाल नगर के पास अमलतास कॉलोनी में उनको शिफ्ट किया अन्य भोजन की व्यवस्थाएं दी की जा रही हैं
छतरपुर में पिछले 24 घंटे में 12.20 इंच बारिश रिकार्ड दर्ज की गई पूरे छतरपुर के सभी तालाब नदियां उफान पर हैं बांधों के गेट खोल दिए गए हैं साथ ही जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है

छतरपुर में पिछले 24 घंटे में 12.20 इंच बारिश रिकार्ड दर्ज की गई पूरे छतरपुर के सभी तालाब नदियां उफान पर हैं बांधों के गे...
18/07/2025

छतरपुर में पिछले 24 घंटे में 12.20 इंच बारिश रिकार्ड दर्ज की गई पूरे छतरपुर के सभी तालाब नदियां उफान पर हैं बांधों के गेट खोल दिए गए हैं साथ ही जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है

मिल गया गुम हुआ बालकछतरपुर एमपी के पेप्टेक सिटी से गायब हुआ बाहरपुरा सरपंच मुकेश शुक्ला का लापता बेटा आज यूपी के मथुरा  ...
17/07/2025

मिल गया गुम हुआ बालक

छतरपुर
एमपी के पेप्टेक सिटी से गायब हुआ बाहरपुरा सरपंच मुकेश शुक्ला का लापता बेटा आज यूपी के मथुरा में सकुशल मिल गया है
घर के सभी लोगों ने राहत की सांस ली

17/07/2025

मध्य प्रदेश के विधायकों के लिए बनेंगे आलीशान फ्लैट शीघ्र मुख्यमंत्री करेंगे भूमि पूजन

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव पर होगा महारास का भव्य आयोजन 12 और 13 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम स्थल- हनुमान टोरिय...
25/10/2024

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव पर होगा महारास का भव्य आयोजन
12 और 13 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम
कार्यक्रम स्थल- हनुमान टोरिया छतरपुर

Address

Chhatarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JVS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share