JharkhandNews.Live

JharkhandNews.Live JharkhandNews.Live is a News Portal. The Portal presents a mix of rolling News bulletins and speciali we collect news around Jharkhand basically
(1)

बोकारो सरना विकास समिति ने बोकारो हवाई अड्डे का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखने की मांग की है। सेक्टर-12 में हु...
11/06/2025

बोकारो सरना विकास समिति ने बोकारो हवाई अड्डे का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखने की मांग की है। सेक्टर-12 में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि शिबू सोरेन ने आदिवासी समाज के लिए लंबा संघर्ष किया है। समिति जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपेगी और केंद्र सरकार से भी इस पर विचार करने की अपील करेगी।

अमरनाथ जा रहे BSF जवानों को खस्ताहाल ट्रेन मिली, सीटों पर गद्दी नहीं, टॉयलेट टूटा, कॉकरोच थे; 5 दिन बाद 4 रेलवे अफसर सस्...
11/06/2025

अमरनाथ जा रहे BSF जवानों को खस्ताहाल ट्रेन मिली, सीटों पर गद्दी नहीं, टॉयलेट टूटा, कॉकरोच थे; 5 दिन बाद 4 रेलवे अफसर सस्पेंड !

सोनम और राज की साथ में पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में दोनों साथ में बैठे और मुस्कुराते दिख रहे हैं. दावा किया जा रह...
11/06/2025

सोनम और राज की साथ में पहली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में दोनों साथ में बैठे और मुस्कुराते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर सोनम ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की थी.

हिम्मत नहीं हौसलों से उड़ान होती है’ ये लाइनें महज जोश भरने भर के लिए लिखी गई पंक्तियां नहीं हैं. कुछ लोगों की जिंदगी अस...
11/06/2025

हिम्मत नहीं हौसलों से उड़ान होती है’ ये लाइनें महज जोश भरने भर के लिए लिखी गई पंक्तियां नहीं हैं. कुछ लोगों की जिंदगी असल में इसकी चलती फिरती गवाह होती है. राजस्थान की पायल यादव (Payal Yadav board topper) इसकी जीती जागती मिसाल हैं. पायल ने दोनों हाथ नहीं होने के बाद भी दसवीं बोर्ड में टॉप किया है. पायल ने पैर से लिखकर दसवीं बोर्ड में 600 में से 600 अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है.

पायल खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर विधानसभा के पास स्थित मुंडनकला गांव की रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायल जब 5 साल की थीं तभी करंट की चपेट में आने से उनके दोनों हाथ चले गए थे. पायल के घर वालों ने न्यूज पोर्टल ईटीवी को बताया कि वह (पायल) एक रोज अपने भाई के साथ घर में खेल रही थी. खेलते-खेलते उसकी बॉल पास खेत में चली गई.

खेत में 11,000 वोल्ट की बिजली की लाइन टूटकर नीचे गिरी हुई थी. पायल बॉल उठाने गई तो उसने गलती से बिजली के तार को पकड़ लिया और करंट की चपेट में आ गई. पायल बुरी तरह से झुलस गई. पायल को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पायल हालत काफी गंभीर थी. पायल को बचाने के लिए डॉक्टर्स ने ऑपरेशन किया और मजबूरन पायल के दोनों हाथ काटने पड़े.

बहरहाल, इस खबर के बाद पायल के परिवार समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पायल भविष्य में IAS बनना चाहती है. पायल की मां मनीषा देवी ने ईटीवी से बताया कि हम तो सोचते थे कि उनकी बेटी अब कुछ कर भी पाएगी या नहीं. पायल हमसे कहती थी कि मम्मी चिंता मत करो. अच्छे नंबर आएंगे, और उसने अच्छे नंबर लाकर दिखा दिया.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रचारित उपलब्धियों पर करारा हमला बोला है।प...
11/06/2025

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रचारित उपलब्धियों पर करारा हमला बोला है।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि 2014 के चुनावी जुमलों को जनता नहीं भूली और सरकार ने इनसे मुकरने में देर नहीं की।
उन्होंने दावा किया कि 11 साल में मोदी सरकार 111 मोर्चों पर विफल रही, जिनमें से 22 फैसले सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किए, जिसमें चुनावी बांड शामिल है।

सुप्रियो ने कहा कि 2024 में जनता ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया, और बैसाखी पर चल रही सरकार जल्द ही आंतरिक कलह से गिर सकती है। उन्होंने 2026-27 तक मध्यावधि चुनाव की संभावना जताई।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने एमएसएमई को बर्बाद किया। बेरोजगारी दर 5% से बढ़कर 9.06% हो गई और दो करोड़ नौकरियां देने का वादा खोखला साबित हुआ। जीडीपी 16% से घटकर 7% पर आ गई।

अडाणी की संपत्ति 217% बढ़ी, जबकि सोना 28,000 से 98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गरीबों को राशन पाने वालों की संख्या 24 करोड़ से बढ़कर 80 करोड़ हुई।
धारा 370 हटने के बाद भी कश्मीरी पंडित वापस नहीं लौटे। किसानों को एमएसपी नहीं मिला। 700 किसान शहीद हुए, और 75,000 से अधिक ने आत्महत्या की।

सुप्रियो ने नीट, जीएसटी और फर्जी कोरोना वैक्सीन जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विरोधियों को जेल भेजा गया और सरकारें गिराई गईं। जनता अब बदलाव चाहती है।

झारखंड में आज से सार्वजनिक स्थान यानी पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीते पकड़े जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा. क्योंकि सि...
11/06/2025

झारखंड में आज से सार्वजनिक स्थान यानी पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीते पकड़े जाने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगेगा. क्योंकि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण विनियमन) (झारखंड संशोधन) विधेयक, 2021 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह जानकारी राजभवन सचिवालय ने दी है.

इस संशोधन विधेयक को करीब चार साल पहले हेमंत सरकार ने विधानसभा से पारित कराया था. इस संशोधन विधेयक के स्वीकृत होने से पहले तक राज्य में पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने पर 200 रुपए जुर्माना का प्रावधान था जो अब पांच गुणा बढ़कर 1000 रुपए हो गया है. जब यह संशोधन विधेयक सदन में आया था, तब तत्कालीन आजसू विधायक लंबोदर महतो ने संशोधन प्रस्ताव के जरिए पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने पर जुर्माने की राशि 1000 रुपए की जगह 10 हजार रुपए करने की मांग की थी.

संशोधन विधेयक पर तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर भी जुर्माना लगेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि 21 वर्ष से कम आयु के उपभोक्ताओं को तंबाकू बेचना दंडनीय अपराध होगा.

बता दें कि जिस दिन झारखंड विधानसभा से यह बिल पास हुआ था उससे एक माह पूर्व झारखंड कैबिनेट ने राज्य में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. सरकार ने स्पष्ट किया था कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को जेल या 1 लाख रुपए तक का जुर्माना देना होगा.

11/06/2025

1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी, 15 जुलाई से OTP आधारित बुकिंग

11/06/2025

Jharkhand News: लंगूर ने दी JMM नेता की अंतिम विदाई, दाह संस्कार में पहुंचा, कफन हटाकर चेहरा चूमा; इलाज के दौरान हुई थी मौत !

रांची के मेन रोड में होटल केन के बगल में एक घर में आज सुबह भीषण आग लग गयी. इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान यह आग ल...
11/06/2025

रांची के मेन रोड में होटल केन के बगल में एक घर में आज सुबह भीषण आग लग गयी. इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने के दौरान यह आग लगी है. भयावह आग की लपटें पूरे घर में फैल गयी थी. पूरा-पूरा घर धू-धू कर जल रहा था. गमिनत रही कि इस घटना में किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

जमशेदपुर में 7 जून को ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान वहां प्रदीप तियू अपनी पत्नी को लेकर जा रहे थे. प्रदी...
11/06/2025

जमशेदपुर में 7 जून को ट्रैफिक पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान वहां प्रदीप तियू अपनी पत्नी को लेकर जा रहे थे. प्रदीप ने तो हेलमेट पहना था, लेकिन उनकी पत्नी ने हेलमेट नहीं पहना था. कुंदन कुमार सिंह नामक ट्रैफिक सिपाही ने उन्हें रोक लिया. प्रदीप और पुलिसकर्मी के बीच बहस हुई और पुलिसकर्मी ने बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की. ट्रैफिक सिपाही चाबी निकालने में नाकाम रहा, तो उसने जबरन प्रदीप का हेलमेट उतार दिया.

इस मामले में जमशेदपुर SSP पीयूष पांडे ने कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. लेकिन जिस तरह ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की, क्या ट्रैफिक पुलिस के पास ऐसा करने का अधिकार है? अब मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की ही बात कर लेते हैं कि इसमें ऐसा कोई नियम है या नहीं.

लॉ चक्र की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत ट्रैफिक पुलिस के पास बाइक या गाड़ी से चाबी निकालने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के वकील अर्विंद मणियम के ने बातचीत में बताया,

"सामान्य मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गाड़ी से चाबी निकालने की इजाजत नहीं है. हालांकि, अगर गाड़ी चलाने वाला भागने की कोशिश करता है या ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मामला संदिग्ध लगता है, तो गाड़ी की चाबी निकाल सकता है. मुख्य रूप से यह मामला घटना और हालात पर निर्भर करता है."

अर्विंद मणियम के ने आगे बताया,

“अगर सामान्य मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी जबरदस्ती गाड़ी की चाबी निकालता है, तो पुलिस को कॉल (100/112 नंबर पर कॉल) की जा सकती है. इसके अलावा सीनियर अधिकारियों या विजिलेंस में भी शिकायत कर सकते हैं.”

हालांकि, ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करना जरूरी है. अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको रोकता है, तो रुक जाना चाहिए. वो आपसे ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजात मांग सकता है. इसलिए इन कागजात को गाड़ी चलाते समय हमेशा साथ रखें या DigiLocker ऐप या NextGen mParivahan ऐप में सेव करके रखें.

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
गाड़ी का पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट
ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी
अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपकी गाड़ी सीज भी हो सकती है. कुछ मामलों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सीज किया जा सकता है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस आपको सीज करने की रसीद भी देती है.

वाहन चेकिंग के दौरान अगर आपका चालान कट गया तो जरूरी नहीं है कि आपको मौके पर ही भरना पड़ेगा. इसे आप ऑनलाइन या बाद में भी जमा कर सकते हैं. तय समय के अंदर चालान की रकम जमा नहीं की तो चालान कोर्ट में जा सकता है. फिर कोर्ट में जाकर चालान का निपटारा करना होगा.

11/06/2025

ट्रम्प ने नेतन्याहू से गाजा जंग खत्म करने को कहा, ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले को मंजूरी नहीं, बातचीत जारी रखना चाहते हैं ट्रम्प !

‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी फि...
11/06/2025

‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी ट्रिलॉजी की तीसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका नाम पहले ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ था. हालांकि अब निर्माता ने इसका नाम बदल दिया है और इसका नाम ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ कर दिया है. फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि लोगों की मांग पर इस फिल्म का नाम बदला दिया गया है.

इस फिल्म की कहानी 1940 के दशक के बंगाल पर बनाई गई है, जब देश का बंटवारा नहीं हुआ था, लेकिन बंगाल में भयंकर दंगे हो रहे थे. यह फिल्म डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखाली दंगों को दिखाती है. विवेक अग्निहोत्री का मानना है कि उस समय बंगाल में जो भी कुछ हुआ, वह हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश थी. वह इस फिल्म के जरिए इतिहास के उस हिस्से को दिखाना चाहते हैं, जिसे अक्सर नजरअंदाज किया गया है.

Address

Chitarpur
Chitarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JharkhandNews.Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JharkhandNews.Live:

Share

JharkhandNews.live

Latest News and Live News of jharkhand , Bihar ,Politics, Current affairs. Breaking news on Business, Sports, Bollywood, technology, science & health. Check out today's most recent & up-to-date news coverage, videos & photos at JharkhandNews.live