सत्य भारत

सत्य भारत खबर जन जन की / खबर जन मन की

31/07/2025

सीएम योगी आगमन : नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्र की अनोखी मांग ?

एक पिता की अपील कामाक्षी (कम्मू ) तुझे गए हुए छह दिन हो गए हैं बेटा अगर तुझे इस पोस्ट के बारे में कहीं से पता चलता है तो...
22/07/2025

एक पिता की अपील
कामाक्षी (कम्मू ) तुझे गए हुए छह दिन हो गए हैं बेटा अगर तुझे इस पोस्ट के बारे में कहीं से पता चलता है तो गौर करना

तू गुस्से में कहीं चली गई है कोई बात नही गुस्सा तो आता रहता है |
तू मेरी शेर बेटी है. मुझे तुझ पर बहुत भरोसा है तू बेटा मेरी शान है
कम्मू तेरी माँ दरवाजे पर हर समय तेरी राह देख रही हैं
तेरा छोटा भाई कार्तिक भी कह रहा है कि पापा, दीदी को ले के आओ ।
वो भी तेरे बिना बहुत परेशान है तू जहां भी है मुझे एक बार कॉल कर दे प्लीज
कम्मू अगर तुझे यह लगता है कि मैं घर जाऊंगी मम्मी पापा मुझे बोलेंगे
ऐसा कुछ नहीं है तु हमारी जान है बेटा हम तुझे कुछ नही कहेंगे।
बेटा तू कहीं से किसी से भी फोन मांग कर मुझे कॉल कर मैं और तेरी माँ अभी तुझे लेने आते हैं

एक असहाय पिता कि आप सब लोगों से हाथ जोड़ कर गुजारिश है की मेरी बालिका को ढूँढने में मेरी मदद कीजिये।

Cont.no.: 9411555058/9639642595/8630943407

एक पिता की अपील , बेटी वापिस आ जाओ l

02/07/2025

पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने किसे कहा सामंतवादी ताकत ?

30/06/2025

भामाशाह कौन हैं ? सम्मानित व्यापारियों के मन की बात सुनिए

27/06/2025

डर्टी पालिटिक्स vs ब्यूटी पालिटिक्स में आज सुनिए जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव को जो भाजपा के कद्दावर नेता हैं और अनुसूचित जाति के बड़े गंभीर नेता के रूप मे पहचान स्थापित की है तो 27 के रण मे डर्टी पालिटिक्स बनाम ब्यूटी पालिटिक्स मे कौन जीतेगा ?

21/06/2025

चंद्रशेखर रावण से बदला लेंगे पहलवान चंद्रभूषण शरण सिंह

03/06/2025

42 वर्ष का ब्रांड द्विवेदी चश्मा भंडार

30/05/2025

माँ मंदाकिनी पर ऐसा साक्षात्कार नही सुना होगा ; एक बार सुनकर देखिए फिर टिप्पणी कर सुझाव दीजिए

16/05/2025

Operation sindoor : सिंदूर की ललकार आतंक का संहार

चित्रकूट की तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह चित्रकूट मे संगठन को लेकर भी करेंगे बड़ा मंथन

Dharampal Singh Divya Tripathi BJP Yogi Adityanath CM Madhya Pradesh Narendra Modi Abhilasha Gupta Nandi Amit Shah

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के एक विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कर्नल सोफिय...
14/05/2025

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के एक विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.

जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि विजय शाह पर तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए. अदालत ने इस मामले में राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं और कहा कि किसी भी स्थिति में FIR दर्ज होनी चाहिए.

कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर कहा था कि 'हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई.

Copied

आंख बंद थीं हमारे शेर सैनिक पी के साहू की, लेकिन मन की आंखों से वह उस समय  पाकिस्तान की तबाही का मंजर देख रहे होंगे। वह ...
14/05/2025

आंख बंद थीं हमारे शेर सैनिक पी के साहू की, लेकिन मन की आंखों से वह उस समय पाकिस्तान की तबाही का मंजर देख रहे होंगे। वह देख रहे होंगे कि भारत का प्रधानमंत्री उन्हें लेने जरूर आएगा, वह देख रहे होंगे कि उनके पीछे 130 करोड़ हिन्दुस्तानी खड़े हैं। वह निश्चिंत थे, उन पर एक खरोंच भी आती तो पाकिस्तान नक्शे से मिट जाता।

पी के साहू जी सकुशल भारत आ गए हैं।

आज भारत उस स्थिति में है कि केवल हमारी मिसाइलें और ड्रोन ही नहीं पाकिस्तान घुसते हैं, मारते हैं और वापस आ जाते हैं बल्कि हमारे सैनिक पाकिस्तान में घुसते हैं, मारते हैं और सकुशल वापस आ जाते हैं। वीर अभिनंदन और जाबांज पी के साहू इसका जगमगाता उदाहरण हैं अन्यथा हमने अपने भारतीय सैनिकों के वे भी शव देखे जब उनकी आँखें, हाथ पांव के बिना हमें मिले। या एक बार पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद वे कभी हिंदुस्तान आ ही नहीं पाए।

इसी के दौरान एक और दिल को सुकून देने वाली खबर है, पहलगाम के तीन आतंकी जो घटना में शामिल थे उसमें से एक शाहिद अहमद कूटे को भारतीय सेना ने शोपियां में मार गिराया है।

भारत माता की जय!

Address

Karwi Chitrakoot
Chitrakoot
210205

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्य भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सत्य भारत:

Share