CTV LIVE

CTV LIVE स्थानीय मुद्दों एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला डिजिटल चैनल ।

29/06/2025

BY -NAGAR MANDAL CHOURAI

बेसहारा बच्ची के साथ जन्मदिन का जश्न, नर सेवा ही नारायण सेवा का दिया संदेश नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय ने अपने जन्म दिवस पर...
23/06/2025

बेसहारा बच्ची के साथ जन्मदिन का जश्न, नर सेवा ही नारायण सेवा का दिया संदेश

नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय ने अपने जन्म दिवस पर जन्मोत्सव महोत्सव के रूप में मनाकर की पहल

#नगरमंडल

चौरई भाजपा नगर मण्डल द्वारा आयोजित योग दिवस पर कार्यक्रम  #अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस
22/06/2025

चौरई भाजपा नगर मण्डल द्वारा आयोजित योग दिवस पर कार्यक्रम

#अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस

तनाव से समाधान की ओर ले जाता है योग प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्कूली छात्राओं ने किया सामूहिक योग 11 वे अंतरराष्ट्रीय ...
22/06/2025

तनाव से समाधान की ओर ले जाता है योग

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्कूली छात्राओं ने किया सामूहिक योग

11 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कन्या शाला परिसर में आयोजित हुआ सामूहिक कार्यक्रम

#अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस #भारतसरकार

11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीरांगना रानी अवंती बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योग का कार्यक्...
21/06/2025

11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीरांगना रानी अवंती बाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अनुभाग के मुखिया प्रभात मिश्रा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकुमार बघेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सेन मुख्य नगर पालिका अधिकारी अभय राज सिंह विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार अवस्थी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व विद्यालय के स्टाफ और स्कूली छात्राओं ने उपस्थित होकर योग की क्रियाएं की है एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया ।

#अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस #भारतसरकार

चौरई नगर के अन्नपूर्णा लॉन में भाजपा नगर मंडल के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ज...
21/06/2025

चौरई नगर के अन्नपूर्णा लॉन में भाजपा नगर मंडल के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गायत्री परिवार के हिम्मत सिंह बघेल द्वारा योग की क्रियाएं संपन्न कराई गई एवं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग कितना आवश्यक है के बारे में जानकारी दी गई एवं लोगों से नियमित योग कर शरीर को स्वस्थ रखने अपील की गई । आयोजित कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय सहित समस्त पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा की वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे ।

#अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस #भारतसरकार #भारतीयजनतापार्टी #भाजपा #नगरमंडल

भाजपा चौरई नगर मंडल कार्यकारिणी घोषितछिंदवाड़ा - भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, सांसद ...
19/06/2025

भाजपा चौरई नगर मंडल कार्यकारिणी घोषित

छिंदवाड़ा - भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, सांसद बंटी विवेक साहू, संभागीय प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार, जिला प्रभारी संतोष पारिक, विधानसभा प्रभारी, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेतृत्व की सहमति से भाजपा चौरई नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय द्वारा भाजपा चौरई नगर मंडल समिति घोषित की गई । भाजपा चौरई नगर मंडल की घोषित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष चन्द्रभान सोनी, सुशील वर्मा, दिलीप चौहान, केशव तिवारी, अवनीत सोनी, श्रीमति प्रीति माखन वर्मा, महामंत्री राजेन्द्र संद्राम, अनमोल चौधरी, मंत्री दीपक वर्मा, श्रीमति ऋतु चौरसिया, श्रीमति अलका कुशराम, श्रीमति मुसुम वर्मा, श्रीमति ममता सोनी, आनंद चौरसिया, कोषाध्यक्ष अनुराग जैन, कार्यालय मंत्री सुमित सराठे, मीडिया प्रभारी विनोद पाल, आईटी प्रभारी ओम नरेश शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी दानसिंग चन्द्रवंशी, मन की बात प्रमुख शिवराम वर्मा, व्हाट्सप ग्रुप प्रमुख अनिल वर्मा, लाभार्थी प्रमुख संजय तिवारी, बी एल ए प्रमुख कल्याणसिंह राजा राय, कार्यकारिणी सदस्य सिरपत नायक, संजय सुकांत, सुरेन्द्र सोनी, भुजेन्द्र शर्मा, मुकेश वर्मा, अमित सोनी, नवीन मिश्रा, रोशनसिंह बैस, सुमरन साहू, महेन्द्र वर्मा, टीकाराम वर्मा, अनिल शर्मा, शारदा प्रसाद तिवारी, सादिक अली मीर, यश रघुवंशी, कुलदीप दाहिया, दिनेश मिश्रा, हेमंतगिरी गोस्वामी, गोविन्द दंताले, अनिल रघुवंशी, आनंद भारद्वाज, कमलेश जैन, श्रीमति बबीता चौरे, श्रीमति नीलू निर्मलकर, श्रीमति दुलारी दीपा राय, श्रीमती सोनम राय, श्रीमति पार्वती यादव, श्रीमति जगवती वर्मा, श्रीमति संगीता राजपूत, श्रीमति नेहा कसार, श्रीमति आरती वर्मा, श्रीमति शिवानी वर्मा, श्रीमति सुक्को डेहरिया, श्रीमती कीर्ति ठाकुर, श्रीमति ज्योति यादव, श्रीमति मीरा नरेश वर्मा, श्रीमति रामरेखा बाई नियुक्त किए गए ।

02/06/2025
29/05/2025

पवित्र हज की यात्रा पर रवाना हुए चौरई से जनाब कलाम मंसूरी एवं नजमीन मंसूरी

सपत्नी हज की यात्रा पर रवाना हुए हाजी, नगर के नागरिकों ने किया स्वागतपवित्र हज की यात्रा पर रवाना हुए चौरई से जनाब कलाम ...
29/05/2025

सपत्नी हज की यात्रा पर रवाना हुए हाजी, नगर के नागरिकों ने किया स्वागत

पवित्र हज की यात्रा पर रवाना हुए चौरई से जनाब कलाम मंसूरी एवं नजमीन मंसूरी

जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों ने किया भव्य स्वागत, भेंट मिलाप कर मांगी अमन की दुआ

चौरई : नगर से आज सुबह 9:00 बजे हज की यात्रा पर हाजी जनाब कलाम मंसूरी साहब और नाजमीन मंसूरी रवाना हुए । यात्रा में निकलने के पूर्व सपत्नी जा रहे हाजी को परिवार जनों के साथ रिश्तेदार एवं मुस्लिम समुदाय के साथ बड़ी संख्या में नगर की नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके निवास पर पहुंच कर भेंट मिलाप का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया । इसी के पश्चात निवास से लेकर बस स्टैंड तक पदयात्रा के साथ रवाना किया गया जहां जगह-जगह पर नागरिकों ने रोक कर भेट मिलाप करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया है एवं पवित्र हज स्थान पर अर्जी लगाने एवं क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि के लिए अमन दुआ करने की बात कही । इस दौरान हाजी जनाब कलाम मंसूरी के परिवार समेत तमाम रिश्तेदार व बड़ी संख्या में नगर के मुस्लिम समुदाय नागरिक व मित्रगण उपस्थित रहे।

चौरई से हज की यात्रा में निकलने के दौरान घर से लेकर बस स्टैंड तक पदयात्रा में चौरई विधानसभा के विधायक सुजीत सिंह चौधरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल बंटी साहू छवीलसिंह ठाकुर ईश्वर सिंह चौधरी रमजान मंसूरी सलाम मंसूरी शाहिद मंसूरी मतीनअली मीर सरफराज हाफिज साहब जाहिद हाफिज साहब हाफिज शबान राजा मोहम्मद मंसूरी वहीद मंसूरी मोहम्मद महबूब वहीद मंसूरी पीर अली युसूफ मंसूरी मकसूद खान सादिक अली मीर आबिद मंसूरी मोहम्मद अंसारी रफीक मंसूरी अख्तर अंसारी सलीम खान शमशेर खान इमरान मंसूरी सादिक मंसूरी इनायत मंसूरी नियामत अंसारी प्रीतम ठाकुर सुजीत सक्सेना बंटी दुबे संजय शर्मा पिंटू जैन हेमंत पवार सहित तमाम नागरिक शामिल रहे ।

कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी की शिष्या सुश्री ल...
28/05/2025

कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य जी की शिष्या सुश्री लक्ष्मीमणी शास्त्री जी द्वारा कथा का किया जा रहा वाचन

चौरई: नगर के ब्रह्म समाज मंगल भवन में संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान एक सप्ताह का शुभारंभ हुआ है कथा का शुभारंभ माता मंदिर से लेकर ब्रह्म समाज मंगल भवन तक भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया है । कथा का आयोजन सार्वजनिक रूप में समस्त हिंदू सनातन धर्मियों के द्वारा किया जा रहा है । जिसके संबंध में केशव तिवारी ने मीडिया को चर्चा में बताया है कि नगर में आयोजित कथा का वाचन ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य द्वीपिठेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की कृपा पात्र शिष्य सुश्री लक्ष्मीमणी शास्त्री अध्यक्ष हिंगलाज सेना प्रभारी अखिल भारतीय उभय भारती महिला आश्रम के मुखारविंद से हो रहा है । यह कथा 27 मई से प्रारंभ हुई है जो कि प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से ब्रह्म समाज मंगल भवन में कथा का वाचन किया जाता है । कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया जिसमें नगर की बड़ी संख्या में महिलाओं ने पीले रंग की वेशभूषा में उपस्थित होकर कलश यात्रा को भव्य एवं आकर्षक बनाया साथ ही हिंदू सनातन धर्मियों की बड़ी संख्या में नागरिकों ने सम्मिलित होकर आयोजन को लेकर जोश भरा है इस कथा में नगर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंचकर कथा का श्रवण कर रहे है ।

Address

Office No. 06, Above Rajasthan Hotel, Bus Stand Chourai
Chourai
480115

Telephone

+919300156219

Website

http://www.bcitcomputer.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CTV LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CTV LIVE:

Share