Deshi News

Deshi News ख़बर वही जो दिखाए सही
एक जुनुन सच दिखाने की
सत्यता पर आधारित ख़बर
निष्पक्ष व्यवहार स्वतंत्र विचार

06/11/2023

Kurhela से लाइव

बहादुरगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर आज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-08 बेनी छठ घाट सहित नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घ...
27/10/2023

बहादुरगंज. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर आज नगर पंचायत के वार्ड संख्या-08 बेनी छठ घाट सहित नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी ने निरक्षण किया। मौके पर वार्ड संख्या-8 के पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आज़म, संजय भारती, शितूल सिन्हा, कन्य अभियंता शादान फ़ैज़ी एवं नगरकर्मी मौजूद थे।।

26/10/2023

_किशनगंज डीएम श्री तुषार सिंगला आज टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में करेंगे जनसंवाद कार्यक्रम, तमाम पदाधिकारी कार्यक्रम में होंगे मौजूद।_

25/10/2023

पटना- कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थी पहुंचे BPSC कार्यालय,
फर्जी तरीके से STET का प्रमाण पत्र वाले लोगों को किया गया सफल घोषित,
हाथ में पंपलेट लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी,
फर्जी तरीके से पास अभ्यर्थियों को तत्काल रिजल्ट से निकलने की कर रहे मांग।

23/10/2023

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया,
वर्ल्ड कप 2023 में हुआ तीसरा बड़ा उलटफेर

22/10/2023

रोमांचक मुकाबले में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया,20 साल के बाद भारत ने विश्व कप में न्युजीलैंड को हराया,कोहली ने बनाये 95 रन,शमी ने झटका 5 विकेट,टीम इंडिया पॉइंट टेबल में 5 जीत के साथ टॉप पर पहुंचा।

#भारत

22/10/2023

टेढ़ागाछ प्रखण्ड से लाइव

कप्तान के तौर पर इन तीनों में से आपका पसंदीदा कौन? एम. एस. धोनीविराट कोहलीरोहित शर्मा
21/10/2023

कप्तान के तौर पर इन तीनों में से आपका पसंदीदा कौन?

एम. एस. धोनी
विराट कोहली
रोहित शर्मा

20/10/2023

बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी,
छठे चरण में बहाल शिक्षकों को बड़ी राहत,
नियमित सैलरी देने का रास्ता हुआ साफ,
प्रमाण पत्र जांच को लेकर बंद थी सैलरी

19/10/2023

प्रखण्ड के भौरादाह पंचायत में जनसम्वाद कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ( किशनगंज ) स्पर्श गुप्ता

#भारत

19/10/2023

बहादुरगंज (किशनगंज):दुर्गा पूजा को लेकर नगर क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न पूजा पंडालों का कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर्रहमान, पार्षद बन्टी सिन्हा सहित अन्य ने लिया जायजा। पूजा पंडालों के भ्रमण के दौरान पूजा समिति के सदस्यों से नगर ईओ श्री रहमान ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे को लगवाए साथ ही पूजा समिति से जुड़े सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करें। जिला प्रशासन पर्व-त्योहार को लेकर अर्लट मूड पर हैं, पूजा पंडालों में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी।

19/10/2023

जनता Express br news के 2 साल बेमिसाल प्रोग्राम में बहादुरगंज विधायक श्रीं अनजार नईमी अपनी बातों को रखते हुए

16/10/2023

Bahadurganj,बिजली विभाग के सभी कर्मियों ने अपने वेतन बढ़ोतरी एवं सुरक्षा को लेकर Bahadurganj विधायक श्री अन्जार नईमी को ज्ञापन सौंपा

15/10/2023

श्री तुषार सिंगला,जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निदेशानुसार सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को जिलान्तर्गत सभी पंचायतों में दिनांक-16.10.2023 (सोमवार) को पेंशन दिवस का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश जारी किया गया है।

13/10/2023

पटना- शहर के गोपालपुर से सीमेंट व्यवसाई का अपहरण,
पुलिस ने जीबी सेतु के पास घेराबंदी कर व्यवसाई को छुड़ाया,
पुलिस ने 5 अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार,
एक स्कॉर्पियो, कई मोबाइल बरामद

12/10/2023

Bahadurganj झिलझिली पंचायत में मुखिया एवं प्रशासन के समक्ष जनसमस्याओं को रखते हुए Asif Iqubal

12/10/2023

किशनगंज:रघुनाथपुर ट्रेन हादसे में किशनगंज जिला के एक व्यक्ति के प्रभावित होने की सूचना पर जिला प्रशासन किशनगंज हरसंभव प्रयास के लिए तत्पर है। डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर मृतक यात्री के परिजन से जिला प्रशासन की टीम संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी - सह - प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन मो जफर आलम,अनुमंडलाधिकारी लतीफुर रहमान को पीड़ित के परिजन से मिलकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मृतक यात्री के निवास स्थल कोचाधामन के लिए गठित टीम पहुंच गई है उनके परिजन को ढाढस बंधाते हुए जरूरी मदद की जा रही है।

11/10/2023

_टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया,भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत, रोहित शर्मा ने खेला शतकीय पारी।_

11/10/2023

टेढ़ागाछ के पूर्व थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला की बढ़ी मुश्किल।
किशनगंज पुलिस ने न्यायालय से ली इश्तहार।
पुलिस अब फरार पूर्व थानाध्यक्ष निराला,
चालक मोईन व मुखिया प्रतिनिधि मनोज के घर डुगडुगी बजाकर चिपकायेगी इश्तहार।
बताते चले कुछ दिन पूर्व पटना हाई कोर्ट ने तीनों का अग्रिम जमानत याचिका की थी खारिज।

10/10/2023

Bahadurganj प्रखण्ड के झीलझिल्ली में प्रखण्ड स्तरीय जनसम्वाद कार्यक्रम में अपनी परेशानी ब्यान करते हुए

13/07/2023

नेपाल से आया हुवा पानी

16/06/2023

Hi

29/04/2023

मैं अपने मां का बेटा हूं घर मौसी के आया हूं

13/04/2023

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की गीत कैसे बनेगी 24 में सरकार

09/04/2023

तुम कितनी दूर हो पिया, मैं कितनी मजबूर हूं पिया

07/04/2023

हिंदुस्तान की मशहूर शायरा अंशु प्रिया की खूबसूरत अंदाज

&Sahitya

03/04/2023

शायर ए किशनगंज इसराइल असरफी का खूबसूरत अंदाज

31/03/2023

इसराइल असरफी ने शेर के जरिए मां के लिए क्या कह दिया

26/03/2023

बिहार दिवस के मौके पर कवायत्री मिली कुमारी का खूबसूरत अंदाज

india_Mushayera

26/03/2023

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम बहादुरगंज के भाटाबारी पंचायत में स्वागत गीत गाते हुए बच्चें

19/03/2023

AIMIM सदर असद उद्दीन अवैसी के सामने पढ़ा खूबसूरत गीत

11/03/2023

हिन्दुस्तान की मशूर शायरा हिना अंजुम साहेबा

10/03/2023

मौलाना तबक रजा नूरी के बारात जाने से पहले का मंजर

08/03/2023

बहादुरगंज में शायरा चांदनी सबनम का धमाल

04/03/2023
04/03/2023

एजाज ए कुरान कॉन्फ्रेंस नटवापारा बहादुरगंज

03/03/2023

शायर इस्लाम जनाब साबिर परवाना साहब

03/03/2023

बहादुरगंज, शायरा रौशन हबीबी साहेबा बेबाकी से अपनी कलाम को पढ़ते हुए

02/03/2023

बहादुरगंज, मुशायरा, हिंदुस्तान की मसहूर शायर विभा शुक्ला का बेहतरीन अंदाज

28/02/2023

बहादुरगंज मुशायरा में रोशनी हबीबी साहेबा का खूबसूरत अंदाज

Address

NH 327E Aazad Chowk
Chowk

Telephone

+918603438300

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deshi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deshi News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chowk

Show All