Jatin Wardhan

  • Home
  • Jatin Wardhan

Jatin Wardhan Boost your Business growth with our expertise of Digital Marketing Services.

05/11/2023

परिवर्तन ही संसार का नियम है- श्री कृष्ण, भागवत गीता।

#बीकानेर #राजस्थान #भारत

एक मूवी थियेटर ने एक लघु फिल्म प्रदर्शित की जो कमरे की छत के स्नैपशॉट से शुरू हुई। कोई विवरण नहीं, कोई रंग नहीं. बस एक स...
22/08/2023

एक मूवी थियेटर ने एक लघु फिल्म प्रदर्शित की जो कमरे की छत के स्नैपशॉट से शुरू हुई। कोई विवरण नहीं, कोई रंग नहीं. बस एक सफेद छत.

लगभग 6 मिनट तक वही दृश्य प्रदर्शित होता रहा जब फिल्म देखने वाले निराश होने लगे। कुछ ने शिकायत की, कि फिल्म से उनका समय बर्बाद हो रहा है और कुछ ने फिल्म छोड़नी शुरू कर दी।

अचानक, कैमरे का लेंस धीरे-धीरे हिलना शुरू हो गया जब तक कि वह नीचे फर्श की ओर नहीं पहुंच गया। एक छोटा बच्चा जो अपाहिज लग रहा था, रीढ़ की हड्डी टूटने से पीड़ित होकर बिस्तर पर लेटा हुआ था।

इसके बाद कैमरा निम्नलिखित 👇 शब्दों के साथ वापस छत की ओर चला जाता है:

"हमने आपको इस बच्चे की दैनिक गतिविधि के केवल 8 मिनट दिखाए, उस दृश्य के केवल 8 मिनट दिखाए जो यह विकलांग बच्चा अपने जीवन के सभी घंटों में देखता है, और आपने शिकायत की और 6 मिनट के लिए भी धैर्य नहीं रखा, आप इसे सहन नहीं कर सके इस पर नजर रखें.."

कभी-कभी हमें खुद को दूसरों की जगह रखकर यह समझने की ज़रूरत होती है कि हमें जो आशीर्वाद दिया गया है उसकी महत्ता क्या है और हमें ऐसे आशीर्वाद देने के लिए भगवान का धन्यवाद करना चाहिए जिन्हें हम हल्के में लेते हैं।

हमें आदत सी हो गयी है छोटी छोटी शिकायतों पर बवाल मचाना व उनके समाधान से आश्वस्त हो कर फिर से शांत हो जाना, जबकि वास्तविक व मूल समस्याओं के बारे में ना हम सोचते हैं, ना बात करते है और ना ही उनके समाधान ढूंढने का प्रयास करते है।
हमें विचार करना होगा कि क्या हम यही सिलसिला अपने बच्चों, अपनी अगली पीढ़ी को विरासत में देकर जाना चाहते हैं??

सभी बीकानेर वासियों को प्रणाम...🙏, ार_मुद्दे_राजनैतिक_पार्टियों_के_नहीं_बल्कि_जनता_के_दिये_हुए_ही_होंगे (पूरा पढे,....) ...
03/08/2023

सभी बीकानेर वासियों को प्रणाम...🙏,
ार_मुद्दे_राजनैतिक_पार्टियों_के_नहीं_बल्कि_जनता_के_दिये_हुए_ही_होंगे (पूरा पढे,....)
#बचपन मे टीवी पर एक चक्र देखा था जो कहता था कि, मैं समय हू, वो एक अंतराल के बाद फिर से वही आता था जहा से शुरू होता था,... इसका अर्थ ये होता था,... या जो हमे समझाया जाता था, की समय अपना समय बदलने का मौका सभी को बराबर अनुपात मे देता है.... अब कौन इसको कितना सार्थक बनाता है ये उस समय के दिये हुए मौके को उपयोग करने वाले पर निर्भर करता है।
ऐसा ही एक मौका आज आपके सामने भी खड़ा है... जिसमे आपको अपना, अपने परिवार का, अपने शहर का.... भविष्य निर्माण करने मे.... अपना योगदान देना है,... अपनी भागीदारी निभानी है.... (जन प्रतिनिधि चुनकर)
कई वर्षो से हम मान्यताओ पे चलते आए हैं,... इन्होने ये कहा तो हमने मान लिया,... उन्होने वो कहा तो हमने मान लिया,... किसी ने भरोसा दिलाया तो हमने भरोसा किया,...किसी ने मौका मांगा तो हमने वो भी दिया,... और हमने कभी भी,...कही भी,... कुछ भी गलत नहीं किया,...जो हमे सही लगा...जो तत्कालीन परिस्तिथियों व परिदृश्य मे समझ आया... वो किया,...
लेकिन.....समय चक्र एक बार फिर घूम कर आपके पास आया है,.... ताकि आप इतिहास मे किए गए अपने निर्णयों का स्वयं आंकलन करे... और सृजन करे एक नए भविष्य का,....अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए ........
देखिये, राजनैतिक विचारधारा एक अलग दृष्टिकोण है... ये जीत या हार से जुड़ा हो सकता है, लेकिन लोकतन्त्र या प्रजातन्त्र का मूल अर्थ जनता की समस्याओं को दूर करना , जनता के भविष्य निर्माण, या जनता के हितो से जुड़ा होता है,...
आप इनके या उनके कहने पर इस बार भी जो चाहे निर्णय ले सकते है,...लेकिन,....
आखिर कब तक आपके मुद्दे राजनैतिक पार्टियां...तय करेंगी,...मुद्दे हमेशा जनता द्वारा दिये हुए होने चाहिए...... और उन मुद्दों पर खरा उतरने का वादा करके प्रत्याशियों को चुनावी मैदान मे उतरना चाहिए,.... यदि आप भी इससे सहमत है और ये समझते है की आपको अपना वोट, आपके मुद्दो पर चुनाव लड़ने वाले को देना चाहिए न की किसी राजनैतिक पार्टी द्वारा प्रायोजित मुद्दो पर लड़ने वाले को,... तो पोस्ट को लाइक जरूर करे,.... क्यूकी अगर 100 लाइक भी आ गए तो समझूँगा मेरा बीकानेर जाग रहा है और सब देख, सुन व समझ रहा है,... और आपके 100 लाइक, यानि की समर्थन पर विश्वास भी दिलाता हू की इस बार मुद्दे राजनैतिक पार्टियाँ नहीं बल्कि जनता तय करेगी,...

जय माँ करणी॥ जय माँ भारती॥ जय बीकानेर॥ 🙏
Jatin Wardhan
#बीकानेर #राजस्थान #भारत

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 18:00
Tuesday 09:00 - 18:00
Wednesday 09:00 - 18:00
Thursday 09:00 - 18:00
Friday 09:00 - 18:00
Saturday 09:00 - 18:00

Telephone

+918619777098

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jatin Wardhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jatin Wardhan:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share