Shayari By Heart

Shayari By Heart Love and Sad Shayari

सच तो कह दूं मगर, इस दौर के इंसानों को, बात जो दिल से निकलती है बुरी लगती है...💔
04/06/2025

सच तो कह दूं मगर, इस दौर के इंसानों को,
बात जो दिल से निकलती है बुरी लगती है...💔

मैं सब का दिल रखता हूँ,.....मगर मैं भी तो एक दिल रखता हूँ ।😢😢
04/06/2025

मैं सब का दिल रखता हूँ,.....
मगर मैं भी तो एक दिल रखता हूँ ।😢😢

नाज़ुक   लगते   थे   जो   लोग,वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
30/05/2025

नाज़ुक लगते थे जो लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।

अबकी बार फिर मलाल रह गया  मेरे हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया l🖤😌
17/03/2025

अबकी बार फिर मलाल रह गया
मेरे हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया l🖤😌

उसकी सूनी कलाइयों का मैं कंगन हो जाऊं कोई गुंजा मिले तो सही मैं भी चंदन हो जाऊँ..❤️🥀
11/03/2025

उसकी सूनी कलाइयों का मैं कंगन हो जाऊं
कोई गुंजा मिले तो सही मैं भी चंदन हो जाऊँ..❤️🥀

ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारना  चाहता हूं  तेरी यादें हाथों में थामकर सफर करना चाहता हूं , तुम्हारे  चेहरे के अलावा ना  ...
18/02/2025

ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारना चाहता हूं
तेरी यादें हाथों में थामकर सफर करना चाहता हूं ,

तुम्हारे चेहरे के अलावा ना कोई चेहरा है इन आँखों में,
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करना चाहता हूं ।

अर्धनग्न फ़ोटो मांगने वाले इस मार्डन युग में #सिमरन
जिंदगी भर तुम्हारा श्रिंगार अपने हाथों से करना चाहता हूं.....।।।

कोशिश दोनों तरफ से हो           तो निखर जाते हैं रिश्ते ,एक तरफ कोशिश से           अक्सर बिखर जाते हैं रिश्ते,जहां हो प्...
16/02/2025

कोशिश दोनों तरफ से हो
तो निखर जाते हैं रिश्ते ,
एक तरफ कोशिश से
अक्सर बिखर जाते हैं रिश्ते,
जहां हो प्रेम और सम्मान
वहां मजबूत हो जाते हैं रिश्ते,
जहां लहजे में बस बेरूखी हो
वहां खामोश हो जाते हैं रिश्ते!!

मैं और मेरे एहसास!!
शायरी बाय हार्ट

*बदल जाता है BF का अर्थ, समय के अनुसार*एक नन्हें लड़़के ने नन्हीं लड़की से कहा :-- I am your BF.! मैं तुम्हारा BF हूं !- ल...
26/01/2025

*बदल जाता है BF का अर्थ, समय के अनुसार*

एक नन्हें लड़़के ने नन्हीं लड़की से कहा :-

- I am your BF.! मैं तुम्हारा BF हूं !
- लड़की ने पूछा
- What is BF ?
- लड़का हंसकर बोला...
- BF यानी Best Friend (बेहद अच्छा दोस्त)

कुछ समय बीता, दोनों नवजवान हो गए और लड़की बेहद सुंदर, उस लड़के ने लड़की से फिर कहा :
- I am your BF !!
- लड़की शर्माती सी उसके कंधे पर झुकी और आहिस्ता से पूछा, अब : What is BF?
- लड़का बोला :-
- BF यानी Boy Friend (पुरुष मित्र) ..

कुछ वर्ष के बाद उन्होंने शादी कर ली, उनको प्यारे प्यारे बच्चे हुए, पति मुस्कराया और अपनी पत्नी से बोला :

- I am your BF .!
- पत्नी मुस्कराकर पति से बोली :
- What is BF ? अब BF यानी क्या ?
- पति फिर मुस्कराया और बच्चों की ओर निहारकर बोल पड़ा :-
- आपके बच्चों का पिता (Baby's Father). !!

समय गुज़रता गया दोनों बुजुर्ग हो गए, एक दिन दोनों आंगन में साथ बैठे थे, सूरज की ओर देख रहे थे, बुज़र्ग ने फिर दोहराया :-
- मेरी प्रिय I am your BF .!!
- बुज़र्ग महिला हंस पड़ी, अपने झुर्रियों वाले चेहरे के साथ:
- What is BF ? अब BF यानी क्या ??
बुड्ढा ख़ुशी से हंसा और रहस्यमयी अंदाज में बोल पड़ा :-
- Be Forever .! (हमेशा एक दूजे के लिये)

जब बुजुर्ग जिंदगी की अंतिम सांसें ले रहा था, तब भी बोला :
- I am your BF
- बुढ़िया गम से भरी बोली :
- अब What is BF ..??

- *आंखें बंद करते हुए बुजुर्ग बोला :- BF यानी Bye Forever ! (अलविदा हमेशा के लिए)*

कुछ दिनों में बुजुर्ग महिला भी पंचतत्व में विलीन हो गई, दीवार पर दोनों की साथ-साथ फोटो लगाई गई और उनके बच्चों ने एक सुन्दर सी बात लिखवाई : -

*BF यानी Besides Forever ..!!*

पास हूं हमेशा के लिये ..!!

*Nice Forwarded Post..*
*Probably You May Like It..*
*Then Forward to your*
*"BF" Means to "Beautiful Friends" 🙏

चांद  भी  बैठा  है  खामोश  उदासी  ओढ़े आज रोने का भी  है अरमान खुदा खैर करे 🙂
24/01/2025

चांद भी बैठा है खामोश उदासी ओढ़े
आज रोने का भी है अरमान खुदा खैर करे 🙂

अपने प्रेम को चलो इस बार अमर करने चलते है,तुम ग़र हाथ थामो मेरा तो प्रयागराज चलते है..❤️🌻
18/01/2025

अपने प्रेम को चलो इस बार अमर करने चलते है,
तुम ग़र हाथ थामो मेरा तो प्रयागराज चलते है..❤️🌻

हम टूटे हुए दिलों को जोड़ने में माहिर थे जब अपना दिल टूटा तो हुनर ही भूल गये..! 🩶✨
16/01/2025

हम टूटे हुए दिलों को जोड़ने में माहिर थे
जब अपना दिल टूटा तो हुनर ही भूल गये..! 🩶✨

अंतिम दुःख शत्रु भी नहीं दे पातेजो जाती हुई प्रेमिका दे जाती है l 🩶💔
17/12/2024

अंतिम दुःख शत्रु भी नहीं दे पाते
जो जाती हुई प्रेमिका दे जाती है l 🩶💔

Address

Jamun Chowk 56mohali
Chowk

Telephone

+919992007317

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shayari By Heart posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shayari By Heart:

Share

Category