Shayari By Heart

Shayari By Heart Love and Sad Shayari

अब वो मंजर ना वो चेहरे ही नज़र आते हैं मुझको मालूम ना था ख्वाब भी मर जाते हैं जाने किस हाल में हम है कि हमें देख के सब ए...
06/11/2025

अब वो मंजर ना वो चेहरे ही नज़र आते हैं
मुझको मालूम ना था ख्वाब भी मर जाते हैं
जाने किस हाल में हम है कि हमें देख के सब
एक पल के लिए रुकते है गुजर जाते हैं

सर पे दुपट्टा रख कर जिसने मुझे गुमराह किया,,उसके जिस्म के सारे तिल किसी ने गिन रखे हैं...!!
24/07/2025

सर पे दुपट्टा रख कर जिसने मुझे गुमराह किया,,
उसके जिस्म के सारे तिल किसी ने गिन रखे हैं...!!

ज़िंदगी में एक बार मोहब्बत ज़रूर करनी चाहिए, ताकि पता चले कि ये  क्यों  नहीं करनी  चाहिए। -By-Heart-❤️
20/07/2025

ज़िंदगी में एक बार मोहब्बत ज़रूर करनी चाहिए,
ताकि पता चले कि ये क्यों नहीं करनी चाहिए।
-By-Heart-❤️

सच तो कह दूं मगर, इस दौर के इंसानों को, बात जो दिल से निकलती है बुरी लगती है...💔
04/06/2025

सच तो कह दूं मगर, इस दौर के इंसानों को,
बात जो दिल से निकलती है बुरी लगती है...💔

मैं सब का दिल रखता हूँ,.....मगर मैं भी तो एक दिल रखता हूँ ।😢😢
04/06/2025

मैं सब का दिल रखता हूँ,.....
मगर मैं भी तो एक दिल रखता हूँ ।😢😢

नाज़ुक   लगते   थे   जो   लोग,वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
30/05/2025

नाज़ुक लगते थे जो लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।

अबकी बार फिर मलाल रह गया  मेरे हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया l🖤😌
17/03/2025

अबकी बार फिर मलाल रह गया
मेरे हाथों में तेरे नाम का गुलाल रह गया l🖤😌

उसकी सूनी कलाइयों का मैं कंगन हो जाऊं कोई गुंजा मिले तो सही मैं भी चंदन हो जाऊँ..❤️🥀
11/03/2025

उसकी सूनी कलाइयों का मैं कंगन हो जाऊं
कोई गुंजा मिले तो सही मैं भी चंदन हो जाऊँ..❤️🥀

ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारना  चाहता हूं  तेरी यादें हाथों में थामकर सफर करना चाहता हूं , तुम्हारे  चेहरे के अलावा ना  ...
18/02/2025

ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारना चाहता हूं
तेरी यादें हाथों में थामकर सफर करना चाहता हूं ,

तुम्हारे चेहरे के अलावा ना कोई चेहरा है इन आँखों में,
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करना चाहता हूं ।

अर्धनग्न फ़ोटो मांगने वाले इस मार्डन युग में #सिमरन
जिंदगी भर तुम्हारा श्रिंगार अपने हाथों से करना चाहता हूं.....।।।

कोशिश दोनों तरफ से हो           तो निखर जाते हैं रिश्ते ,एक तरफ कोशिश से           अक्सर बिखर जाते हैं रिश्ते,जहां हो प्...
16/02/2025

कोशिश दोनों तरफ से हो
तो निखर जाते हैं रिश्ते ,
एक तरफ कोशिश से
अक्सर बिखर जाते हैं रिश्ते,
जहां हो प्रेम और सम्मान
वहां मजबूत हो जाते हैं रिश्ते,
जहां लहजे में बस बेरूखी हो
वहां खामोश हो जाते हैं रिश्ते!!

मैं और मेरे एहसास!!
शायरी बाय हार्ट

Address

Jamun Chowk 56mohali
Chowk

Telephone

+919992007317

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shayari By Heart posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shayari By Heart:

Share

Category