15/08/2025
*79वें #स्वतंत्रता दिवस समारोह श्री राजेश्वर भगवान आंजणी माता कन्या गुरुकुल नया चेण्डा में धूमधाम से मनाया गया।*
इस दौरान भक्तराज श्री #पदमारामजी महाराज, मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित एवं ध्वाजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। #कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि बतौर जालोर सिरोही सांसद श्री लुम्बारामजी चौधरी ने शिरकत की। बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम, आपरेशन सिन्दूर पर आधारित नाट्य रूपांतरण, नारी सशक्तिकरण, योग, राजस्थानी गीतों पर नृत्य किए। सांसद श्री लुम्बारामजी चौधरी द्वारा बेहतर परिणाम उच्च अंक प्राप्त करने बालिकाओं को पारितोषिक उपहार देकर सम्मानित की।