Digital Purnea

Digital Purnea Voter ki Aawaz
Hum Ek Digital Madhyam Se Purnea Kay Voter ki Aawaz ko Desh tak Pahuchaange. Aapke Saath Sadev Hai Hum

गौरव के पल। श्यामा उच्च माध्यमिक विद्यालय ,भटोतर , बीकोठी की छात्रा और स्थानीय निवासी विपिन मिश्रा जी की बिटिया वर्षा रा...
25/03/2025

गौरव के पल। श्यामा उच्च माध्यमिक विद्यालय ,भटोतर , बीकोठी की छात्रा और स्थानीय निवासी विपिन मिश्रा जी की बिटिया वर्षा रानी ने इंटर साइंस की परीक्षा में सूबे में पांचवां स्थान प्राप्त कर हम सबों को गौरवान्वित किया है। परिजनों को बधाई और बेटी वर्षा को उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।

22/03/2025

पुलिस एनकाउंटर में पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड का आरोपी चुनमुन झा ढेर,इसी तरह की कारवाई की है जरूरत

17/02/2025

पूर्णिया: बक्शा घाट में चली गोली, एक घायल, गोली चलाने वाले जमीन दलाल को ग्रामीणों ने खदेड़ कर मार गिराया, जिसमें दलाल के साथ तीन लोग भी गंभीर हैं.

12/02/2025

अररिया,पूर्णिया, कटिहार के यात्री ध्यान दे। कुंभ जाने के लिए जोगबनी से स्पेशल ट्रेन (05718) 14 फरवरी को हैं। अभी 414 सीट खाली है

04/01/2025

बिहार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपने अभियान में एक कुख्यात डकैत को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस ने पूर्णिया में कई मामलों में आरोपित सुशील मोची को मुठभेड़ में मार गिराया। कुख्यात डकैत सुशील मोची को पूर्णिया जिले के बायसी क्षेत्र के ताराबाडी में पुलिस ने समाप्त किया। सुशील मोची कटिहार का निवासी था और उसने बिहार के सीमांचल क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी पश्चिम बंगाल में भी अपना आपराधिक तंत्र स्थापित किया था। उसके खिलाफ कैती और लूट समेत कई आपराधिक मामले विभिन्न जिलों में दर्ज थे। संपूर्ण सीमांचल में आतंक का प्रतीक बने सुशील मोची को पुलिस ने शुक्रवार रात मारा। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को जानकारी दी कि सुशील मोची पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जैसे जिलों में डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके गिरोह के अन्य सदस्य हथियारों के साथ घरों में घुसकर डकैती करते थे। मुठभेड़ के बारे में उन्होंने बताया कि सुशील मोची ने पुलिस को देख कर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह ढेर हो गया।

सुशील मोची पर दो जिलों में पुलिस ने ईनाम निर्धारित किया था। पूर्णिया में उस पर 1 लाख और कटिहार और किशनगंज में 50-50 हजार का इनाम था। सुशील मोची सोना लूटकांड का मुख्य आरोपी था। हाल ही में पुलिस ने उसके साथी बाबर को भी मार गिराया था। बाबर के एनकाउंटर के बाद अब सुशील मोची को भी समाप्त कर दिया गया है।

सुशील मोची को मार्च 2022 में कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से छह लाख से अधिक की नकदी और लूट के आभूषण बरामद हुए थे। उसके साथ दो अन्य साथी भी पकड़े गए थे। कुछ दिन पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था, और अब पुलिस की मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।

बाबर का एनकाउंटर
सुशील मोची के एक साथी बाबर को पुलिस ने लगभग तीन महीने पहले एनकाउंटर में समाप्त किया था। यह कार्यवाही पुलिस और STF द्वारा देर रात करीब 2 बजे अमौर के धान के खेत में की गई थी। बाबर पर 3 लाख का इनाम था और उसके खिलाफ बिहार और बंगाल में डकैती, लूट और कई अन्य मामलों में 18 से अधिक केस दर्ज थे। मो. बाबर मूल रूप से बिहार के किशनगंज का निवाड़ी था। अब पुलिस ने सुशील मोची को भी समाप्त कर दिया है।

जेल में रहकर अपराध
यह जानना जरूरी है कि कटिहार जेल में बंद रहने के दौरान भी सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी सुशील मोची ने अमौर क्षेत्र में खाड़ी महीनगांव के मुखिया साबिर आलम के घर हुई डकैती की साजिश रची। पुलिस ने डकैती में शामिल अमौर के असद मदनी और जेल में बंद अपराधी सुशील मोची की पत्नी पूनम देवी को लूट की गई राशि और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया। कहा जाता है कि सुशील मोची कुछ महीनों पहले ही जेल से बाहर आया था.

पूर्णिया पूर्व अंचल एवं नगर निगम के वार्ड संख्या 44 में स्थित सतडोव के महलदार टोला में कल रात आधा दर्जन से अधिक असामाजिक...
02/01/2025

पूर्णिया पूर्व अंचल एवं नगर निगम के वार्ड संख्या 44 में स्थित सतडोव के महलदार टोला में कल रात आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने ब्रोकरों के द्वारा कुछ युवकों को भड़काकर सरस्वती देवी की मूर्ति को तोड़-फोड़कर हटा दिया। इससे स्थानीय居民ों में भारी नाराजगी उत्पन्न हुई। सुबह जब लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तब स्थानीय लोगों में विरोधियों के प्रति गुस्सा बढ़ने लगा। इस बीच कुछ लोगों की सलाह पर स्थानीय निवासी मुफस्सिल थाने में घटना की रिपोर्ट करने पहुंच गए। इसी दौरान कुछ लोग यहां इकट्ठा होकर जंगली महलदार पूजा स्थल के पास स्थित पीपल के पेड़ को काटने और खुट्टा गाड़ने लगे। इस पर स्थानीय नागरिकों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जंगली महलदार को पूजा स्थल पर काम करते हुए हिरासत में लिया और थाने ले गई। मुफस्सिल थाने के प्रमुख थाना अध्यक्ष अब्दुल मन्नान से जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद है। दोनों पक्षों को संबंधित दस्तावेजों के साथ थाना बुलाया गया है। फिलहाल पूजा स्थल पर किसी भी निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार, यह जमीन स्वर्गीय गौजाई महलदार की खतियानी संपत्ति है। उनकी मृत्यु के बाद उनके तीन पुत्र अनिल महलदार, वीरेन महलदार और राजकुमार महलदार इस संपत्ति के वारिस हैं। जहां विवादित जमीन है, वहां गौजाई महलदार के नाम से 9 धुर जमीन थी, जिसमें प्रत्येक भाई को 3 धुर का हिस्सा मिलना था। मगर अनिल महलदार ने यहां की 9 धुर जमीन से भी अधिक (एक डिसमिल) जमीन पहले अपनी पत्नी नीरो देवी के नाम पर रजिस्ट्री करवाई। इसके बाद एक ब्रोकर के माध्यम से उन्होंने इसे जंगली महलदार के पुत्र संतोष महलदार को पत्नी नीरो देवी से रजिस्ट्री करवा दी। वहां स्थापित सरस्वती प्रतिमा को स्थान खाली करने को लेकर फरवरी 2024 में भी विवाद उत्पन्न हुआ था। इसके बाद वीरेन महलदार और राजकुमार महलदार ने शेष हिस्से की 6 धुर जमीन श्री श्री 108 सरस्वती मंदिर के नाम पर दान देकर रजिस्ट्री करवायी है, जिसमें दोनों पक्षों का एक ही खाता-103, खेसरा-1625 और लगभग एक ही तरह की चौहद्दी वाले जमीन की रजिस्ट्री, म्यूटेशन एवं रसीद भी कट रही है। यहां काफी समय से सरस्वती प्रतिमा की पूजा की जा रही थी, लेकिन रात में ब्रोकरों द्वारा मंदिर को तोड़ा गया और सामान भी वहां से हटा दिया गया।

06/05/2021

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.
भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के देश में रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में 4 लाख 12 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 24 घंटे के अंदर नए केस और मौत की यह सर्वाधिक संख्या है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गई है.

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस...
06/05/2021

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.
देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.
भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है, जिनमें अधिकतर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.

Indian Railway ने दिल्ली से चलने वाली 28 ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया, पढ़ें पूरी लिस्ट
देशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से साथ फैल रहा है. इसकी वजह से जहां रोजाना हजारों लोगों की जान जा रही है तो वहीं कोरोना के नए मामले चार लाख को पार जा रहे हैं. कोरोना के प्रसार को लेकर लगाई गई रोकथाम का असर अभी तक कुछ खास नहीं दिख रहा है. इसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन या फिर वैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के देश में रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. बीते 24 घंटे में 4 लाख 12 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 24 घंटे के अंदर नए केस और मौत की यह सर्वाधिक संख्या है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 10 लाख 77 हजार 410 हो गई है.

22/04/2021

क़ल, 22 अप्रैल से 15 मई तक बिहार में सारी बैंक शाखाएँ सुबह 10 से 2 बज़े तक कार्य करेंगी..

Address

Prabhat Colony
Colony

Telephone

+918368955806

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital Purnea posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share