SAROJ SAMAJ 2060

SAROJ SAMAJ 2060 ASHOK

17/08/2024

Virat jayi

17/08/2024

Best kavita for Mahabharat

02/08/2024

Get up to 40% OFF on Mobiles at Amazon.in. Shop from a wide selection of Mobile Phones from Samsung, OnePlus, Redmi & more at the best prices. Grab top mobile deals today!

परिवर्तन देखिये1. पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थीं और नाचने वाली बाहर से आती थीं। अब खाना बनाने वाले बाहर से ...
26/09/2023

परिवर्तन देखिये
1. पहले शादियों में घर की औरतें खाना बनाती थीं और नाचने वाली बाहर से आती थीं। अब खाना बनाने वाले बाहर से आते हैं और घर की औरतें नाचती हैं।
2- पहले लोग घर के दरवाजे पर एक आदमी तैनात करते थे ताकि कोई कुत्ता घर में न घुस जाये। आजकल घर के दरवाजे पर कुत्ता तैनात करते हैं ताकि कोई आदमी घर में न घुस जाए।
3- पहले आदमी खाना घर में खाता था और लैट्रीन घर के बाहर करने जाता था। अब खाना बाहर खाता है और लैट्रीन घर में करता है।
4- पहले आदमी साइकिल चलाता था और गरीब समझा जाता था। अब आदमी कार से ज़िम जाता है साइकिल चलाने के लिए।
चारों महत्वपुर्ण बदलाव हैं !
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....
।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।
यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..
बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
और दुनिया आगे चलती है,
मय्यत मे जनाजा आगे
और दुनिया पीछे चलती है..
यानि दुनिया खुशी मे आगे
और दुख मे पीछे हो जाती है..!
अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...
WAH RE DUNIYA !!!!!
✴ लाइन छोटी है,पर मतलब बहुत बड़ा है ~
उम्र भर उठाया बोझ उस कील ने ...
और लोग तारीफ़ तस्वीर की करते रहे ..
〰〰〰〰〰〰
✴ पायल हज़ारो रूपये में आती है, पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता
✴ नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है...
〰〰〰〰〰〰〰❤️❤️❤️❤️❤️

24/08/2023

जापान की चलती ट्रेन में लाइटिंग देखे अद्भुत नजारा l

20/08/2023

पुराने समय की असली नरेंद्र मोदी और अमित शाह की कहानी

20/08/2023

इति गुह्यतमं(म्) शास्त्रम्, इदमुक्तं(म्) मयानघ।
एतद्बुद्ध्वा बुद्धिमान्स्यात्, कृतकृत्यश्च भारत॥
(15.19 & 20)
हे निष्पाप अर्जुन ! इस प्रकार यह अत्यन्त गोपनीय शास्त्र मेरे द्वारा कहा गया है।
हे भरतवंशी अर्जुन ! जो ज्ञानवान तथा बुद्धिमान मनुष्य मेरे द्वारा कहे गए इस अत्यंत गोपनीय ज्ञान को जान लेता है वह कृतकृत्य हो जाता है।

📿 संसार की संरचना किस प्रकार की है?
📿 ईश्वर का निवास स्थान या धाम कौनसा है?
📿 ईश्वर के परम धाम तक कैसे पहुंचा जा सकता है?
📿 ईश्वर का परम् धाम कैसा है?
📿 सूर्य, चंद्र, पृथ्वी, वायु, अग्नि, मन, बुद्धि इत्यादि को कौनसी शक्ति संचालित करती है?
📿 संसार के जीवों का वर्गीकरण मूल रूप से किस प्रकार किया गया है?

🦚 इत्यादि अति विशिष्ट एवं गोपनीय बातों को जानकर आइये संसार एवं जीवन सम्बंधित हमारी जिज्ञासा को शांत करते हैं तथा अपने जीवन को धन्य बनाते हैं !

बिजली कंपनी की चालकी
20/08/2023

बिजली कंपनी की चालकी

Address

Taimoor Nagar New Friends Colony
Colony
110065

Telephone

+919971346344

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAROJ SAMAJ 2060 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SAROJ SAMAJ 2060:

Share