20/04/2025
Accp न्यूज़ चैनल लाइव कवरेज सत्यम नागपाल .एंटी करप्शन एवं क्राइम प्रिवेंशन द्वारा जागरूकता बैठक का आयोजन।
सरोजिनी कालोनी स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन (रजि0) के सहयोग से नशा मुक्ति व ट्रैफिक नियमों के पालन संबंधित एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार गर्ग ने की। बैठक में एसोसियेशन के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए एंटी करप्शन एवं क्राइम प्रिवेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मांकट ने सबसे अनुरोध किया कि नशा समाज व युवा शक्ति को खोखला करता जा रहा है इसलिए हमें इस प्रकार के प्रयास करने चाहिए जिससे हम नशा करने वाले को संभाल कर सुधार सके व नई पीढ़ी को नशे से दूर रखने हेतु जागरूक कर सके। संस्था के पदाधिकारी एडवोकेट ओंकार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि नशे की लत भ्रष्टाचार व बहुत सी बुराइयों की जननी है इसका कड़ा विरोध होना चाहिए। जीवन ज्योति जन कल्याण एसोसिएशन के महासचिव सोहन स्वरुप शर्मा व सदस्य नन्द लाल शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें नहीं पीढ़ी को वाहन चलाने के निर्धारित तौर तरीकों बारे समझना चाहिए। अभिभावकों को चाहिए कि वे बिना हेलमेट के अपने बच्चों को दो पहिया वाहन कतई न चलाने दे। उनके ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन प्रदूषण प्रमाणपत्र सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करके ही उन्हें ड्राइविंग हेतु वहान प्रदान करें। नशा करने व असुरक्षित तरीकों से वाहन चलाने से सबसे अधिक जाने जाया हो रही है।
इस बैठक में शामिल सभी व्यक्तियों ने नशे के खिलाफ जागरूक होने बारे अपनी सहमति जताई। उन्होंने आपसी चर्चा के माध्यम से सुझावत्मक उपायों द्वारा समाज हित में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस बैठक में दर्शन लाल, जे के वधवा, अनिल वर्मा, चमन लाल, बी डी गुप्ता, सरला सैनी, बी के सिंधी व वेदपाल कांबोज आदि मौजूद रहे।