Shaktisadhna

Shaktisadhna One stop spot to get info about ancient epics of Hinduism like Puranas & Ta***ic Scriptures & Sadhna.

मा अपने बच्चो के ताने भी सुन लेती है । दो दिन पहले मैं और भाई Dhrumil Thakkar बहुचराजी शक्तिपीठ गए थे, तब हमने पुरे रास्...
02/11/2024

मा अपने बच्चो के ताने भी सुन लेती है । दो दिन पहले मैं और भाई Dhrumil Thakkar बहुचराजी शक्तिपीठ गए थे, तब हमने पुरे रास्ते में कुछ नही खाया ताकि वहा के भोजनालय में प्रसादी मिल सके । जब वहा दर्शन करने के बाद पहुंचे तो वहा ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार नहीं किया जा रहा था और हम दोनो के पास केश नही थी । फिर हम केश लेकर आए तो भोजनालय में पास वितरण बंध हो गया था और हमे बाहर खाना पड़ा ।

आज भी कुछ ऐसा ही हाल था । पिपलाव आशापुरी माता के मंदिर गए और दर्शन कर के जैसे ही प्रसादी के पास लेने गए तो वहा भी खिड़की बंद हो चुकी थी और मेरा मूड खराब । अचानक मुंह से निकल गया और भाई से बोल पड़ा कि, "भाई, लगता है इस बार हर माई ने हमे भूखे पेट और बिना प्रसादी के ही लौटाने का तय किया लगता है । उस दिन बहुचर ने प्रसादी नही खाने दी और आज आशापुरी ने । पता नही क्यों इन्हे आशापुरी कहते है जब प्रसादी की आशा तो पुरी कर नही पाई।" और अचानक से मौसाजी कही से प्रसादी के पास लेकर आए और एक धक्के में सीधे भोजनालय के अंदर, और थाली सीधा हाथ में । मैं कुछ बोल नहीं पाया, बस भगवती के मंदिर के शिखर की ध्वजा को देखता रह गया और कहा, "पता नही था कि तू प्रार्थना के साथ ताने भी सुनती है मेरे" और मा ने उसी वक्त अपनी बावन गज की धजा हमारे ऊपर फरहा दी, मानो जैसे कह रही हो, "अब समझ आया कि मुझे क्यों आशापुरी कहते है !?!" 😄। लड़डू, पूरी, आलू मटर की मसालेदार सब्जी, दाल और चावल की स्वादिष्ट प्रसादी खाने को मिली और संतुष्टि हुई वो अलग ।

And the new year begins with her blessings 🥰😇😍
02/11/2024

And the new year begins with her blessings 🥰😇😍

अंबा के प्रति जितना मेरे मन में प्रेम है, उससे कई गुना, जिसे हम सोच भी नही सकते, उतना उसके हृदय में मेरे लिए है, तभी तो ...
30/10/2024

अंबा के प्रति जितना मेरे मन में प्रेम है, उससे कई गुना, जिसे हम सोच भी नही सकते, उतना उसके हृदय में मेरे लिए है, तभी तो अपने आप को मुझे श्रृंगार करने देने का एक मौका नही छोड़ती वो ।

पिछली आश्विन नवरात्रि को ईशा दीदी के घर स्थापित श्री अंबा मा का विग्रह हमारे घर लाया गया था, तब यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है । अब तो अंबा स्वयं इस साल उनके घर आई है, तो अब इनके साथ उन्हें भी श्रृंगार करने का सौभाग्य प्राप्त होगा । वैसे भी बेटियां तो स्वयं ही बाला होती है ।

जय अम्बे जय गुरुदेव

श्री धनतेरस पर्व निमित्त श्री सर्वेश्वरी अंबिका देवी विशेष श्रृंगार - गज सवारी एवं श्री यंत्रराज पूजन
29/10/2024

श्री धनतेरस पर्व निमित्त श्री सर्वेश्वरी अंबिका देवी विशेष श्रृंगार - गज सवारी एवं श्री यंत्रराज पूजन

Address

B-46/685, Krishnanagar Housing Colony
Colony
382345

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shaktisadhna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share