Himalayan News

Himalayan News हिमालयन न्यूज़
जय किसान जय जवान

चार बार फेल हुई  28 साल की शक्ति पांचवीं बार UPSC की बनी टॉपर
27/04/2025

चार बार फेल हुई 28 साल की शक्ति पांचवीं बार UPSC की बनी टॉपर

पहलगाम पीड़ितों को श्रद्धांजलि 🥹जयहिन्द
26/04/2025

पहलगाम पीड़ितों को श्रद्धांजलि 🥹
जयहिन्द

26/04/2025
Breaking : शिमला के चौड़ा मैदान में हुए शिक्षकों के धरने पर एक्शन,4 अध्यापक सस्पेंड
26/04/2025

Breaking : शिमला के चौड़ा मैदान में हुए शिक्षकों के धरने पर एक्शन,4 अध्यापक सस्पेंड

13/01/2025

चंबा = सिहुंता
विधानसभा अध्यक्ष ने किया 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास,
सितंबर - 2026 तक बनकर तैयार होगा महाविद्यालय सिहुंता का भवन - कुलदीप सिंह पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज 8.68 करोड रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के भवन का शिलान्यास तथा 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभाओं में संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समूचे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण एवं संतुलित विकास प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है जिसके तहत भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी गत दो वर्षों के दौरान शिक्षा, सड़क व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि 8.68 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला सिहुंता कॉलेज का भवन सितंबर - 2026 तक बनकर तैयार होगा तथा इससे इस क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार होगा। इसके अलावा निकट भविष्य में सिहुंता कालेज में नए पीजी कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क और भवन इत्यादि से संबंधित निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें तथा लंबे समय तक आरंभ न होने वाले कार्यों के टेंडर्स को रद्द करें। । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही सिहुंता में 32 करोड़ रुपए से सीवरेज कार्य के अलावा मिनी सचिवालय भवन, विश्राम गृह तथा स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंहुता से लाहड़ू तक डबल लेन सड़क पर 52.34 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा देहरा खड्ड - कल्याण तक बनने वाली संपर्क सड़क पर 68.22 लाए रुपए, समोट - दरम नाला सड़क पर समोट घार में भूस्खलन की रोकथाम के लिए 18.75 करोड रुपए, टुंडी - धरूं सड़क पर 6.17 करोड़ रुपए, बनेट - मोरठू सड़क पर 88 लाख रुपए, भराड़ी - कुर्ला सड़क पर 88 लाख रुपए, सेरला दा बासा वाया पटियां सड़क पर 87 लाख रुपए तथा गांव सामूं के संपर्क सड़क के लिए 89 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में 21 नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है तथा शीघ्र ही 150 नई सड़कें इस क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनने जा रही हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में भटियात विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर 1000 करोड़ रुपए खर्च किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों के दौरान लगभग 300 करोड़ के विकास कार्यों को आरंभ किया गया है तथा आने वाले डेढ़ वर्ष में करीब 150 करोड़ रुपए के नए विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिहुंता क्षेत्र आर्गेनिक कृषि व बागवानी के लिए उपयुक्त क्षेत्र है इसलिए निकट भविष्य में इस क्षेत्र में कृषि व बागवानी से संबंधित अनुसंधान उप केंद्र खोले जाएंगे ताकि इस क्षेत्र में किसानों व बागवानों को ऑर्गेनिक विधियों से खाद्य उत्पादन करने व इसके महत्व के बारे में प्रशिक्षित पर प्रेषित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस क्षेत्र में राज्य स्तरीय वटर फ्लाई पार्क बनाया जाएगा जिससे इस क्षेत्र पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी परिणाम स्वरूप क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर हासिल होंगे।

इसे पूर्व सिहुंता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के लिए भवन की सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। डॉ अरविंद व महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को हिमाचल प्रदेश की परंपरा की शान व सम्मान का प्रतीक शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया।
बाद दोपहर विधानसभा अध्यक्ष शिव दयाल मंदिर कमेटी सिहुंता द्वारा आयोजित लोहड़ी उत्सव आयोजन में भी शामिल हुए। उन्होंने शिवदयाल मंदिर कमेटी सिहुंता को अपनी ओर से 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 68.22 लाख रुपए की लागत से देहरा खड्ड से कल्याणा तक बनने वाली संपर्क सड़क का भूमि पूजन भी किया। विधानसभा अध्यक्ष सभी क्षेत्र वासियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए खुशहाल भविष्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित क्षेत्र वासियों की जन समस्याएं भी सुनी तथा उपस्थित अधिकारीयों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, ग्राम पंचायत राजईं की प्रधान कुसुम लता, भटियात यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय ठाकुर, पूर्व प्रधान जगदीश, कांग्रेस नेता लव और कुश, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा, लोनिवि के अधीशासी अभियंता नरेन्द्र चौधरी, जल शक्ति विभाग के अधीशासी अभियंता राकेश ठाकुर, विधुत विभाग के अधीशासी अभियंता पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी भटियात मुनीश चौधरी, तहसीलदार सिहुंता सुरेन्द्र, राजकीय महाविद्यालय सिहुंता के प्रधानाचार्य डॉ अरविन्द कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित थे

डलहौजीहिलदारी डलहौजी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डलहौजी के छात्रों के सहयोग से एक ड्राइंग...
22/04/2024

डलहौजी
हिलदारी डलहौजी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डलहौजी के छात्रों के सहयोग से एक ड्राइंग प्रतियोगिता की मेजबानी करके अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस* मनाया। यह कार्यक्रम विषय "ग्रह बनाम प्लास्टिक" पर केंद्रित था। प्रतिभागियों ने पर्यावरण संबंधी चिंताओं को व्यक्त करते हुए अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के गंभीर मुद्दे और ग्रह पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से, छात्रों ने स्थिरता पर वैश्विक बातचीत में सार्थक योगदान दिया।

प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के कुल 50 छात्रों ने भाग लिया, सर्वश्रेष्ठ चित्र अगले सप्ताह स्कूल असेंबली में प्रदर्शित किए जाएंगे।

चंबा-चुवाड़ी  सुरंग  का   जल्द शुरू  होगा निर्माण कार्य— कुलदीप सिंह पठानियाभटियात क्षेत्र में  बनेगा नेशनल बटरफ्लाई पार...
08/03/2024

चंबा-चुवाड़ी सुरंग का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य— कुलदीप सिंह पठानिया

भटियात क्षेत्र में बनेगा नेशनल बटरफ्लाई पार्क

सिहुन्ता महाविद्यालय भवन के निर्माण पर व्यय होंगे 12 करोड़

महाविद्यालय सिहुन्ता का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

विधानसभा अध्यक्ष ने पुरस्कृत किए मेधावी कॉलेजियन

सिहुन्ता, (चंबा ) 8 मार्च

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चंबा-चुवाड़ी सुरंग निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा तथा 7 किलोमीटर लंबी इस सुरंग के निर्माण पर संभावित 1500 करोड़ की राशि व्यय होगी।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भटियात क्षेत्र में नेशनल बटरफ्लाई पार्क स्थापित होगा।
वे आज राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे।
कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाने की अपने प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता के भवन निर्माण को लेकर बजट का प्रावधान कर दिया गया है तथा वन अनुमति मामले की प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भवन निर्माण कार्यों पर 12 करोड़ रुपए व्यय होंगे ।
उन्होंने राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता में जल्द विज्ञान संकाय शुरू करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुन्ता तथा समोट को स्तरोउन्नत कर इनकी क्षमता को 25 तथा 50 बिस्तरों तक बढ़ाया जाएगा।
विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण मल निकासी (सीवरेज) योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख क्षेत्र को शामिल किया गया है। इनमें सिहुन्ता भी शामिल हैं ।
कॉलेजियन विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने उन्हें शारीरिक फिटनेस के लिहाज से जंक फूड खाने की आदत में बदलाव की नसीहत भी दी।
इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए
31 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये।
कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर महाविद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।
प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण हर्षपुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, थाना प्रभारी रमन चौधरी, डीएफओ रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोगों उपस्थित रहे ।

Address

Dalhousie

Telephone

+918351801818

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himalayan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himalayan News:

Share