
31/08/2025
#अपनों_के_बीच ❤️
🩸 🩸 #रक्तदान_महादान 🩸 🩸
📍📍 ्पताल_डालटनगंज 📍📍
आज फिर से मुझे अपना पंचायत अपना परिवार के सदस्य कों मेदिनीराय मेडिकल हॉस्पिटल यानि सदर अस्पताल में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ Saket Paswan !
मुरमा कलां पंचायत के निवासी भाई पियूष चंद्रा जी के घर लक्ष्मी आगमन पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ❤️💐 !
मेदिनीराय मेडिकल अस्पताल में पीयूष भाई की पत्नी अस्पताल में भर्ती की सूचना मुझे प्रात हुआ सूचना प्रीतम (मोनू ) भाई और पीयूष भाई दोनों भाईयों से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त हुई, बातचीत के दौरान भाई लोग ने बोले की भईया अस्पताल में ब्लड की जरुरत है व्यवस्था कर दीजिए हमने तुरंत अस्पताल पहुँचे और मौजूद पीयूष/मोनू भाई के अभिभावक आदरणीय श्री राम इकबाल चाचा जी से मुलाक़ात हुई और उन्होंने भी यही कहाँ की साकेत बाबू तत्काल ब्लड की आवश्यकता है पीयूष के पत्नी कों यानि हमारी बहू बेटी कों तभी मैंने आश्वस्थ्य कर दिया की आपका भतीजा आपका बेटा साकेत पासवान यहाँ मौजूद है और घबराने की कोई जरुरत नहीं है आप हमारे मार्गदर्शक और अभिभावक भी है इसलिए आप तनिक भी चिंतित न होइए हम यहाँ है !
आज मैंने अपने आप कों खुश नसीम मानते है की पीयूष/मोनू भाई तों बाहर में जरूर है लेकिन एक बड़ा भाई होने के नाते आज अपना फ़र्ज पूरा किया रक्तदान कर के और भाई के लिए या अपना पंचायत अपना परिवार के लिए मै हमेंशा तत्पर रहूँगा 🙏!
समाजसेवी
साकेत पासवान
मुरमा कलां पंचायत ऊँटारी रोड पलामू
#मुरमा_कलां_पंचायत_मांगे_साकेत_पासवान
#अपना_पंचायत_अपना_परिवार ❤️🙏
#समाज_की_सेवा_करना_ही_अंतिम_लक्ष्य_है ❤️🙏