Saket Paswan Fans Club

Saket Paswan Fans Club मैं उसी धर्म कों मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है - Saket Paswan
❤️Wêłçømē tø m̐ŷ pr̥øfïłê❤️

कुछ भी निश्चित नहीं है, केवल अनिश्चितता है🙏।"जीवन का सत्य यही है कि जीवन का कोई सत्य नहीं है।"आज मेरे जीवन की पहली ऐसी घ...
30/11/2025

कुछ भी निश्चित नहीं है, केवल अनिश्चितता है🙏।

"जीवन का सत्य यही है कि जीवन का कोई सत्य नहीं है।"

आज मेरे जीवन की पहली ऐसी घटना है जो की एक ही घर से दो दो अर्थियाँ निकलेगी 😭l

मुरमा कलां पंचायत के अंतर्गत ग्राम मुरमा कलां के निवासी श्री अशोक पासवान जी के पत्नी लम्बे समय से इलाजरत अचानक आज अंतिम साँस लेने के तुरंत बाद उनके माता जी कों भी हार्ट अटैक की दौरा पड़ गई और अंतिम साँस लिए जो की हमारे पंचायत के लिए अपूर्णीय क्षति हुई 😭🙏।

भगवान से प्रार्थना है की मृत आत्मा कों श्री अपने चरणों में स्थान दे और पीड़ित परिवार कों इस दुःख की घड़ी में दुःख सहने की असीम शक्ति प्रदान करें, मेरी संवेदनाएँ सदैव पीड़ित परिवार के साथ है 🙏 Saket Paswan Fans Club 😭🙏।

मुझे ख़ुशी के महफ़िल का हिस्सा बनने से ज्यादा अच्छा किसी दुःख की घड़ी में साथ खड़ा रहना उससे ज्यादा अच्छा लगता है।

ज़िंदगी हमेशा अनिश्चित रहती है, और यही एकमात्र निश्चित बात है। आगे क्या होगा, यह कोई नहीं जानता, और कोई इसकी भविष्यवाणी भी नहीं कर सकता। यह ज़िंदगी का एक हिस्सा है, और यह सामान्य बात है।

जब भी आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित हों या किसी अद्भुत घटना से खुश हों, तो इस विचार को तुरंत त्याग दें। मैं यह नहीं कह रहा कि आपको भविष्य को लेकर किसी भी तरह से खुश या उत्साहित नहीं होना चाहिए। बस याद रखें कि सब कुछ अस्थायी है, और चाहे कुछ भी हो जाए, जीवन चलता रहेगा।

यह आपको वर्तमान क्षण का भरपूर आनंद लेने में मदद करेगा।

इस उदाहरण का अर्थ है कि हमें किसी भी चीज़ को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि सब कुछ किसी भी क्षण बदल सकता है। जीवन आश्चर्यों से भरा है, अच्छे और बुरे दोनों, इसलिए हमें हमेशा हर चीज़ के लिए तैयार रहना चाहिए।

“आंखों से आंसू कभी नहीं थमते, जब अपने हमेशा के लिए दूर चले जाते हैं।”

#ह्रदयपूर्ण_श्रद्धांजलि

स्वाभिमानी लोग ही संघर्ष की परिभाषा समझते हैं, जिनका स्वाभिमान मरा है वह गुलाम होते हैं Saket Paswan ।  मान्यवर कांशीराम...
09/10/2025

स्वाभिमानी लोग ही संघर्ष की परिभाषा समझते हैं, जिनका स्वाभिमान मरा है वह गुलाम होते हैं Saket Paswan ।

मान्यवर कांशीराम साहब जी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन, सामाजिक न्याय के लिए आपके संघर्षों को सदैव स्मरण किया जाएगा💐🙏। Saket Paswan Fans Club

"वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन मेरे विचारों को नहीं मार सकते"    शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के जयंती पर उन्हें क्रांतिकारी जय ...
28/09/2025

"वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन मेरे विचारों को नहीं मार सकते"
शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के जयंती पर उन्हें क्रांतिकारी जय हिंद कोटि कोटि नमन🙏 Saket Paswan Fans Club

युवा नेता
साकेत पासवान
मुरमा कलां पंचायत ऊँटारी रोड पलामू
#मुरमा_कलां_पंचायत

 #अपनों_के_बीच ❤️             🩸 🩸  #रक्तदान_महादान 🩸 🩸        📍📍 ्पताल_डालटनगंज 📍📍आज फिर से मुझे अपना पंचायत अपना परिवार...
31/08/2025

#अपनों_के_बीच ❤️
🩸 🩸 #रक्तदान_महादान 🩸 🩸
📍📍 ्पताल_डालटनगंज 📍📍
आज फिर से मुझे अपना पंचायत अपना परिवार के सदस्य कों मेदिनीराय मेडिकल हॉस्पिटल यानि सदर अस्पताल में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ Saket Paswan !

मुरमा कलां पंचायत के निवासी भाई पियूष चंद्रा जी के घर लक्ष्मी आगमन पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ❤️💐 !

मेदिनीराय मेडिकल अस्पताल में पीयूष भाई की पत्नी अस्पताल में भर्ती की सूचना मुझे प्रात हुआ सूचना प्रीतम (मोनू ) भाई और पीयूष भाई दोनों भाईयों से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त हुई, बातचीत के दौरान भाई लोग ने बोले की भईया अस्पताल में ब्लड की जरुरत है व्यवस्था कर दीजिए हमने तुरंत अस्पताल पहुँचे और मौजूद पीयूष/मोनू भाई के अभिभावक आदरणीय श्री राम इकबाल चाचा जी से मुलाक़ात हुई और उन्होंने भी यही कहाँ की साकेत बाबू तत्काल ब्लड की आवश्यकता है पीयूष के पत्नी कों यानि हमारी बहू बेटी कों तभी मैंने आश्वस्थ्य कर दिया की आपका भतीजा आपका बेटा साकेत पासवान यहाँ मौजूद है और घबराने की कोई जरुरत नहीं है आप हमारे मार्गदर्शक और अभिभावक भी है इसलिए आप तनिक भी चिंतित न होइए हम यहाँ है !

आज मैंने अपने आप कों खुश नसीम मानते है की पीयूष/मोनू भाई तों बाहर में जरूर है लेकिन एक बड़ा भाई होने के नाते आज अपना फ़र्ज पूरा किया रक्तदान कर के और भाई के लिए या अपना पंचायत अपना परिवार के लिए मै हमेंशा तत्पर रहूँगा 🙏!

समाजसेवी
साकेत पासवान
मुरमा कलां पंचायत ऊँटारी रोड पलामू

#मुरमा_कलां_पंचायत_मांगे_साकेत_पासवान
#अपना_पंचायत_अपना_परिवार ❤️🙏
#समाज_की_सेवा_करना_ही_अंतिम_लक्ष्य_है ❤️🙏

देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी व जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यति...
09/06/2025

देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी व जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।💐🙏 Saket Paswan
Saket Paswan Fans Club साकेत पासवान - मुरमा कलां पंचायत

#भगवान_बिरसा_मुण्डा_जी_अमर_रहें 🙏

#जोहार ❤️🙏

📍 #मुरमा_कलां_पंचायत📍आप सबों का प्यार ही भविष्य के लिए प्रेरणादायक है और चट्टान की तरह मजबूत साबित हों रही है आगे भी हमे...
16/05/2025

📍 #मुरमा_कलां_पंचायत📍

आप सबों का प्यार ही भविष्य के लिए प्रेरणादायक है और चट्टान की तरह मजबूत साबित हों रही है आगे भी हमेंशा आप सभी का प्यार, दुलार और आशीर्वाद की अपेक्षा है !

हम वचनार्थ है की कमजोर, वंचित और हर एक जुल्म की आवाज़ बन कर भविष्य में भी तत्पर रहूँगा ❤️🙏!

मेरा वच्चन ही मेरा प्रण और अडिग है चाहे मेरा स्थिति प्रस्तिथि जो रहेंगा हम हमेंशा आप सबों के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का प्रयास करेंगे❤️🙏! Saket Paswan Fans Club

समाजसेवी
साकेत पासवान
मुरमा कलां पंचायत, ऊँटारी रोड पलामू

#प्रणाम, #नमस्कार, #जोहार #मुरमा_कलां #पंचायत ❤️🙏

सिर्फ़ किसी धर्म पर नहीं - यह आतंकवाद का , देश पर प्रहार है … इंसानियत पर प्रहार है 💔 Saket Paswan Fans Club दोषारोपण , ...
24/04/2025

सिर्फ़ किसी धर्म पर नहीं - यह आतंकवाद का , देश पर प्रहार है … इंसानियत पर प्रहार है 💔 Saket Paswan Fans Club

दोषारोपण , कानूनी दाव-पेंच, गिले- शिकवे, तर्क वितर्क, और मीडिया पर TRP तथा व्यक्तिगत लोकप्रियता /राजनैतिक लाभ, का यह समय नहीं

यह माँ भारती से प्रेम करने का समय है , एकजुट रहने का समय है

मीडिया पर बहस होता देख पीड़ा होती है … 💔this is the time to stand together in solidarity … 💐

जिन्होनें आतंकियों का साथ दिया है , वे भी गुनहगार हैं । जो षड्यंत्र में शामिल है , वे भी सजा के हकदार हैं । ईश्वर के दृष्टि से या कानून की नज़र से , यह अपराध अक्षम्य है 🙏🏽💔

आपको और आपके परिवार को रामनवमी पूजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ 💐🙏 Saket Paswan Fans Club   आप समस्त मुरमा कलां पंचायत ...
06/04/2025

आपको और आपके परिवार को रामनवमी पूजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ 💐🙏 Saket Paswan Fans Club

आप समस्त मुरमा कलां पंचायत वासियों पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम जी की आशीर्वाद सदैव बनी रहें 🙏!

्री_राम🙏

Address

Daltonganj
Daltonganj
822101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saket Paswan Fans Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saket Paswan Fans Club:

Share