13/09/2024
Palamu News
*आपकी सरकार, आपके द्वार!पांच महीने का राशन खाकर डीलर व गोदाम मैनेजर फरार,हेमन्त सरकार लाचार: शत्रुघ्न कुमार शत्रु*
***********************
12 सितंबर 2024(नावाबाजार)
आज नावाबाजार प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष नावाबाजार जिला पार्षद श्रीमती रीना देवी की अध्यक्षता में हजारों की संख्या में धरना-प्रदर्शन में उपस्थित राशनकार्ड धारी महिला व पुरुषों ने पिछले पांच महीने से प्रखण्ड व जिला प्रशासन की मिलीभगत से उपभोक्ताओं के गायब किए गए लगभग 15000 क्विंटल राशन घोटाले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करते हुए शीघ्र वितरण करने के सवाल पर एक दिवसीय आन्दोलन का जोरदार तरीके से शुरुआत किया। कार्यक्रम का संचालन निर्मल कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम में बतौर प्रमुख वक्ता झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु,भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव,बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता,धरना के मुख्य आयोजक जिला पार्षद पति राजबली महरा,पूर्व प्रत्याशी श्रीमती अंजू सिंह के प्रवक्ता राहुल दूबे,इटको मुखिया पति सफीर आलम,सोहदाग मुखिया पति दामोदर चौधरी,सोहदाग के पूर्व मुखिया गिरिवर सिंह, योगेन्द्र सिंह समेत कई पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य समेत प्रखण्ड के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित धरना सभा को प्रमुख वक्ता के तौर पर सम्बोधित करते हुए झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि पिछले पांच महीने से भी ज्यादा समय से नावाबाजार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों का राशन उच्च पदस्थ अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक/सांसद की मिलीभगत से कालाबाजारी में बेचा जा रहा है।पिछले कई महीनों से जनता आन्दोलित है, लेकिन बहरे,भोथर,थेथर,बेहया व बेशर्म बन चुके विधायक/सांसद व अधिकारियों ने लिपापोती का प्रयास शुरू कर दिया है,जो निंदनीय है।सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम चल रहा है,फिर जनता के द्वार से डीलर व गोदाम मैनेजर आदि राशन चुराकर क्यों फरार है?क्यों हेमन्त सरकार उनको बचाने को लाचार है?जब इसकी फरियाद लेकर समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता लोग डीसी से मिलने जाते हैं,तो पलामू डीसी सुरक्षाकर्मियों से क्यों अपमानित कराने पर उतारू हो जाते हैं?क्या पलामू डीसी को नहीं मालूम है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जनता के हिस्से का राशन गायब करना जघन्य अपराध है? उन्होंने विश्रामपुर के भ्रष्ट एम०ओ० सखीचंद राम को गोदाम का इंचार्ज बनाने पर सख्त ऐतराज करते हुए उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग किया।
कार्यक्रम में उपरोक्त नेताओं के अलावा कार्डधारी महिलाओं ने डीलरों व भ्रष्ट अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए राशन चोरों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का शंखनाद किया और कहा की अगर 10 दिनों के अन्दर राशन नहीं मिला तो पलामू डीसी के घेराव के अलावा चक्का जाम भी किया जाएगा।
जारीकर्ता
*शत्रुघ्न कुमार शत्रु*
केन्द्रीय अध्यक्ष
*झारखण्ड क्रांति मंच*
वीडियो को like शेयर एवं सब्सक्राइब करें।
आप इस पर भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
Youtube
https://www.youtube.com/
Youtube
https://www.youtube.com/