Capital News - Palamau

Capital News - Palamau स्वतंत्र , निर्भीक . निष्पक्ष

Youtube - https://youtube.com/CapitalNewsPalamu This Is a Local News Channel...For Palamau..

12/08/2025

पलामू में "उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना (UDAY)" का शुभारंभ, दस्तावेजों का वितरण शुरू

11/08/2025

गुरवीर सिंह बोले - ई-रिक्शा चालकों की हर ज़रूरत में साथ रहेगा लायंस क्लब

11/08/2025

अमेरिकी टैरिफ नीति पर कड़ा प्रहार, रवींद्र तिवारी का सख्त बयान

10/08/2025

रक्षाबंधन पर जनसेवा का संकल्प, रामाशीष यादव ने निभाई भाई की भूमिका

10/08/2025

सतरंगी सावन में झूम उठीं पलामू की महिलाएं

 #पलामू - चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद, 1 युवक गिरफ्तार, 2 किशोर निरूद्ध, 2 फरारगुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लंगर...
09/08/2025

#पलामू - चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद, 1 युवक गिरफ्तार, 2 किशोर निरूद्ध, 2 फरार
गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लंगरकोट पहाड़ी मंदिर के नीचे से बिना नम्बर प्लेट की हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर विशुनपुर गांव की ओर घूम रहा है। सूचना की पुष्टि एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संध्या गश्ती ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया।

जांच के क्रम में विशुनपुर गांव के तीनमुहान रास्ते पर बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर बैठा एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभय कुमार बताया और स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी तथा वहीं अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था।

उसकी निशानदेही पर कुल 3 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई — जिनमें 2 हिरो स्प्लेंडर और 1 सीडी डिलक्स शामिल है। इस कार्रवाई में अभय कुमार (20 वर्ष) को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा दो किशोर को निरूद्ध किया गया। उनके अन्य साथी अभिषेक सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं रविन्द्र सिंह फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

बरामद मोटरसाइकिल विवरण

1. बिना नम्बर प्लेट हीरो स्प्लेंडर — चेचिस संख्या: MBLHAW12XNHG00586, इंजन नम्बर: HA11EDNHG40321

2. हीरो सीडी डिलक्स — पंजीयन संख्या: JH03G8654, चेचिस संख्या: MBLHA11ERC9F09396, इंजन नम्बर: HA11EDC9F12631

3. स्प्लेंडर प्लस — पंजीयन संख्या: JH03B2155, चेचिस संख्या: MBLHAR078HHC15837, इंजन नम्बर: HA10AGHHC16674

गिरफ्तारी
1. अभय कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता अशोक राम, ग्राम ढेलहा, थाना हुसैनाबाद, जिला-पलामू को विधिवत गिरफ्तार किया गया है एंव दो किशोर को निरुद्ध किया गया है।

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगाअगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा #रक्षाबंधन 2025 की शुभकामनाएं।
09/08/2025

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

#रक्षाबंधन 2025 की शुभकामनाएं।

 #पलामू  - "अपनी बहन के जैसा दूसरी बहन को सम्मान देना ही...असली रक्षाबंधन है" – DIG Plamu,Range📍रक्षाबंधन के पावन अवसर प...
09/08/2025

#पलामू - "अपनी बहन के जैसा दूसरी बहन को सम्मान देना ही...
असली रक्षाबंधन है" – DIG Plamu,Range

📍
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी श्री नौशाद आलम ने सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने एक गहरा सामाजिक संदेश देते हुए कहा:

🟢 "राखी सिर्फ एक धागा नहीं, यह हमारी सोच और संस्कार का प्रतीक है। अगर हम सच में रक्षाबंधन के भाव को समझना चाहते हैं, तो हमें हर महिला को अपनी बहन हि जैसा मान-सम्मान देना होगा। अपनी सगी बहन की तरह हर बेटी, हर बहन, हर महिला की रक्षा और इज्जत करना ही असली रक्षाबंधन है।"

डीआईजी श्री आलम ने आगे कहा कि श्रावण माह आत्मसंयम, सेवा और समर्पण का प्रतीक है, और रक्षाबंधन का पर्व इन्हीं मूल्यों को और भी गहराई से सिखाता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास की हर महिला को सुरक्षा, सम्मान और विश्वास का वातावरण दें।

🔹 "सिर्फ एक दिन की रस्में निभाना काफी नहीं," उन्होंने कहा, "हर दिन यह सोच बनानी होगी कि मेरी बहन के जैसी हर औरत है – चाहे वो घर में हो, workplace पर हो या समाज में कहीं भी। यही सोच अगर हर पुरुष अपना ले, तो समाज में असली बदलाव आएगा।और महिलाओं केविरुद्ध हो रहे अपराध में गिरावट अवश्य आएगीll"उन्होंने पलामू समेत पूरे राज्यवासियों को शांति, भाईचारे और समर्पण भाव से रक्षाबंधन मनाने की अपील की।💐👏

---

 #पलामू- डीआईजी नौशाद आलम ने मेहनती और योग्य छात्र राजेंद्र को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया समानितस्कूल के छात्र का बढ़...
09/08/2025

#पलामू- डीआईजी नौशाद आलम ने मेहनती और योग्य छात्र राजेंद्र को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया समानित

स्कूल के छात्र का बढ़ाया मान जीएलए कॉलेज छात्र राजेंद्र कुमार साहू नोड्डीहा बाजार का रहने वाला है साथ ही बोर्ड परीक्षा में भी रह चुका है टॉपर साथ ही विज्ञान के विषय में रखता है काफ़ी जानकारी साथ ही डीआईजी नौशाद आलम के सभी सवालों का दिया जवाब

08/08/2025

तीसरी बार मुरुबार स्कूल में चोरी, चोर ले गए 14 बोरी चावल और टैब

08/08/2025

SDM संजय कुमार का मिठाई माफियाओं पर शिकंजा, 10 दुकानों पर छापेमारी

06/08/2025

MSP इंटरनेशनल स्कूल में दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि, ज्ञानदीप स्कूल की जागरूकता पहल

Address

Daltonganj

Opening Hours

Monday 11am - 11pm
Tuesday 11am - 11pm
Wednesday 11am - 11pm
Thursday 11am - 11:55pm
Friday 11am - 11pm
Saturday 11am - 11pm
Sunday 11am - 10pm

Telephone

+919472724747

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Capital News - Palamau posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Capital News - Palamau:

Share