Capital News - Palamau

Capital News - Palamau स्वतंत्र , निर्भीक . निष्पक्ष

Youtube - https://youtube.com/CapitalNewsPalamu This Is a Local News Channel...For Palamau..

18/07/2025

सड़क सुरक्षा को लेकर गडकरी से मिले रविन्द्र तिवारी

18/07/2025

पलामू में नशे के खिलाफ अभियान तेज:, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, खाद्य पदार्थों की जांच और जागरूकता पर जोर

18/07/2025

जिले में अवैध परिवहन पर शिकंजा, 8 पर प्राथमिकी दर्ज

18/07/2025

पलामू स्टार नाईट शो के द्वारा डालटनगंज के पुलिस लाईन स्टेडियम में भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह व अनुपमा यादव नाइट शो के सफल आयोजन के बाद पुनः जल्द ही आपके शहर डालटनगंज में होने जा रहा है पावर स्टार पवन सिंह के द्वारा नाइट शो ।

 #पलामू - मेदिनीनगर शहर के छह: मुहान चौक पर चार पहिया वहान एवं दोपहिया गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिय...
17/07/2025

#पलामू - मेदिनीनगर शहर के छह: मुहान चौक पर चार पहिया वहान एवं दोपहिया गाड़ियों का जांच किया गया जांच के क्रम में दोपहिया वाहन के कुछ चालक , बगैर हेलमेट, तथा बगैर लाइसेंस के थे जिसमें से 14 दुपहिया वाहन गाड़ियो जिसमें एक बुलेट में फटाफट की आवाज मॉडिफाइड साइलेंसर था और 05 टेंपो सवारी गाड़ी जिसका रूट 2 नंबर टाउन है वह जबरदस्ती से कचहरी रेडमा चौक होते हुए जा रहा था उसको पकड़ा गया सभी वाहनों को जप्त कर शहर थाना परिसर में रखा गया है। जिसे जिला परिवहन कार्यालय पलामू चलान फाइन हेतु भेजा गया है।दिनांक 17,07 2025 को जिला परिवहन कार्यालय पलामू से 11 दोपहिया मोटरसाइकिल गाड़ियों का चलान फाइन 12,300 रुपया आया एवं 02 ई रिक्शा टेंपो सवारी गाड़ी का चलान फाइन राशि 2300 आया तथा 01 पिकअप मालवाहक गाड़ी का चलन फाइंड राशि 1150 रुपया आया है ।टोटल 15,750 रुपया का चलान फाइन राशि का कागजात आया है #

पलामू - कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स...
17/07/2025

पलामू - कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में
कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी । बैठक में बिरसा आवास,प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति साइकिल वितरण योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,कब्रिस्तान,सरना मसना घेराबंदी,आदि आदर्श ग्राम विकास योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,छात्राओं का जीर्णोद्धार से संबंधित स्वीकृत योजनाओं की प्रगति,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी।इस दौरान उन्होंने धुमकुड़िया भवन निर्माण कार्यों तेज़ी लाने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन करें।इस मद में प्राप्त राशि का सदुपयोग हो यह सुनिश्चित करें।उन्होंने साइकिल वितरण कार्य को ससमय कराने पर बल दिया।उपायुक्त ने जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में जर्जर भवन, शौचालय व पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य अपूर्ण या तय मापदंड के अनुरूप नहीं रहने पर संबंधित विभाग ध्यान दें और यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करें। उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में पेयजल व बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने,जर्जर पड़े भवनों की स्थिति की जांच करने तथा आवसीय विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं आदि पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी प्यारेलाल,विभिन्न प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं कल्याण विभाग के कर्मीगण मौजूद रहे

  ये बच्चा शहर थाना के सामने करीब 5 बजे अपने मां पापा से बिछड़ गया है ,बच्चा अपना नाम,  पता बता पाने में असमर्थ है, अभी ...
17/07/2025

ये बच्चा शहर थाना के सामने करीब 5 बजे अपने मां पापा से बिछड़ गया है ,बच्चा अपना नाम, पता बता पाने में असमर्थ है, अभी बच्चा डाल्टनगंज शहर थाना में है, इस बच्चे को कोई भी पहचानते हैं तो उसके माता-पिता या परिजन को सूचित कर दें बच्चा शहर थाना में है

Capital News - Palamau

17/07/2025

जब बारिश में डूबा शहर, तब साथ खड़ा था कोई.....

16/07/2025

बारिश ने मचाई पलामू में तबाही

 #पलामू - जिले में 16 एवं 17 जुलाई को स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि 16 जुला...
16/07/2025

#पलामू - जिले में 16 एवं 17 जुलाई को स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि 16 जुलाई को स्कूल बंद करने का निर्देश 16 जुलाई को सरकारी कार्यालय के खुलने के बाद जारी किया गया है. जब तक आदेश की कॉपी स्कूलों तक पहुंचती तब तक कई स्कूल खुले रहे और छुट्टी होने का वक्त हो चला है.

 #पलामू - गुप्त सूचना के आधार पर दंगवार ओ.पी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दंगवार ओ.पी. चेकपोस्ट के पास एक वाहन...
16/07/2025

#पलामू - गुप्त सूचना के आधार पर दंगवार ओ.पी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दंगवार ओ.पी. चेकपोस्ट के पास एक वाहन को रोका गया। जांच के क्रम में महिंद्रा SUV-500 (पंजीयन संख्या: WB24R 9007) से लगभग 500 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया।

वाहन में लदे स्पिरिट को बिना वैध दस्तावेज़ के ले जाया जा रहा था। मौके पर पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक, पलामू द्वारा इस कार्रवाई की सराहना की गई है एवं अवैध शराब और स्पिरिट के विरुद्ध अभियान को और तेज़ करने का निर्देश दिया गया है।
Capital News - Palamau

 #पलामू - सदर थाना क्षेत्र में गर्सुती नदी का जलस्तर बढ़ा, आवाजाही बाधित #मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोड़  स्थित गर्स...
16/07/2025

#पलामू - सदर थाना क्षेत्र में गर्सुती नदी का जलस्तर बढ़ा, आवाजाही बाधित

#मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोड़ स्थित गर्सुती नदी में लगातार बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है। नदी का पानी सड़क पर बहने लगा है, जिससे आमजन की आवाजाही बाधित हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के मद्देनज़र नदी के पास बैरिकेडिंग करवाई, ताकि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से नदी पार न करे।

Address

Daltonganj

Opening Hours

Monday 11am - 11pm
Tuesday 11am - 11pm
Wednesday 11am - 11pm
Thursday 11am - 11:55pm
Friday 11am - 11pm
Saturday 11am - 11pm
Sunday 11am - 10pm

Telephone

+919472724747

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Capital News - Palamau posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Capital News - Palamau:

Share