Johar India Foundation

  • Home
  • Johar India Foundation

Johar India Foundation Johar India is a magazine or YT channel is best Hindi news channels covers latest news for public GN

आज नगर निगम मेदिनीनगर कार्यालय में नगर आयुक्त का पद रिक्त रहने के कारण नगर निगम में कार्यरत कर्मचरियों व सफाईकर्मियों को...
08/09/2025

आज नगर निगम मेदिनीनगर कार्यालय में नगर आयुक्त का पद रिक्त रहने के कारण नगर निगम में कार्यरत कर्मचरियों व सफाईकर्मियों को 3 माह से ऊपर वेतन नही मिलने के कारण बाध्य होकर सभी कर्मी आज अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए। जिसके समर्थन में सभी सम्मानित वार्ड पार्षदों के साथ शामिल हुए निवर्तमान उपमहापौर नगर निगम मेदिनीनगर श्री राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह जी)। इस अवसर पर हड़ताल से जुड़े सभी कर्मियों द्वारा निवर्तमान उपमहापौर को भी इस विषय मे अपना मांग पत्र सौपा गया। आपको बताते चले कि इस हड़ताल से नगर निगम मेदिनीनगर में साफ सफाई सहित नगर निगम से संबंधित सभी कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गए है। इस अवसर पर उपमहापौर ने कहा की सरकार को इस गहन मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए था, पर सरकार द्वारा कोई पहल नही किया गया। इसलिए अन्ततः निगम कर्मियों द्वारा बाध्य होकर ये अनिश्चिकालीन हड़ताल किया गया जो की एक उचित कदम है ,चुकी त्योहारों का महीना लगातार आ रहा है और तीन महीनों से ऊपर वेतन नही मिल पाना अपने आप मे काफी बड़ी चुनौती है। क्योंकि महीना लगने पर किसी को बच्चे की फिश भरनी है, किसी को लोन भरना है, बीमारी है, किसी को त्योहार के मद्देनजर समान लेना है आदि सहित कई पारिवारिक समस्याएं है जिनसे इन्हें जूझना पड़ रहा है। पर सिर्फ इनसे कार्य लिया जा रहा है और इस विषय मे कोई भी इनकी फरियाद सुनने वाला कोई नही। तो फिर बाध्य होकर इन्होंने जो ये हड़ताल किया है ये अपनी जगह पर देखा जाए तो उचित कदम है। इसलिए मैं आज सम्मानित मीडिया बंधुओ के माध्यम से सभी वरीय पदाधिकारियों सहित सरकार के मुख्य सचिव से भी यह कहना चाहूंगा कि इनकी जो मांगे है उसे पूरा करे और तीन माह का वेतन ससमय दिया जाए ताकि वे पुनः कार्य पर लौट सके। अन्यथा कुछ ही दिनों में हमारा सुंदर शहर मेदिनीनगर कूडो के ढेर में तब्दील हो जाएगा, विभिन्न वार्डो में कचरों का अंबार लग जायेगा, उसके साथ निगम से संबंधित सभी कार्य बाधित हो जायेगे। जिसका सीधा असर नगर निगम मेदिनीनगर की सम्मानित जनता को होगा। इसलिए इस मामले को समय रहते ही ठीक किया जाए यही मेरा सभी से आग्रह होगा। मौके पर विभिन्न वार्डो के सम्मानित वार्ड पार्षदों ने भी इस विषय पर आने अपने विचार प्रस्तुत किये और साथ ही इस हड़ताल का समर्थन भी किया और सभी ने कहा कि उनसे जितना बन पड़ेगा वो आप निगम कर्मियों के लिए करेंगे। मौके पर श्री धीरेंद्र पांडे जी, रौशन कुमार जी , कलाम जी, दिल्लू जी, इंद्रदेव राम जी, शकुंतला देवी जी, प्रकाश जी, अनूप कुमार सिंह जी, राजू राम जी, मनोज प्रजापति जी, सहित सभी वार्डो के सम्मानित वार्ड पार्षद सहित काफी संख्या में हड़ताल कर्मी मौजूद रहे।

07/09/2025

नगर निगम मेदिनीनगर के द्वारा व्यवसाईयों से ज़्यादा किराया वसूली को लेकर बैठक संपन्न

👉 आज की मुलाकात एक ऐसे शख्स से, जिसने जीवन की उस सच्चाई को अपना साथी बना लिया, जिनका ख्याल मात्र आपके मस्तिष्क को झकझोर ...
05/09/2025

👉 आज की मुलाकात एक ऐसे शख्स से, जिसने जीवन की उस सच्चाई को अपना साथी बना लिया, जिनका ख्याल मात्र आपके मस्तिष्क को झकझोर कर रख देगा, संदीप दास भैया के साथ बिताए पलों की शानदार तस्वीर।

नगर निगम मनमानी बंद करे, चार रुपये वर्गफीट के दर से वसूले बाजार किराया- आशीष भारद्वाज।शहर में नगर निगम के ख़िलाफ़ आए दिन...
05/09/2025

नगर निगम मनमानी बंद करे, चार रुपये वर्गफीट के दर से वसूले बाजार किराया- आशीष भारद्वाज।

शहर में नगर निगम के ख़िलाफ़ आए दिन लोगो का गुस्सा बढ़ते जा रहा है। चाहे ओ निगम क्षेत्र में अव्यवस्था का मामला हो, नगर निगम के बिगड़े कार्यप्रणाली का या व्यवसाइयों से किराया वसूली का मामला हो। इन्ही सब बिंदुओं को लेकर युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में पलामू व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता सदस्य गौरीशंकर गुप्ता आदि ने सुदिव्य कुमार सोनू (नगर विकास व आवास मंत्री झारखंड सरकार) से रांची में मुलाकात कर उन्हें सभी परिस्थितियों से अवगत कराया। आशीष भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम के पदाधिकारी भूल चुके है कि उनका काम क्या है शहर का गली, नाली सब जर्जर है और ये टेंडर मैनेजमेंट और व्यवसाइयों के दोहन में लगे हुए है। उच्च न्यायालय, झारखंड के आदेश के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा 22/11/22 को मेदिनीनगर नगर आयुक्त को पूरे बाज़ार का किराया दर 4 रुपये प्रति वर्गफीट करने का आदेश दिया गया पर ना ही उस समय की निगम की बोर्ड ने ना ही नगर आयुक्त ने इस चिट्ठी का संज्ञान लिया। आज भी हमारे बाजार के दुकानदार भाईयों से 6 रुपया प्रति वर्गफीट ही किराया वसूला जाता है, जो हाईकोर्ट और झारखंड सरकार दोनों के आदेश का अवमानना है। हमारे मेहनत कश और शहर के निर्माण में लगे व्यवसाई बंधुओं को पहले चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने परेशान किया अब ये पदाधिकारियों के दोहन का शिकार हो रहे है। इस मामले में हम अपने दुकानदार बंधुओं को अकेला नहीं छोड़ सकते है, ये ही हमारे शहर की रौनक है, हर परिस्थिति में हम इनकी लड़ाई लड़ेंगे। वही दूसरी ओर सभी नियमों को ताक पर रखकर नगर निगम अयोग्य संवेदकों को काम दिए जा रहा है, कार्य भी गुणवत्तापूर्वक नहीं हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है की नगर निगम के पदाधिकारी व्यक्ति विशेष के इशारे पर कार्य कर रहे है जो सरासर ग़लत है, इन कुकृत्य में संलिप्त पदाधिकारियों को हिसाब देना होगा। इन्ही सभी बातों से हमने माननीय मंत्री जी को अवगत करवाया, उन्होंने अपने विभाग को तुरंत आदेशित किया की इन सभी समस्याओं का जितना जल्द से जल्द हो सके निदान हो। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने बताया की बीते दिन हम सभी इन बिंदुओं को लेकर सहायक नगरआयुक्त से भी मिलने गए थे पर उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा जारी चिट्ठी को मानने से इंकार कर दिया। हम व्यवसाइयों की परेशानियों को सुनने के बजाये वो रौब दिखाने लगे की शहर हमारा है, निगम के प्रॉपर्टी हमारे एसेट है हम जो किराया चाहे ओ किराया वसूलेंगे आदि आदि। उनके इस व्यवहार से हम व्यवसाई बहुत आहत हुए और आशीष जी के साथ हम सभी ने माननीय मंत्री महोदय से मुलाक़ात कर उन्हें शहर के सभी समस्याओं से अवगत करवाया। माननीय मंत्री जी ने हमारे समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान हेतु विभाग को आदेशित किया।पहले हम व्यासाईयों को हमारे निगम के चुने प्रतिनिधियों ने संयुक्त सचिव के चिट्ठी को बोर्ड के माध्यम से लागू ना करके ठगा अब नगर निगम के पदाधिकारी का अव्यावहारिक रवैया। ये सरासर ग़लत है, अब हम इस तरह की कार्य प्रणाली को नहीं चलने देंगे।

*बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान खुलने के विरोध में फूटा महिलाओं का आक्रोश* *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* की सचिव और चर्चित समाजसे...
04/09/2025

*बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान खुलने के विरोध में फूटा महिलाओं का आक्रोश*

*वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* की सचिव और चर्चित समाजसेविका शर्मिला वर्मा के नेतृत्व में आज महिलाओ ने बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान खुलने का विरोध किया ।शर्मिला वर्मा ने कहा कि सुबह बच्चे यहाँ स्कूल बैग लेकर खड़े होते हैं, और माताएँ इसी रास्ते पर अपनी सेहत के लिए चलती हैं। ऐसे स्थान पर शराब की दुकान व्यवसाय नहीं, बल्कि हमारी सुरक्षा के साथ विश्वासघात है।
मैंने सालों से सड़क सुरक्षा के लिए अभियान चलाया है। मुझे पता है कि चौराहे पर शराब का मतलब है — और हादसे, और बिखरे हुए परिवार।
हम रोज़गार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जब राजस्व को महिलाओं की गरिमा और बच्चों की सुरक्षा से ऊपर रखा जाता है, तो असली कीमत पूरा समाज चुकाता है। हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि देर होने से पहले कदम उठाएँ।
आगे बोलते हुए मंजू कुमारी चंद्रा ने कहा कि यह शराब दुकान बिल्कुल अवैध है।नशा किसी के लिए सही नहीं है ।बहुत से घर और उजड़ेंगें।यह चौक स्कूली बच्चों का स्टॉपेज है, हजारों बच्चे आते जाते हैं यहां यह दुकान अनुचित है।रागिनी वर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शराब सिर्फ घर बर्बाद करती है और इस चौराहे पर यह दुकान सर्वथा अनुचित है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है । संध्या अग्रवाल ने कहा कि हमारी बच्चियां स्कूल, ट्यूशन के लिए जाती हैं ।हमलोग दूध लेने , सब्जी लेने जाते हैं लेकिन शराब दुकान खुलने से हमलोग भयभीत हैं। चौक निवासी कृष्णा प्रिया ने कहा कि सामने मेरा घर है ,बच्चे सवाल कर रहे हैं कि किस चीज की दुकान है?इससे हमारे बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसी चौक पर स्थित रंगोली वस्त्रालय की संचालिका ने कहा कि यह संभ्रांत लोगों का मुहल्ला है यहां ऐसी दुकान खुलना बेहद शर्मनाक और चिंतनीय है ।सभी महिलाओ ने मिलकर *शराब दुकान बंद हो,बंद हो* का नारा बुलंद किया और इस दुकान का घोर विरोध किया ।इस मौके पर सीटू गुप्ता,संजू देवी,रींकी देवी, अनिता अग्रवाल, किरण देवी ,अर्चना, सुमित्रा देवी,स्वींकल देवी, अंकिता वर्मा,अमिता अग्रवाल, कृष्णाप्रिया,मंजू कुमारी, सुलेखा खातून, सुषमा अग्रवाल, रागिनी वर्मा,कविता कुमारी,सुनिता देवी, अनु देवी, अमृता, पूनम देवी आदि भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

04/09/2025

👉सतबरवा थाना की पहल से 45 गौवंश की बची जान, गौ - सेवक पर अज्ञात हमलावरों का हमला, सभी गौवंश सुरक्षित

04/09/2025

👉Big Breaking-----पलामू में नक्सली मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल

Big Breaking-----पलामू में नक्सली मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायलझारखंड के पलामू ज़िले से एक बड़ी और दुखद ख़...
04/09/2025

Big Breaking-----

पलामू में नक्सली मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल

झारखंड के पलामू ज़िले से एक बड़ी और दुखद ख़बर सामने आई है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के साथ मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। घायल जवान का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के टॉप कमांडर शशिकांत गंझू, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है, उसके खिलाफ एक सर्च अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस की टीम मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव पहुंची — जहां शशिकांत का घर भी बताया जाता है।

अचानक हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया। शहीदों में पलामू एएसपी अभियान के बॉडीगार्ड का नाम भी शामिल है।
“टीएसपीसी के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मुठभेड़ हुई। दो जवानों की शहादत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है।”
इस इलाके को नक्सली कमांडर शशिकांत गंझू का गढ़ माना जाता है, जहां से वह पलामू और चतरा जिलों में अपनी नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता है। फिलहाल पुलिस इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है और शशिकांत गंझू की तलाश जारी है।
ये मुठभेड़ यह दिखाती है कि झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष अभी भी जारी है।

01/09/2025

👉डाल्टनगंज में पहली बार विख्यात "आयुर्वेदिक चिकित्सक" डॉ. राजेश मिश्रा जी का आगमन 🏆

31/08/2025

👉"एस. आर. नटेस" जी ‘मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव, झारखंड, निदेशक, व्याघ्र योजना पलामू एवं क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक पलामू’ से बातचीत की ख़ास पेशकस 'जोहार इंडिया न्यूज़ पर'

29/08/2025

29 अगस्त, डाल्टनगंज : भाकपा माले की ओर से डाल्टनगंज की सड़कों पर जनता का समंदर उमड़ पड़ा। भगत सिंह चौक से निकली रैली जब अंबेडकर पार्क होते हुए कचहरी पहुँची, तो पूरे शहर ने देखा कि पलामू की जनता अब पुलिसिया दमन को और बर्दाश्त नहीं करेगी।

हजारों की भीड़ हाथों में झंडे और तख्तियां लिए, "पुलिसिया राज मुर्दाबाद!", "सामंती पुलिस होश में आओ!" और "भगत सिंह आंबेडकर के रास्ते!" जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़ रही थी।

22/08/2025

झूलन मेले के VIP पास की डीमांड से परेशान आयोजक ने क्या कहा ? डाल्टनगंज में हर साल रक्षाबंधन के मौके पर लगाया जाता है, डिजनीलैंड 'झूलन मेला'

Address


822102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Johar India Foundation posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share