16/07/2025
पलामू पुलिस ने चोरी के आभूषण और मोबाइल के साथ एक संदिग्ध को दबोचा
पलामू, झारखंड: पलामू पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 14 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे, गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को चोरी के गहनों और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर, पलामू पुलिस रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही थी। इसी क्रम में, टी.ओ.पी.-02 क्षेत्र अंतर्गत डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही, टी.ओ.पी.-02 के प्रभारी स.अ.नि. राकेश कुमार और टाइगर मोबाइल की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने फुर्ती दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को स्टेशन रोड के पास से धर दबोचा।
बरामद सामान का विवरण:
तलाशी लेने पर, गिरफ्तार संदिग्ध के पास से निम्नलिखित चोरी का सामान बरामद किया गया:
* सोने का मनटीका – 01 पीस
* सोने का बाली – 01 जोड़ा
* सोने का झुमका – 01 जोड़ा
* चांदी का पायल – 01 जोड़ा
* रियलमी कंपनी का मोबाइल – 01 पीस
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश प्रसाद (उम्र 20 वर्ष), पिता विजय साव, ग्राम - बारेसाढ़, थाना - गारू, जिला - लातेहार बताया। जब्त किए गए सामान के संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में दिनेश प्रसाद ने यह स्वीकार किया कि बरामद सामान चोरी का है और वह उसे डालटनगंज में बेचने के उद्देश्य से लाया था। यह भी ज्ञात हुआ है कि दिनेश प्रसाद को वर्ष 2019 में भी जी.आर.पी. द्वारा चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तारी में शामिल टाइगर मोबाइल टीम के सदस्य:
इस सफल गिरफ्तारी में निम्नलिखित टाइगर मोबाइल टीम के सदस्यों की अहम भूमिका रही:
* आरक्षी/692 सूर्यनाथ सिंह
* आरक्षी/1701 मुकेश कुमार सिंह
* आ. / 477 प्रमोद यादव
* आ. / अमित कुमार
* सहायक आरक्षी / 196 जयन्त दूबे
पलामू पुलिस की नागरिकों से अपील:
पलामू पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें:
* घर छोड़ते समय सावधानी: यदि आप अपने घर को छोड़कर बाहर जा रहे हैं – चाहे घूमने के लिए या किसी अन्य कार्यवश – तो कृपया अपने घर की देखभाल के लिए किसी विश्वसनीय व्यक्ति को रखें। यदि ऐसा संभव न हो, तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को अवश्य दें, ताकि आपके घर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
* कीमती सामान की सुरक्षा: यदि आप अपने साथ कीमती सामान जैसे ज्वेलरी, मोबाइल, पर्स आदि लेकर बाहर निकलते हैं, तो विशेष सतर्कता बरतें। यदि आपको ऐसा लगे कि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपका पीछा कर रहा है या आपके आस-पास घूम रहा है, तो बिना किसी देरी के तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी, टाइगर मोबाइल टीम को सूचित करें। आप डायल 112 पर कॉल करके या सीधे पलामू पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल जानकारी दे सकते हैं।