Daltonganj Palamu

Daltonganj Palamu News Update

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला अब देश की सुरक्षा एजेंसियों ने ले लिया है.ऑपरेशन महादेव क...
28/07/2025

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला अब देश की सुरक्षा एजेंसियों ने ले लिया है.ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाशिम मूसा को मार गिराया है. मूसा के साथ दो और आतंकियों को भी ढेर किया गया है



Operation Mahadev, Hashim Musa encounter, Lashkar commander killed, Pahalgam terror attack, Indian Army counter terror, Jammu Kashmir encounter, April 22 attack update, terrorist killed in Kashmir

झारखंड बंगाल बॉर्डर पर जनशताब्दी एक्सप्रेस की टक्कर से तीन हाथियों की मौतचाकुलिया से सटे खड़गपुर डिवीजन के सरडीहा झाड़ग्...
18/07/2025

झारखंड बंगाल बॉर्डर पर जनशताब्दी एक्सप्रेस की टक्कर से तीन हाथियों की मौत

चाकुलिया से सटे खड़गपुर डिवीजन के सरडीहा झाड़ग्राम सेक्शन में ट्रेन की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत!! OM SHANTI🙏

16/07/2025
**पलामू में भारी बारिश के कारण 16 और 17 जुलाई को स्कूल बंद, आदेश में देरी से बनी असमंजस की स्थिति****पलामू, 16 जुलाई:** ...
16/07/2025

**पलामू में भारी बारिश के कारण 16 और 17 जुलाई को स्कूल बंद, आदेश में देरी से बनी असमंजस की स्थिति**

**पलामू, 16 जुलाई:** पलामू जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने 16 और 17 जुलाई को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। हालांकि, इस आदेश को जारी करने में हुई देरी के कारण कई स्कूलों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई को सरकारी कार्यालयों के खुलने के बाद यह निर्देश जारी किया गया। आदेश की प्रति जब तक स्कूलों तक पहुंचती, तब तक सुबह कई स्कूल खुल चुके थे और विद्यार्थियों की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी थीं। परिणामस्वरूप, अनेक स्कूलों को छुट्टी होने का वक्त होने के बाद ही यह सूचना मिली, जिससे छात्र-छात्राएं, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस विलंब के कारण, 16 जुलाई को कई बच्चे स्कूल पहुंच गए थे और उन्हें वापस घर लौटना पड़ा, जबकि कुछ स्कूलों में सामान्य दिनों की तरह पढ़ाई भी जारी रही क्योंकि उन्हें समय पर आदेश प्राप्त नहीं हुआ था।

पलामू जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि 17 जुलाई को सभी स्कूल बंद रहेंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आदेश का पालन ठीक ढंग से हो। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें स्कूल न भेजें।

16/07/2025

पलामू पुलिस ने चोरी के आभूषण और मोबाइल के साथ एक संदिग्ध को दबोचा
पलामू, झारखंड: पलामू पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिनांक 14 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे, गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को चोरी के गहनों और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर, पलामू पुलिस रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही थी। इसी क्रम में, टी.ओ.पी.-02 क्षेत्र अंतर्गत डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के घूमने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही, टी.ओ.पी.-02 के प्रभारी स.अ.नि. राकेश कुमार और टाइगर मोबाइल की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने फुर्ती दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को स्टेशन रोड के पास से धर दबोचा।
बरामद सामान का विवरण:
तलाशी लेने पर, गिरफ्तार संदिग्ध के पास से निम्नलिखित चोरी का सामान बरामद किया गया:
* सोने का मनटीका – 01 पीस
* सोने का बाली – 01 जोड़ा
* सोने का झुमका – 01 जोड़ा
* चांदी का पायल – 01 जोड़ा
* रियलमी कंपनी का मोबाइल – 01 पीस
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश प्रसाद (उम्र 20 वर्ष), पिता विजय साव, ग्राम - बारेसाढ़, थाना - गारू, जिला - लातेहार बताया। जब्त किए गए सामान के संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में दिनेश प्रसाद ने यह स्वीकार किया कि बरामद सामान चोरी का है और वह उसे डालटनगंज में बेचने के उद्देश्य से लाया था। यह भी ज्ञात हुआ है कि दिनेश प्रसाद को वर्ष 2019 में भी जी.आर.पी. द्वारा चोरी के मामले में जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तारी में शामिल टाइगर मोबाइल टीम के सदस्य:
इस सफल गिरफ्तारी में निम्नलिखित टाइगर मोबाइल टीम के सदस्यों की अहम भूमिका रही:
* आरक्षी/692 सूर्यनाथ सिंह
* आरक्षी/1701 मुकेश कुमार सिंह
* आ. / 477 प्रमोद यादव
* आ. / अमित कुमार
* सहायक आरक्षी / 196 जयन्त दूबे
पलामू पुलिस की नागरिकों से अपील:
पलामू पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें:
* घर छोड़ते समय सावधानी: यदि आप अपने घर को छोड़कर बाहर जा रहे हैं – चाहे घूमने के लिए या किसी अन्य कार्यवश – तो कृपया अपने घर की देखभाल के लिए किसी विश्वसनीय व्यक्ति को रखें। यदि ऐसा संभव न हो, तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को अवश्य दें, ताकि आपके घर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
* कीमती सामान की सुरक्षा: यदि आप अपने साथ कीमती सामान जैसे ज्वेलरी, मोबाइल, पर्स आदि लेकर बाहर निकलते हैं, तो विशेष सतर्कता बरतें। यदि आपको ऐसा लगे कि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपका पीछा कर रहा है या आपके आस-पास घूम रहा है, तो बिना किसी देरी के तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी, टाइगर मोबाइल टीम को सूचित करें। आप डायल 112 पर कॉल करके या सीधे पलामू पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल जानकारी दे सकते हैं।

पलामू में वज्रपात का कहर: नौडीहा में युवक की मौत, परिवार में मातमपलामू, झारखंड: पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड स्थित ...
16/07/2025

पलामू में वज्रपात का कहर: नौडीहा में युवक की मौत, परिवार में मातम
पलामू, झारखंड: पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती पंचायत डगरा में बुधवार को वज्रपात (बिजली गिरने) की दुखद घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, डगरा पंचायत निवासी कामेश्वर सिंह के इकलौते पुत्र योगेंद्र कुमार (21 वर्ष) दोपहर में अपने जानवरों को चराने के लिए खेत में गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और जोरदार गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। वज्रपात की चपेट में आने से योगेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और नौडीहा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। योगेंद्र की असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे, और उनकी मौत से परिवार का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
प्रशासन ने वज्रपात की घटनाओं को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में खुले स्थानों पर न रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

झारखंड: बोकारो के लुगु हिल्स में भीषण मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का जवान शहीदबोकारो, झारखंड: बोकारो जिले के लु...
16/07/2025

झारखंड: बोकारो के लुगु हिल्स में भीषण मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का जवान शहीद
बोकारो, झारखंड: बोकारो जिले के लुगु हिल्स स्थित काशीटांड जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह हुई भीषण मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। इस दौरान, देश सेवा में लगे कोबरा बटालियन के एक जांबाज जवान ने भी सर्वोच्च बलिदान दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने काशीटांड जंगल में अभियान चलाया था। इसी दौरान नक्सलियों से उनका आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनामी नक्सली एरिया कमांडर कुंवर मांझी भी शामिल बताया जा रहा है।
मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जंगल क्षेत्र से रांची एयरलिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।
घटनास्थल से नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं। इलाके में फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा सघन तलाशी अभियान जारी है, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है, जिसे और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।

पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध स्पिरिट जब्तपलामू में गुप्त सूचना के आधार पर दंगवार ओ.पी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर...
16/07/2025

पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध स्पिरिट जब्त
पलामू में गुप्त सूचना के आधार पर दंगवार ओ.पी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंगवार ओ.पी. चेकपोस्ट के पास एक महिंद्रा SUV-500 (पंजीयन संख्या: WB24R 9007) वाहन को रोका।
जांच के दौरान, पुलिस ने वाहन से लगभग 500 लीटर स्पिरिट बरामद किया, जिसे बिना किसी वैध दस्तावेज़ के ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से वाहन को जब्त कर लिया है और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पलामू पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई की सराहना की है और अवैध शराब और स्पिरिट के विरुद्ध अभियान को और तेज़ करने का निर्देश दिया है।

पलामू : जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां छतरपुर के बगैया पंचायत के ग्राम चोड़ार उर्फ उदयगढ़ में सोमवार की शाम...
15/07/2025

पलामू : जिले से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां छतरपुर के बगैया पंचायत के ग्राम चोड़ार उर्फ उदयगढ़ में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजदेव यादव के रुप में हुई है।

महूदण्ड में ओपी प्रभारी पर  आदिवासी महिला ने मारपीट करने का लगया आरोपडीआईजी से मुलाकात कर की शिकायत,न्याय व मदद की लगाई ...
12/07/2025

महूदण्ड में ओपी प्रभारी पर आदिवासी महिला ने मारपीट करने का लगया आरोप

डीआईजी से मुलाकात कर की शिकायत,न्याय व मदद की लगाई गुहार

हुसैनाबाद, पलामू

अनुमण्डल के अतिग्रवाद व सुदूरवर्ती क्षेत्र महूदण्ड की एक आदिवासी महिला ने ओपी प्रभारी कमलेश प्रसाद सिन्हा पर जमीन विवाद में मारपीट करने का आरोप लगायी हैं। उक्त महिला ने गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमण्डल पंहुच कर एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब एवं हुसैनाबाद में पंहुचे प्रमंडलीय पुलिस उप महानिरीक्षक नौशाद आलम से की हैं। जँहा एक तरफ डीआईजी, पुलिस अधिकारियों को जनता के प्रति मधुर सबन्ध बनाने व उग्रवाद पर सरेंडर आदि तमाम योजनाओं से जनता को जोड़ने आदि प्रमुख बातो पर पुलिसिंग व्यवस्था सुधार हेतु गुरुमंत्र दे रहे थे।तभी महूदण्ड की एक महिला सुनीता देवी पति अर्जुन परहिया ने महूदण्ड के ओपी प्रभारी कमलेश प्रसाद सिन्हा के द्वारा मारपीट के आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की,पत्र में कहा गया हैं हमलोग खेत मे घर बना रहे थे इसी बीच ओपी प्रभारी श्री सिन्हा आये व गली गलौज किया तथा मेरे पति के साथ मार पीट की,जब मैं पंहुची तो मुझे ओपी में आने व भला बुरा बोला ।महिला ने डीआईजी से साफ तौर पर कहा कि ओपी प्रभारी का आम जनता से अच्छा व्यवहार नही हैं वह क्षेत्र आदिवासी व सुदूरवर्ती हैं।डीआईजी साहब ने दिया मानवता का परिचय,फरियाद लगाने आई महिला से कहा कि हमलोग भी आप ही के भाई भतीजा हैं आपको न्याय जरूर मिलेगा उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारी को मामले को देखने व महिला को न्याय दिलाने की बात कही एवं इसे घर जाने के लिए गाड़ी भाड़ा के लिए पैसा दिए।

Address

Daltonganj

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daltonganj Palamu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category