
22/12/2022
बागेश्वर धाम सरकार की दमोह मे आयोजित कथा के दौरान ऐंसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था एवं वसों का संचालन
*बागेश्वर धाम सरकार द्वारा श्रीराम कथा आयोजन के दौरान शहर यातायात व्यवस्था*
दिनांक 24 दिसंबर से दिनांक 1 जनवरी 23 तक शहर दमोह में स्थानीय होमगार्ड ग्राउण्ड पर
आयोजित हो रही बागेश्वर धाम श्रीराम कथा में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड की संभावना को देखते हुए वाहन पार्किंग की व्यवस्था और यातायात संचालन की सूचना प्रशासन द्वारा जारी कर दी गयी है।
*कथा के दौरान यह होगी पार्किंग व्यवस्था*
जबलपुर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किग स्थानीय पॉलीटेक्निक कालेज ग्राउण्ड दमोह में जवकि इसी ओर से आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किंग जबलपुर नाका चौकी के वाजू से जाते हुए सेंट जॉन स्कूल ग्राउण्ड में होगी।
इसी तरह कटनी, हिण्डोरिया की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग बेलाताल तिराहा के पास से जाते हुए सिंचाई कालोनी में रहेगी।
इसी तरह सागर, हटा एवं पथरिया की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग मिशन स्कूल ग्राउण्ड एवं पी.डब्ल्यू. डी. ग्राउण्ड में जवकि इसी ओर से आने वाले दो पहिया वाहनों की पार्किग स्टेडियम ग्राउण्ड में की गयी है।
*कथा के दौरान ऐंसी रहेगी यातायात व्यवस्था*
दिनांक 24.12.2022 से दिनांक 01.01.2023 तक प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक जबलपुर एवं कटनी की ओर आने व जाने वाली बसों के मार्गों में परिवर्तन किया गया है जिसमें जबलपुर की ओर आने व जाने वाली बसे बस स्टैण्ड से निकलकर किल्लाई नाका चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय के सामने से होते हुए बालाकोट वायपास चौराहा एवं मारूताल वायपास चौराहा होते हुए जबलपुर की ओर आ-जा सकेगी।
इसी तरह कटनी हिण्डोरिया पटेरा की ओर जाने वाली बसे बस स्टैण्ड से निकलकर बस स्टैण्ड चौराहा, कीर्ति स्तंभ चौराहा, थाना यातायात के सामने से होते हुए बेलाताल तिराहा एवं सवा लाख मानस पाठ चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर आ-जा सकेगी।