Live Damoh

Live Damoh खबर वही जो हो सही
(1)

29/07/2025

🚨 तेंदूखेड़ा क्षेत्र में एहतियातन अवकाश घोषित


📢 Collector Office Damoh ने बताया:–
🏫 तेंदूखेड़ा क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, ITI में एहतियात के तौर पर अवकाश घोषित किया गया है।

🌊 व्यारमा नदी से लगे गांवों के सभी नागरिक:
➡️ धैर्य बनाए रखें, घबराएं नहीं
➡️ नदी व नालों के आसपास न जाएं
➡️ स्थिति नियंत्रण में है, अभी शिफ्टिंग की आवश्यकता नहीं है
➡️ यदि ज़रूरत पड़ी तो प्रशासन तत्काल कार्रवाई करेगा

🛑 प्रशासन 24 घंटे अलर्ट पर है और हर स्थिति में आपके साथ खड़ा है।

📞 ज़रूरत पड़ने पर तुरंत संपर्क करें –
आपदा कंट्रोल रूम: 07812-350300

🙏 सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। अफवाहों से बचें, प्रशासन पर भरोसा रखें।

#प्रशासन_के_साथ #बाढ़_सावधानी #आपदा_प्रबंधन

29/07/2025

🚨 जिला प्रशासन आपके साथ है


🗣️ "संकट की इस घड़ी में प्रशासन आमजन के साथ है"
– Collector Office Damoh

📍 कलेक्टर एवं प्रशासन डूब क्षेत्र के हर व्यक्ति से लगातार संपर्क में
📞 किसी भी स्थिति में करें कॉल: आपदा कंट्रोल रूम – 07812-350300
व्यारमा नदी और नालों में तेज बहाव
कृपया पुल, पुलिया या रपटे पार न करें

कलेक्टर सुबह 8 बजे से कलेक्ट्रेट में हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने तेंदूखेड़ा क्षेत्र के संकट के साथियों से मदद की अपील भी की है।

🛟आपदा प्रबंधन दल सतत सक्रिय – राहत कार्य जारी
🙏 सावधानी बरतें, अफवाहों से बचें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें

#बाढ़_सावधानी #प्रशासन_सतर्क #आपदा_प्रबंधन

🚨प्रशासन की तत्परता बनी राहत का सहारा🚨⛑️ बाढ़ संकट के बीच भी उम्मीद की किरण जलती रही⛑️✅ गर्भवती महिला का सफल रेस्क्यू और...
29/07/2025

🚨प्रशासन की तत्परता बनी राहत का सहारा🚨

⛑️ बाढ़ संकट के बीच भी उम्मीद की किरण जलती रही⛑️
✅ गर्भवती महिला का सफल रेस्क्यू और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव
✅ खेतों में फंसे ग्रामीणों को नाव से सुरक्षित निकाला गया
✅ हरदुआ घाट, कोटा, पाला अर्जुनी जैसे संभावित डूब क्षेत्रों का सतत निरीक्षण
✅ प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य अमले, SDRF, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की संयुक्त कार्यवाही से राहत और रेस्क्यू कार्य लगातार जारी

👩‍⚕️ बमोहरी मॉल की सुनीता रैकवार का समयपूर्व दर्द शुरू होने पर प्रशासन ने तत्परता से रेस्क्यू कर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराया। मां और नवजात दोनों पूर्णतः स्वस्थ।

🚤 जैतगढ़ में खेत में फंसे ग्रामीण कौशल गौड़ व आशारानी को SDRF टीम ने नाव से सुरक्षित रेस्क्यू किया।

📍 सारसबागली, लकलका, पाला अर्जुनी, झापन, हरदुआ घाट सहित अनेकों गांवों में प्रशासन अलर्ट मोड पर।

📞 आप भी संकट की सूचना तत्काल दें – 07812-350300 (आपदा नियंत्रण कक्ष)
🛟 प्रशासन हर परिस्थिति में आपके साथ है। घबराएं नहीं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।


#बाढ़_में_साहस #प्रशासन_के_साथ #आपदा_में_मानवता
#जनसेवा_सबसे_पहले

  – विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के कक्ष में बड़ी मेल मुलाकातें
29/07/2025

– विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के कक्ष में बड़ी मेल मुलाकातें

अब 22 बच्चों को गोद ले रहे है राहुल गांधी   Congress Cyber Team
29/07/2025

अब 22 बच्चों को गोद ले रहे है राहुल गांधी

Congress Cyber Team

 -जुझार गांव की ब्यारमा नदी का बहुत तेजी से लगातार बढ़ रहा जलस्तर, पुल पर 4 फीट पानी, मार्ग बंद।
29/07/2025

-जुझार गांव की ब्यारमा नदी का बहुत तेजी से लगातार बढ़ रहा जलस्तर, पुल पर 4 फीट पानी, मार्ग बंद।

29/07/2025

🎬 एक विशेष जागरूकता फिल्म... समाज के लिए एक जरूरी संदेश 📢

यह फिल्म #मध्य_प्रदेश_पुलिस और दमोह पुलिस द्वारा संचालित "महाअभियान - नशे से दूरी, है जरूरी" के अंतर्गत बनाई गई है। इसका उद्देश्य समाज को नशे के विनाशकारी प्रभावों के प्रति जागरूक करना और एक सुरक्षित, स्वस्थ और नशामुक्त भविष्य की ओर प्रेरित करना है।

🎭 फिल्म में दर्शाए गए सभी पात्र और घटनाएं पूर्णतः काल्पनिक हैं।
🚭 धूम्रपान एवं मद्यपान के दृश्य केवल संदेश के उद्देश्य से रचे गए हैं – इनमें किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का वास्तविक उपयोग नहीं किया गया है।

यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, एक चेतावनी है – नशा सिर्फ शरीर को नहीं, सपनों, परिवारों और समाज को भी निगलता है।

🙏 आइए, इस अभियान से जुड़ें और मिलकर संकल्प लें:
"हम नशे को नहीं अपनाएंगे, न दूसरों को इसकी ओर बढ़ने देंगे!"

Office of SP Damoh
#नशे_से_दूरी_है_जरूरी
#महाअभियान
#दमोह_पुलिस

#सशक्त_समाज_स्वस्थ_भविष्य

  खर्रा घाट ब्यारमा नदी इमलिया तेजगढ़ पुल
29/07/2025


खर्रा घाट ब्यारमा नदी इमलिया तेजगढ़ पुल

29/07/2025

मछली आने आया मगरमच्छ हुआ कैद.…

25/07/2025

दबंगों के अवैध कब्जे पर राजस्व विभाग की अनदेखी, ग्रामीणों को करना पड़ा चक्काजाम

25/07/2025
25/07/2025

📢 अहम सूचना - दमोह ज़िले में शनिवार का अवकाश 📢

जिला कलेक्टर सुधीर कोचर द्वारा आदेशित
👉 जिले में हो रही अतिवृष्टि (भारी वर्षा) को देखते हुए दिनांक 26 जुलाई को शनिवार को दमोह जिले के सभी शासकीय / अशासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
📍 कृपया सुरक्षित रहें, ज़रूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें।
🌧️ मौसम की जानकारी पर नजर बनाए रखें।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Damoh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live Damoh:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share