Nitai Halchal India

Nitai Halchal India निताइ हलचल साप्ताहिक न्यूज़ अखबार

09/09/2023

चुनावी माहौल के चलते मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में धरना एवं हड़ताल (सुरखी सागर)
Sagar,Surkhi Reporter - Aakash Singh Rajpoot
ब्रेकिंग न्यूज़। मध्य प्रदेश में आगामी एक से दो महीने में विधानसभा चुनाव है इसी को लेकर अलग-अलग विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना एवं हड़ताल कर रहे हैं इसी प्रकार अपनी मांगों को लेकर 28 अगस्त से लेकर समस्त मध्य प्रदेश के पटवारी अपने वेतनमान एवं पदोन्नति मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं आज सागर जिले में समस्त जिले के पटवारीयो ने जिला पंचायत से तिरंगा यात्रा निकालकर कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जिसमें उपस्थित पटवारी संघ के संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल खरे एवं समस्त जिले के पटवारी उपस्थित रहे

02/09/2023

उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा दमोह जिले में दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन

*मुख्य समाचार:* उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश ने मानसभवन, दमोह में जिला स्तरीय दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रह्लाद पटेल (खाद्य एव प्रसंस्करण मंत्री) मौजूद रहे एवं कृषि विज्ञानं अधिकारी मनोज अहिरवार, हटा विधायक महोदय , एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संघ अध्यक्ष दमोह , प्रदेश उद्यान वानिकी अधिकारी गणेश पटेल जी एवं अन्य महोदय गण उपस्थित रहे।

इस सेमीनार का उद्देश्य खाद्य उत्पादन, उद्यानिकी, और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नवाचार और विकास के मुद्दे पर विचारविमर्श करना। सेमीनार के माध्यम से स्थानीय किसानों, व्यापारी और विभिन्न सेक्टरों के प्रतिनिधित्व को विभिन्न दिनांकों पर अपने अनुभव साझा करने का भी मौका मिला।

सांसद प्रह्लाद पटेल जी ने सेमीनार के दौरान संदेश दिया, जिसमें उन्होंने खाद्य और उद्यानिकी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की और किसानों को नई तकनीकों और कौशलों का सिखने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेमीनार में कई स्थानीय किसान, उद्यमी, और सरकारी प्रतिनिधित्व में भाग लिया और नवाचार के साथ-साथ अपने सुझाव और अनुभव साझा किए , निताइ ग्रुप एवं निताइ आर्गेनिक लिमिटेड संस्थापक अमोल पटेल , ग्रीन प्लेनेट से सेवक राम पटेल , मेहता ऑर्गनिक्स , बुंदेली हनी आदि संस्थाओ ने भाग लिया।

इस सेमीनार का समापन सफलतापूर्वक हुआ,और सेमीनार के परिणामस्वरूप कई महत्वपूर्ण निर्णय और सुझाव प्रस्तुत किए गए हैं, जो खाद्य और उद्यानिकी क्षेत्र के विकास में मददगार साबित हो सकते हैं।

Address

29, Village Hinnai Umri
Damoh
470661

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nitai Halchal India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nitai Halchal India:

Share