The Tardih News

  • Home
  • The Tardih News

The Tardih News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Tardih News, News & Media Website, .

16/07/2025

1. वोटर रिवीजन: 86.32% फॉर्म जमा

चुनाव आयोग ने बताया कि विशेष रिवीजन में अब तक 86.32% गणना प्रपत्र बिहार में जमा हो चुके हैं—25 जुलाई तक शेष मतदाताओं से घर-घर संपर्क किया जाएगा ।

🏥 2. सरकारी अस्पतालों में सुधार पहल

राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के तहत सरकारी अस्पतालों को तीन-स्तरीय प्रमाणन से गुणवत्ता सुनिश्चित करने की नई पहल शुरू कर रही है ।

🚓 3. पुलिस की नई लॉ एंड ऑर्डर नीति

बिहार पुलिस ने बड़ी हथियारों के बजाय लठ्ठी जैसी हल्की गैजेट्स का इस्तेमाल करके कानून व्यवस्था कायम करने की नीति अपनाई है ।

📋 4. डिजिटल भू-अभिलेख पोर्टल लॉन्च

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पटना में “स्थानिक दाखिल–खारिज” नामक भू-अभिलेख प्रबंधन का नया पोर्टल शुरू किया ।

🎲 5. चुनावी रणनीतियाँ: कांग्रेस विकल्प?

कांग्रेस चर्चाओं में — प्रियंका गांधी का बिहार चुनाव प्रचार में शामिल होने की संभावना और पप्पू यादव की हालिया दिल्ली यात्रा ।

📈 6. RJD-विपक्षी बयान

पीके ने कहा कि बिहार में राजद को वोट इसलिए मिलते हैं क्योंकि 60% लोग बदलाव चाहते हैं और “जन सुराज” में विश्वास नहीं करते ।

🚄 7. नई ट्रेनें, वंदे भारत डिपो

प्रधानमंत्री 18 जुलाई को बिहार दौरे पर पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे और वंदे भारत डिपो का शिलान्यास करेंगे ।

💼 8. 1 करोड़ नौकरियों का वादा

नीतीश सरकार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ नए रोजगार प्रदान करने की योजना की घोषणा की है ।

🌱 9. ग्रीन एनर्जी में निवेश

बिहार सरकार ने “Pumped Storage Promotion Policy, 2025” को मंजूरी दी—यह नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण और निवेश को बढ़ावा देगी ।

🎨 10. कौशल मिशन में लोक कला का प्रोत्साहन

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन ने मधुबनी चित्रकला जैसे स्थानीय कलाकारों को सक्षम बनाने के लिए दो निजी कंपनियों के साथ एमओयू किया ।

10/07/2025
09/07/2025

🏞️ झंझारपुर में बंद का प्रभाव

एक रिपोर्ट के अनुसार झंझारपुर में इस भारत बंद का मिला-जुला असर रहा। अनुसूचित जाति–जनजाति आरक्षण के समर्थन में रैली निकाली गई, जिसमें मुख्य सड़क जाम होकर करीब एक घंटे वाहनों की आवाजाही बंद रही ।

इस दौरान मोहना चौक से रैली निकलकर ललित कर्पूरी स्टेडियम तक सभा आयोजित की गई, जहाँ प्रमुख वक्ताओं ने आरक्षण में कटौती के विरोध का संदेश दिया ।

गुजरात के वडोदरा–आणंद के बीच बने महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा ब्रिज (पद्रा–मूजबुर के पास) के बीच का हिस्सा बुधवार, 9 जुला...
09/07/2025

गुजरात के वडोदरा–आणंद के बीच बने महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा ब्रिज (पद्रा–मूजबुर के पास) के बीच का हिस्सा बुधवार, 9 जुलाई 2025 की सुबह अचानक गिर गया। आइए प्रमुख घटनाक्रम जानते हैं:

---

📰 मुख्य घटनाक्रम (9 जुलाई 2025)

सुबह करीब 7:30 बजे, पुल का मध्य भाग टूटकर नदी में समा गया ।

हादसे में 2 लोगों की मौत और लगभग 10 से अधिक गंभीर घायल, कई वाहन (ट्रक, बोलेरो, बाइक सहित) नदी में गिरे; कुछ घायल बताए गए हैं और कई के नीचे दबे होने की आशंका है ।

कई वाहन पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से से लटकते और पानी में डूबते देखे गए; चार लोग कनस्तर में फंसे रहे लेकिन कुछ को बचा लिया गया ।

स्थान– पद्रा-मूजबुर (पद्रा–जंबूसर के पास), गंभीरा ब्रिज, महिसागर नदी पर ।

एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव और राहत कार्य जारी है; जांच कंपनी और निरीक्षण न होने की बात सामने आ रही है ।

आज बिहार की प्रमुख ख़बरें — 9 जुलाई 2025:
09/07/2025

आज बिहार की प्रमुख ख़बरें — 9 जुलाई 2025:

भारत बंद के दौरान क्या रहेगा बंद पढ़े कमेंट बॉक्स में....
09/07/2025

भारत बंद के दौरान क्या रहेगा बंद
पढ़े कमेंट बॉक्स में....

🛑 1. नवोदय विद्यालय में आठवीं के छात्र की आत्महत्यादरभंगा के नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में आठवीं कक्षा का छात्र जतिन गौतम...
08/07/2025

🛑 1. नवोदय विद्यालय में आठवीं के छात्र की आत्महत्या

दरभंगा के नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में आठवीं कक्षा का छात्र जतिन गौतम (13) फांसी लगाकर मौत हो गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और आरोप लगाया है कि वह रैगिंग और मानसिक प्रताड़ना का शिकार था। पुलिस ने जांच शुरू की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

---

🚗 2. NH‑27 पर विशाल सड़क हादसा

दरभंगा–मधुबनी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH‑27) पर एक ट्रक की टायर फटने से अचानक ई-रिक्शा से सीधी टक्कर हो गई। इसमें रिक्शा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। महिला का इलाज रामशिला अस्पताल में चल रहा है ।

---

🌊 3. मॉनसून और सूखे की गंभीर स्थिति

बिहार के 30 जिलों में जुलाई के पहले सप्ताह में वर्षा में 56% की भारी गिरावट दर्ज हुई है। इसमें दरभंगा भी शामिल है। 20 जिलों में सूखे की कगार पर पहुंचा मॉनसून, जबकि 11 जिलों में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।

---

🚉 4. ट्रेन, मेट्रो और स्टेशन से जुड़ी नई घोषणाएँ

11 जुलाई से शुरू हो रही श्रावणी मेले के लिए दरभंगा समेत बिहार के कई पठानाओं से 17 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जाएंगी, साथ ही टिकटिंग और सुरक्षा सुविधाओं में सुधार किए जाएंगे ।

गलतियां सुधारते हुए बिहार को चार अतिरिक्त “अमृत भारत एक्सप्रेस” ट्रेनों की सौगात मिली है—जिनमें दरभंगा–लखनऊ रूट भी शामिल है—साथ ही रेलवे स्टेशन और तकनीकी पार्क के विकास की योजना भी बताई गई है ।

दरभंगा मेट्रो का प्रस्तावित डीपीआर मई में जमा हुआ; 18.8 किमी लंबे दो कॉरिडोर, 2029 तक संचालन की उम्मीद ।

दरभंगा जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 340 करोड़ रुपये की योजना में यात्री सुविधाओं में सुधार और सौंदर्यीकरण का काम शामिल है ।

---

🏥 5. पेयजल संकट और गर्मी से हालात खराब

नगर की कई जगहों पर पेयजल की कमी और जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं। लक्ष्मीसागर इलाके में अस्पताल, खेल का मैदान आदि की भी कमी बताई गई है ।

---

🗳️ 6. पंचायत उप‑चुनाव और छात्र आंदोलन की तैयारी

9 जुलाई को दरभंगा में पंचायत उप‑चुनाव हैं (21 पदों के लिए)। वहीं रामनगर ITI में मिथिला छात्र संघ ने 30 जुलाई को एलएनएमयू मुख्यालय के घेराव की रणनीति बनाई है ।

📰 मुख्य समाचार – झंझारपुर1. जन सुराज पार्टी ने कलाकारों को नया मंच देने की घोषणाजन सुराज पार्टी ने अनुमंडल की स्थानीय प्...
08/07/2025

📰 मुख्य समाचार – झंझारपुर

1. जन सुराज पार्टी ने कलाकारों को नया मंच देने की घोषणा

जन सुराज पार्टी ने अनुमंडल की स्थानीय प्रतिभाओं के सामने आने में सामने आ रही समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है। जिलाध्यक्ष राजकुमार ने स्थानीय कलाकारों को उचित मंच देने के लिए संघर्ष और पहल करने की घोषणा की है ।

2. कमला‑बलान नदी पर नया आरसीसी पुल मंजूर

बिहार सरकार ने झंझारपुर प्रखंड के खैरा घाट तथा अंधराठाढ़ी के भदुआर घाट के बीच ₹154.13 करोड़ में नया आरसीसी पुल बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की 8 जुलाई 2025 की बैठक में लिया गया ।

3. डॉक्टर के बेटे का अपहरण प्रयास विफल, तीन गिरफ्तार

डॉक्टर सत्यदेव के पुत्र का अपहरण करने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार किया है ।

4. मोहर्रम जुलूस के दौरान झंझारपुर में हिंसा, चार घायल

मोहर्रम के जुलूस के दौरान लाठी‑लाठियों की भिड़ंत के चलते चार लोग घायल हो गए। उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

5. दीपक कुमार बने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)

झंझारपुर स्थित सुखेत पंचायत के दीपक कुमार ने चार्टर्ड एकाउंटेंट‌ (CA) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र में खुशी का विषय बनी है ।

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर उमेश को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे प...
07/07/2025

पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर उमेश को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस अब पूछताछ में जुटी है। उसकी निशानदेही पर कई जगह छापेमारी की जा रही है। आपको बता दें खेमका की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

18/07/2024

बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के घर से मिली 15 बेसकीमती घड़िया (कीमत 40 लाख) और एक किलो सोना वंही झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के एकाउंट में 4 करोड़ की राशि । बता दे कि आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक दोनों मित्र है ।।मंगलवार को सुबह मनी लॉन्ड्रिंग के केस में इनके ठिकानों पर सुबह 6 बजे ईडी का छापा पड़ा था ।।

झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के पैतृक गांव गंगापुर सहित पटना , दिल्ली , पूना में पिछले 3 घंटे से सीबीआई/ईडी का छा...
16/07/2024

झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के पैतृक गांव गंगापुर सहित पटना , दिल्ली , पूना में पिछले 3 घंटे से सीबीआई/ईडी का छापेमारी जारी है ।।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Tardih News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Tardih News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share