Shiv Darshan Pradhan

  • Home
  • Shiv Darshan Pradhan

Shiv Darshan Pradhan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shiv Darshan Pradhan, Social Media Agency, .

08/01/2025

○चेते गुङ ○बैशाखे तेल , ○जेठै पंथ ○असाढै बेल ।
○सावण साग ○भादवो दही , ○क्यार करेला ○काती मही। ।
○अगहन जीरा ○पूये धाणा, ○माहे मिसरी ○फागण चीणा ।।।
○ ईं बारह सूं देह बचाय तो घर वैद्य कदहूं ना आय ।।
(राजस्थानी कहावत)

● चैत्र में गुङ, ●बैशाख में तेल , ●जेठ में ऊपाळा जातरा, ●आसाढ में बेल फल , ●सावण में हरी सब्जी , ●भादवै में दही , ●आसोज में करेला , ●कार्तिक में छाछ , ●मिगसर में जीरो , ●पौ में धाणौं , ●माघ में मिश्री अर ●फागण में चणा नीं खावणा चाईज्यै।
हिन्दी भावार्थ
बारह महिनों में अलग अलग वो ऐसी चीजें जिनका हम परहेज करके निरोगी रह सकते हैं।
1️⃣ चैत्र - गुङ नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इस महिने का नया गुङ पथ्य नहीं होता।
2️⃣ वैशाख - तेल नहीं खायें क्योंकि वैशाख में जो पसीना निकलता हैं उन छिद्रों को तेल अवरूद्ध कर देती हैं।
3️⃣ ज्येष्ठ - पंथ यानी पथ पर पैदल नहीं चलना चाहिए क्योंकि इस महिने गर्मी बहुत ज्यादा होने से शरीर डिहाइड्रेशन में आ जायेगा।
4️⃣ आसाढ - बेल फल बहुत गुणकारी होकर भी आसाढ में खाने योग्य नहीं होता।
5️⃣ श्रावण - सावण में पत्ते वाले आहार न लें क्योंकि इस मास में बरसात के समय पृथ्वी गर्भीणी होकर अदृश्य असंख्य जीव पैदा करती हैं जिनके अंडज पत्तों पर भी होते हैं।
6️⃣ भाद्रपद- इस महिने में दही के जो पथ्य बैक्टीरिया होते हैं वो ह्मूडीटी के चलते जल्दी जल्दी बढ़कर खतरनाक हो जाते हैं।
7️⃣ आसोज - करेला आसोज में पककर खाने योग्य नहीं रहता। करेला पितकारक होता हैं।
8️⃣ कार्तिक - कार्तिक में मही यानी मट्ठा ना खायें क्योंकि कार्तिक से हमें ठंडा नहीं गरम आहार शुरू कर देना चाहिए।
9️⃣ मिगसर - जीरा ना खायें क्योंकि जीरा प्रकृतिगत ठंडा होता हैं। जबकि मिगसर में ठंड ही होती हैं।
🔟 पौष - पौष में धनियां ना खायें क्योंकि धनिये की प्रकृति ठंडी होती हैं। सर्दियों के इन दिनों में गर्म प्रकृतिगत व्यंजन खावें। उनका सिन्धोणो बनाकर खायें। गरम दिनों में सिन्धोणा नहीं बनाते। गर्मियों में सिर्फ धनिये के लड्डू बनाकर खावें।
1️⃣1️⃣ माघ - माघ में मिश्री ना खायें । मिश्री की तासीर भी ठंडी होती हैं जो गरम ऋत में धनिये के लड्डुओं के साथ खावें हैं।
1️⃣2️⃣ फाल्गुन- फाल्गुन में चना ना खावें । एकदम नया चना

ॐ नमः शिवाय 🙏भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास (सावन माह) और इसके प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामन...
22/07/2024

ॐ नमः शिवाय 🙏

भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास (सावन माह) और इसके प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

देवाधिदेव महादेव सभी पर कृपा बनाये रखें। पवित्र सावन माह सबके जीवन में सुख-शांति एवं आरोग्यता लाये। हर-हर महादेव।

21/07/2024
भारतीय संस्कृति में गुरू का पद देवताओं के समतुल्य रखा गया है। सैल्यूकस और सम्राट चन्द्रगुप्त के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध म...
21/07/2024

भारतीय संस्कृति में गुरू का पद देवताओं के समतुल्य रखा गया है। सैल्यूकस और सम्राट चन्द्रगुप्त के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध में केवल दोनों राजा और इनकी सेनायें नहीं लड़ीं, उस रणभूमि में लड़े थे दो महान गुरुओं के अस्तित्व ! भारतीय युवा-गुरु, तक्षशिला-स्नातक चाणक्य और यूनान के कुल-गुरु, 'अरस्तू' के अस्तित्व के टकराव का परिणाम पूरे संसार के सामने था ! यहीं वह समय था जब पूरे पश्चिम के मन में भारतीय गुरु-परंपरा को लेकर एक अज्ञात भय व्याप्त हो गया ! मैकाले के मानस-पुत्रों ने भारत को जो भीषण कष्ट दिए हैं उन में से एक यह भी है कि उन्होंने हमारी पूरी शिक्षा-पद्धति से षड्यंत्र-पूर्वक 'गुरु' को हटा कर उस की जगह 'शिक्षक' को बिठा दिया ! जीवन में सर्वप्रथम अक्षर ज्ञान देने वाली माँ से लेकर आजतक जिन्होंने भी ज़रा भी कुछ सिखाया उन सब "गुरु-चरणों" में मेरा शीश सादर विनत है ! आज 'गुरु-पूर्णिमा' के अवसर पर, चाहे-अनचाहे, जाने-अनजाने, समय-असमय, आज तक के जीवन में प्रथम-गुरु 'माँ' से लेकर हर उस गुरु के चरणों में सादर-साष्टांग प्रणाम, जिन की कृपा से मनुष्यता की यात्रा सहज-सुगम हो सकी ! संसार के समस्त 'गुरुओं' के सतत् आशीष की अपेक्षा में ...
"तुम्हारे होने से किस-किस को आस क्या-क्या है ?
तुम्हारी आम सी बातों में ख़ास क्या-क्या है ?
ये तुम ने हम को सिखाया है अपने होने से,
भले वो कोई हो इन्सा के पास क्या-क्या है..? "❤️🙏🏻

मैने मतदान कर लिया।अब आपकी बारी है।
13/05/2024

मैने मतदान कर लिया।
अब आपकी बारी है।

17/04/2024

आप सभी को श्री रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।

#जयश्रीराम

आप सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।
25/03/2024

आप सभी को होली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।

17/03/2024

आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अब वाहन बीमा सभी गाड़ी के लिए अनिवार्य हो गया है।
इस लिए सभी वाहन मालिक अपना वाहन बीमा अवश्य करबा लें अन्यथा कहीं भी फाइन भरना पर सकता है।

संपर्क सूत्रः-

प्रधान वसुधा केन्द्र / प्रधान टेलिकॉम,हाटी स्टेट बैंक के सामने बिरौल, दरभंगा
☎️9833403995
7903626844

प्रकृति के नव उल्लास के उद्घोषक पर्व वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!विद्यादायिनी माँ सरस्वती सभी के जीवन को विद्या, बु...
14/02/2024

प्रकृति के नव उल्लास के उद्घोषक पर्व वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

विद्यादायिनी माँ सरस्वती सभी के जीवन को विद्या, बुद्धि और ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें, सभी प्रफुल्लित रहें; यही प्रार्थना करता हूं।

पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया बहुत शानदार खेली।इसके लिए उनकी सराहना।आज आपका नहीं प्रतिद्वंद्वी का दिन था बस।टीम आस्ट्रे...
19/11/2023

पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया बहुत शानदार खेली।
इसके लिए उनकी सराहना।
आज आपका नहीं प्रतिद्वंद्वी का दिन था बस।
टीम आस्ट्रेलिया को बधाई 🙏
टीम इंडिया को शुभकामनाएँ, आप सब और मेहनत करिए।
देश आपसे प्यार करता है, याद रखें 🇮🇳

 #महापर्व ‘छठ’ के तृतीय दिन ‘संध्या अर्घ्य’ की आप सभी को हार्दिक बधाई।
19/11/2023

#महापर्व ‘छठ’ के तृतीय दिन ‘संध्या अर्घ्य’ की आप सभी को हार्दिक बधाई।

18/11/2023

कल देश भर के लिए वर्ल्ड कप का फाइनल है लेकिन हम बिहारियों के लिए सिर्फ और सिर्फ छठ पूजा है ।
वर्ल्ड कप में जीत का हाई लाइट तो बाद में भी देख लेंगे ।

दुनिया पूजे उगता सूरज
हम ढलते के भी पुजारी हैं
हम धरतीपुत्र बिहारी

ैया_की_जय

Address


Telephone

+917903626844

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiv Darshan Pradhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share