Darbhanga khabar

Darbhanga khabar like and share for news of darbhanga

प्रथम प्रयास में NEET में शानदार सफलता: कुशेश्वरस्थान के नवनीत कुमार ने 720 में 529 अंक लाकर रचा कीर्तिमानदरभंगा (कुशेश्...
20/06/2025

प्रथम प्रयास में NEET में शानदार सफलता: कुशेश्वरस्थान के नवनीत कुमार ने 720 में 529 अंक लाकर रचा कीर्तिमान

दरभंगा (कुशेश्वरस्थान):
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के सिमराहा गांव टोला आकोनमा निवासी नवनीत कुमार ने NEET 2025 परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 720 में 529 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे दरभंगा जिला एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा में खुशी और गर्व का माहौल है।

इस सफलता की जानकारी मिलते ही NSUI दरभंगा जिला अध्यक्ष दिलखुश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नवनीत को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे क्षेत्र के छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि नवनीत कुमार, समाजसेवी त्रिभुवन कुमार के भतीजे हैं और इस सफलता ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा, “मुझे गर्व है कि मेरे भतीजे ने मेरे आदर्शों को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हुए शिक्षा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। मैं हमेशा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से अपील करता हूँ कि वे शिक्षा को अपना हथियार बनाएं।”

नवनीत के पिता निरंजन कुमार, माता रंजू देवी और दादा समाजसेवी विष्णुदेव यादव ने भी इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और नवनीत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने नवनीत को कार्यालय बुलाकर मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "जब हमारे क्षेत्र के छात्र आगे बढ़ते हैं और बड़ी परीक्षाएं पास करते हैं तो पूरे समाज को गर्व होता है।"

पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील कुमार सुमन, पूर्व मुखिया शिवबालाक यादव, विधायक प्रतिनिधि शिवनारायण यादव स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी शशि भूषण राय पूर्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा VIP का राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी माधव कुमार प्रदेश प्रतिनिधि शंकर झा आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार, समाजसेवी सुशील कुमार मधुकांत मिंटू झा प्रमुख हीरा सिंह उप प्रमुख संतोष यादव मुखिया मुजीब राज किशोर अविनाशl आजाद पप्पू माझी वीरेंद्र चौपाल अल्लाउद्दीन रणवीर यादव, रणधीर यादव, प्रमोद यादव, सुरेश यादव, शंकर यादव, अरविंद कुमार, शिक्षकगण सूर्यबली यादव, मुकेश शर्मा,अनिल कुमार, घनश्याम शर्मा, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. गौरी शंकर झा, डॉ. संजय कुमार, पूर्व सरपंच घनश्याम यादव, शशि भूषण शास्त्री, अशोक यादव, बैजनाथ यादव, बच्चा बाबू यादव, दहेज मुक्त मिथिला के जिला संयोजक मनोज शर्मा, रामकुमार नायक सहित क्षेत्रवासियों ने नवनीत को आशीर्वाद दिया।

शिक्षा के क्षेत्र में नवनीत की यह उपलब्धि आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक मार्गदर्शक बनकर उभरेगी। संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा की ओर से नवनीत कुमार को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद।

नागा बाबा महावीर मंदिरमहावीर चौक, जयनगर, मधुबनी
30/04/2025

नागा बाबा महावीर मंदिर
महावीर चौक, जयनगर, मधुबनी

15/04/2025
29/03/2025

*जिला दरभंगा कुशेश्वरस्थान की बेटी प्रीतम कुमारी दसवीं बिहार बोर्ड स्टेट में 480अंक के sath टॉप 10वा स्थान पर सफल हासिल किया*

प्रेस रिलीज जारी करते हुए समाजसेवी दिलखुश कुमार ने कहा हमारी भतीजी प्रीतम कुमारी दसवीं बोर्ड 480अंक के साथ टॉपर में 10वा स्थान पर सफल रही है। वही टॉपर प्रीतम कुमारी का मामा चर्चित युवनेता समाजसेवी त्रिभुवन कुमार सहित टिम मेरे निजी आवास पर आकर प्रीतम कुमारी को मिठाई खिलाकर बुक गमछा मिथिला का पाग से पूरे तुम सम्मानित किया। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा मेरा इकलौती भांजी प्रीतम कुमारी पिता संजीत यादव जो पेशे से एक छोटा सा दबाई दुकान चलाकर जीवन यापन एवं बच्ची की पढ़ाई लिखाई कराए वही माता रंजू देवी गृहिणी है जिसकी इकलौती पुत्री दसवीं बिहार बोर्ड का स्टेट 480 अंक के साथ टॉप 10 पर स्थान पाकर सफलता हासिल किया है यह हमारे सम्पूर्ण परिवार ही नहीं बल्कि कु स्थान विधानसभा व दरभंगा जिला व बिहार का नाम रौशन की है। हमारे पूरे टीम के ओर से प्रीतम कुमारी को उज्जव भविष्य का शुभकामनाएं है।वही समाजसेवी विनोद कुमार ने कहा मेरी भतीजी का यह सफलता एक पारिवारिक सफलता नहीं बल्कि पूरे कुशेश्वरस्थान व दरभंगा जिला के बेटियों की सफलता है ग्रामीण परिवेश क्षेत्र के अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत है।वही समाजसेवी सुशील कुमार ने कहा अब ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को कम आंकना भूल है। मैं संपूर्ण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं से अपील करना चाहता हूं शिक्षा को मूल हथियार बनाकर निष्ठा और ईमानदारी से पढ़ाई करें इसी तरह से सफलता आप लोगों के कदम चूमता रहेगी वही पकाही झाझरा पंचायत का उप मुखिया पति प्रीतम कुमारी की मँझले पापा बच्चा बाबू यादव ने कहा मेरे छोटे भाई संजीत यादव की पुत्री है हम सभी शिक्षा को मूल महत्व देकर बच्चे को पढ़ाने का कार्य करते है। क्षेत्र का सभी अभिभावकों से भी आग्रह है अपने अपने बच्चे को पढ़ाने का प्राथमिकता देना सुनिश्चित करे। वहीं छात्र प्रीतम कुमारी ने कहा मेरे सफलता के पीछे अपनी मेहनत मम्मी पापा चाचा मामा दादा ओर अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय दरभंगा का सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों का श्रेया देती हूं और आगे भविष्य में मै एक योग्य डॉक्टर बनना चाहती हूं और देश को सेवा करना चाहती हूं। सांसद शांभवी चौधरी विधायक अमन भूषण हजारी मुखिया पप्पू माझी सुशील कुमार प्रिंस कुमार छोटू कुमार शुभम कुमार राजा बाबू यादव राजनारायण यादव दिलखुश यादव अंकित कुमार सौरभ कुमार अंकुश कुमार बैजनाथ यादव सहित सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए।

Address

Laheriyasarai
Darbhanga

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darbhanga khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share