18/07/2025
Jv International तु हाउस ड्राइवर ही रहेगा कुत्ता कमीना है दिमाग़ नहीं है बर्बाद रहेगा ज़िंदगी भर परेशान रहेगा बीमार रहेगा टायर धोता रहेगा ज़िंदगी भर बाहर रहेगा तेरे बस की नहीं है तू ड्राइवर ही रहेगा हाँ मैं ड्राइवर हूँ ड्राइवर था और ड्रायवर ही रहूँगा गाली देने वाले लोग के लिए ले आया हूँ मैं JV इंटरनेशनल मैं JV इंटरनेशनल
ये ऑफ़िस मेरा नहीं आप भाई का है गल्फ सऊदी दुबई क़तर ओमान बहरीन में रहते हैं मुसीबतों से काम करते हैं उनके लिए है मेरी कोशिश जितनी हेल्प कर सकु 
अससलाम वालेकुम दोस्तों कैसे हैं आप लोगों ने हाउस ड्राइवर को क्या बना दिया ये ऑफ़िस मेहनत लगन और क़ामयाब होने के लिए दिन को रात रात को दिन बना दिया मेरी शुरुआत होती है इस कहानी से जब मैं सऊदी अरब पहली बार 2013 में गया था Al Ahsa Dammam हाउस ड्राइवर की जॉब पर उस वक़्त मेरी सैलरी 12, सौ रियाल थी और मैं तीन महीने बहुत परेशान रहा मैंने पेडं काटे घर तोड़े हैं रोड पर झाड़ू मारा गाड़ी धोया मैंने साठ हज़ार रुपये दिए थे एजेंट को मुझे तीन महीने जानवर जैसा काम करना पड़ा साढ़े चार साल मैंने काम किया इसके बाद वहाँ से शुरुआत होती है रियाद सऊदी अरब आने की हाउस ड्राइवर सैलरी मेरी 1700 सौ रियाल मेरी नई शुरुआत की मेहनत करने की दिमाग़ में एक ही बात मुझे ड्राइवर की नौकरी या बाहर देश में काम नहीं करना है न श्री में इंटरनेट बर्बाद नहीं करना है वहाँ से मेरा सफ़र शुरू होता है Youtube जावेद ब्लॉक का आप सबने इतना प्यार दिया मैंने सच बताया न्यूज़ में हिम्मत किया का फिर से डर डर के रहा रात के 2 बजे जब लोग सो रहे थे सऊदी में उस वक़्त में गाड़ी धो रहा था मैंने बहुत मेहनत की रात को सिर्फ़ 2 घंटे सोया क्योंकि दिमाग़ में एक ही बात है बड़ा करना है बहुत बड़ा करना है और आज वो दिन आपके सामने 1 हाउस ड्राइवर कर लिया मेहनत करना है तो ही आप आगे बढ़ोगे मुझे बहुत लोगों ने गिराया बहुत लोगों Jawaid Vlogर आज JV इंटरनेशनल आपके सामने मैंने Jawaid Vlog जावेद ब्लॉग का नाम आप सबके लिए बहुत मायने रखता है और आप सबका बहुत शुक्रिया आपने विश किया आपने इतना प्यार दिया हमारे ऑफ़िस को आज अलहमदोलिल्लाह आपने 1 ड्राइवर को कहाँ से कहाँ पहुँचा दिया आप लोग सऊदी में ही कहीं भी शुक्रिया आपका इतना प्यार देने के लिए बहुत जल्द सभी भाइयों को अच्छी सर्विस दूँगा
Jawaid Vlog