Bihar Today news

Bihar Today news Media/news company

08/10/2025

Darbhanga शहर के बागमती नदी का नजारा

08/10/2025

Darbhanga में चुनाव को लेकर पुलिस ने CRPF-SSB एवं भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च।

06/10/2025

दरभंगा प्रधान डाकघर के प्रांगण में ऑल इंडिया पोस्टल एससी-एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के तीसरा द्विवार्षिक अधिवेशन का समापन किया गया ।

एलन कोटा अब दरभंगा में- दरभंगा में ही पूरे होंगे मिथिलांचल के स्टूडेंट्स के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपने- एडमिशन शुरू,...
06/10/2025

एलन कोटा अब दरभंगा में

- दरभंगा में ही पूरे होंगे मिथिलांचल के स्टूडेंट्स के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपने
- एडमिशन शुरू, जेईई व नीट की कक्षाएं जनवरी 2026 से प्रारंभ
-
*दरभंगा :* कॅरियर सिटी कोटा के प्रमुख एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने बिहार की राजधानी पटना में अपनी स्थापना के सफलतम एक वर्ष पूरा करने के साथ ही राज्य के एक और प्रमुख शहर एवं मिथिलांचल के दरभंगा में सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में की गई। देश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ साइंस ओलंपियाड की तैयारियों के लिए ख्याति प्राप्त कोटा के एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की दरभंगा में शुरुआत से स्थानीय अभिभावकों व विद्यार्थियों में उत्साह है। एलन दरभंगा में वर्ष 2026-27 के नीट व जेईई के कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षाएं जनवरी माह से शुरू होंगी।

दरभंगा के होटल इवारा में आयोजित उद्घाटन समारोह में जोनल हेड एवं वाइस प्रेसिडेंट डाॅ. विपिन योगी मुख्य अतिथि रहे। इसके साथ ही जेईई डिवीजन के जोनल हेड कपिल बिरथरे, नीट डिवीजन के जोनल हेड हेमंत योगी, जूनियर डिवीजन के जोनल हेड विशाल केजरीवाल, एलन पटना के सेंटर हेड चेतन शर्मा एवं एलन कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टीज एवं अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में स्टूडेंट्स व पेरेंट्स की मौजूदगी में पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. विपिन योगी ने बताया कि अब दरभंगा के स्टूडेंट्स को डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना पूरा करने के लिए किसी दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां की प्रतिभाओं को यहीं संबल मिलेगा और वो आगे बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना ने अपनी स्थापना के एक वर्ष के अध्यापन कार्य में नीट व जेईई परीक्षाओं में शानदार परिणाम दिए हैं। बिहार के सौ से ज्यादा विद्यार्थियों को आईआईटी सहित बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिल चुका है। वर्तमान में 13 हजार से ज्यादा विद्यार्थी एलन पटना में अध्ययनरत हैं। एलन दरभंगा में कोटा जैसी श्रेष्ठ शिक्षा और श्रेष्ठ माहौल देकर विद्यार्थियों के कॅरियर को नई दिशा देगा। दरभंगा में 1554, दिघी वेस्ट, प्रोफेसर काॅलोनी स्थित मिश्री टोला स्थित कैम्पस में पढ़ाई होगी। दरभंगा में कोटा जैसा श्रेष्ठ शिक्षा और श्रेष्ठ माहौल दिया जाएगा।

वीरेन्द्र वर्मा जो पिछले 18 वर्षों से एलन कोटा में मैथ्स पढ़ा रहे हैं उनको एलन दरभंगा का सेंटर हेड बनाया गया है। एलन दरभंगा में मुख्य रुप से कोटा की एक्सपर्ट फैकल्टीज के द्वारा ही अध्यापन कार्य होगा। सेंटर हेड वर्मा ने बताया कि जेईई-नीट के बैच जनवरी माह से मिश्री टोला कैम्पस में लगाए जाएंगे। कक्षा 5 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स एलन स्पार्क एग्जाम में शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। यह परीक्षा आगामी 9 व 12 नवंबर को आयोजित होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। स्टूडेंट्स मोबाइल नंबर 7291970049 पर संपर्क कर एवं www.allen.ac.in/darbhanga पर परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://youtu.be/tzFiFq3CR-k?si=hBRow1u2nHeLf0sx *Darbhanga में निम्न पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर किया गया।*
04/10/2025

https://youtu.be/tzFiFq3CR-k?si=hBRow1u2nHeLf0sx

*Darbhanga में निम्न पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर किया गया।*

बिहार से संबंधित छोटी से लेकर बड़ी खबर के लिए हमसे जुड़े हमारा मोबाइल नंबर है 8051560114 ...

03/10/2025

दरभंगा में सांप काटने से 47 वर्षीय महिला की हुई मौत।

28/09/2025

दरभंगा में रंगदारी नहीं देने पर सैलून संचालक पर हमला, नकली पिस्तौल बरामद।

31/08/2025

Darbhanga के पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा में जान-पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

29/08/2025

Darbhanga के पूर्व महापौर दम्पति ओमप्रकाश खेड़िया तथा बैजयंती खेड़िया के बंगलागढ़ स्थित आवासीय परिसर मे 88वाँ श्रीगणेश जन्म महोत्सव आज से वैदिक मंगलाचरण तथा विधि विधान पूर्वक पूजन से आरंभ हुआ।

Address

Darbhanga
Darbhanga

Telephone

+918051560114

Website

https://youtube.com/@bihartodaynews4004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Today news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Today news:

Share