Mithilanchal Vlogs

Mithilanchal Vlogs दरभंगा पेज सबसे अलग और सबसे तेज़ है दरभंगा और उसके आसपास की खबरों के लिए हमारे साथ के संग जुडल रहू

🎉 This Raksha Bandhan, Gift the Power of Fitness! 🎉💪 Celebrate the bond of protection and care with Sahil Fitness GYM!As...
08/08/2025

🎉 This Raksha Bandhan, Gift the Power of Fitness! 🎉
💪 Celebrate the bond of protection and care with Sahil Fitness GYM!
As a special gesture of love, we’re offering an exclusive 33% Discount on all our memberships!
👫 Whether you're protecting your sibling's health or inspiring their fitness journey — this is the perfect gift!

🎁 Offer Valid till: 11 Aug 2025
📍 Location: Krishnapuri Road, Bhairopatti, Darbhanga
📞 Call us now: +91 92628 47970, 771-7748341

🔥 Let this Raksha Bandhan be about strength, health & togetherness!

👉 Hurry! Limited Time Offer.

07/08/2025

हर रोज़ कुछ न कुछ करो।
नहीं कुछ तो राधे राधे बोलो

"ना उम्र का तकाज़ा, ना शरीर की थकान… बस पशु से प्रेम और गाँव की जिम्मेदारी का एहसास।"
07/08/2025

"ना उम्र का तकाज़ा, ना शरीर की थकान… बस पशु से प्रेम और गाँव की जिम्मेदारी का एहसास।"

मूड चाहे जैसा भी हो, गांव का ऐसा दृश्य देखकर मन मोहित हो जाता है। गाँव का सुनसान रोड 🌿🌿🌳
04/08/2025

मूड चाहे जैसा भी हो, गांव का ऐसा दृश्य देखकर मन मोहित हो जाता है। गाँव का सुनसान रोड 🌿🌿🌳

गाँव को सजाने की जरूरत नही पड़ती, गाँव की हरियाली ही काफी है सुंदरता बढ़ाने मे 🌳🥰
03/08/2025

गाँव को सजाने की जरूरत नही पड़ती, गाँव की हरियाली ही काफी है सुंदरता बढ़ाने मे 🌳🥰

बिहारवासियों को 15 अगस्त को बड़ा तोहफा मिलने वाला है, 15 अगस्त को बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. 2015 ...
01/08/2025

बिहारवासियों को 15 अगस्त को बड़ा तोहफा मिलने वाला है, 15 अगस्त को बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. 2015 से हो रहा ये काम अब तेजी से हो रहा है. इसके टर्मिनल बिल्डिंग का 75% काम पूरा हो गया है. बिहार में अगर मौसम ठीक रहा तो पोर्टा केबिन, बाउंड्री वॉल और फोरलेन सड़क का समय पर पूरा कर लिया जाएगा.

शायद ही कोई होगा जो इन रास्तों पे चला नहीं होगा 😊हमारा तो बचपन गुजरा है ❤️
01/08/2025

शायद ही कोई होगा जो इन रास्तों पे चला नहीं होगा 😊
हमारा तो बचपन गुजरा है ❤️

Join now 💖
31/07/2025

Join now 💖

गांव की रातें!शाम होते ही नानी लालटेन में तेल भरती और शीशा साफ करके लालटेन जलाकर छज्जे से लटकती टेढ़ी सरिया में लटका देत...
30/07/2025

गांव की रातें!
शाम होते ही नानी लालटेन में तेल भरती और शीशा साफ करके लालटेन जलाकर छज्जे से लटकती टेढ़ी सरिया में लटका देती थी जिससे ओसारा और दुआर पर उजाला हो जाता था। घर गांव से बाहर होने के नाते जलती लालटेन काफी दूर से ही नजर आती थी इसलिए नानी सोते समय भी उसे बुझाती नही थी बस उसकी बत्ती कम करके उजाला कम कर देती थी।
घर के डेउढ़ी की चौखट पर मिट्टी के तेल का दीया जलाकर आंचल से गोड लग कर रखा जाता और एक दीया रसोई घर में जलाकर लकड़ी की बनी डीयूठी पर रख दी जाती और उसके उजाले में भोजन बनता था।
दिन ढलते ही हम बच्चे छत पर जाने के लिए उतावले होने लगते थे। लेकिन बड़ी मिन्नतों के बाद छत पर जाने की अनुमति मिलती थी।
छत पर जाने के लिए सीढ़ी नही बनी थी बल्कि बांस की बनी सीढ़ी लगाई गई थी उस पर चढ़कर फिर छत पर जाते थे। हम तो शैतान बच्चे थे बांस की सीढ़ी तो भी ठीक है हम तो घर के पिछली दीवार से जोड़कर नया कमरा बनाने के लिए जो आधी ईंट छोड़ी जाती है उस आधी ईंट पर पैर रखकर और उसे ही पकड़कर बिल्ली जैसे छत पर चुपके से चढ़ जाते थे।
छत पर एक एक करके सारे बच्चे इकट्ठे होते और फिर कभी अंताक्षरी, कभी कौवा उड़ जैसे खेल खेले जाते।
भोजन करने के बाद वही कथरी बिछाकर सोते।
रात में बहती ठंडी पुरवाई बयार जब घर के बगल में बोरिंग के पास लगे रातरानी फूलों की खुश्बू का झोंका लेकर आती तो लगता कि मानों सपनों की दुनियां में हैं।
चांदनी रात में , पुरवाई बयार हो उस पर रात रानी, बेला फूलों की खुश्बू हो तो मन कितना भी खिन्न हो प्रसन्न हो जाए। खैर तब मन कहां खिन्न होते थे। टेंशन, डिप्रेशन को कौन जानता था।
रात में सोने से पहले हम तारे गिनते, तारों की पहचान करते। छोटी छोटी सैकड़ों की झुंड में दिपावली की जलती बुझती लड़ियों की तरह जो हैं वो कचपचिया हैं, चार तारे मिलकर चारपाई बनाएं हैं और तीन उनकी पूंछ बने हैं ये हन्नी हन्ना हैं, इनसे थोड़ा दूर एक अकेला तारा टिमटिमा रहा है वो राजा है, लाल रंग की रोशनी वाला मंगल तारा है, सबसे बड़ा तारा बिफई (बृहस्पति) है, बीच में डगर बनी है तो मां कहती थी कि ये आकाश गंगा है,कोई तारा टूटा तो कहते थे कि किसी की आत्मा निकली है।
कुछ यूं हमारी तारों को लेकर जानकारी होती थी।
रात के अंधेरे में हम दूर खड़े पेड़ों में भी तमाम पशु पक्षी की आकृति की कल्पना किया करते थे।
यही सब करते न जाने कब नीद के आगोश में समा जाते थे। सुबह जब सूर्य की रोशनी पड़ने लगती थी, मक्खियां भिनभिनाने लगती थी तब कहीं जाकर नीद खुलती थी तब छत से कथरी गुदड़ी समेट कर नीचे उतर कर आते थे।

सच में वो कितने अच्छे दिन थे।

अब तो नर्म गद्दे, एसी, कूलर, पंखा सब है बस नींद नही होती है।

पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक और शेयर करें
कॉमेंट में अपने विचार अवश्य व्यक्त करे
अरूणिमा सिंह

29/07/2025
भारतीय मुद्रा के दो नये सिक्के है 🙏
29/07/2025

भारतीय मुद्रा के दो नये सिक्के है 🙏

Address

Darbhanga

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mithilanchal Vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share