Journalist Rahul Singh Rajput

Journalist Rahul Singh Rajput खबर देखने के लिए like कॉमेंट जरूर करे
call 9708530001

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्...
14/10/2025

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

NDA में सीट फाइनल बीजेपी -101जेडीयू -101लोजपा (R)- 29हम -6उपेन्द्र कुशवाहा - 6
12/10/2025

NDA में सीट फाइनल
बीजेपी -101
जेडीयू -101
लोजपा (R)- 29
हम -6
उपेन्द्र कुशवाहा - 6

12/10/2025

"जस्टिस जी डी खोसला" वो "जज" थे, जिन्होंने "नाथूराम गोडसे" केस की सुनवाई की थी और नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा दी थी l
गोडसे को फांसी पर चढ़ाने के बाद जज साहब, अपनी किताब "द मर्डर ऑफ महात्मा एन्ड अदर केसेज फ्रॉम ए जजेज़ डायरी" में पेज नंबर 305 -06 पर लिखते है कि :- "अदालत में गोडसे ने अपनी बात पाँच घंटे के लंबे बयान के रूप में रखी थी जो कि 90 पृष्ठों का था,और 5 घंटे तक लगातार बोलने के बाद जब गोडसे ने बोलना बन्द किया तब सभी सुनने वाले स्तब्ध और विचलित थे, एक गहरा सन्नाटा था, जब उसने बोलना बंद किया, महिलाओं की आँखों में आँसू थे और पुरुष भी खाँसते हुए रुमाल ढूँढ रहे थे l
मुझे कोई संदेह नहीं है, कि यदि उस दिन अदालत में उपस्थित लोगों की जूरी बनाई जाती और लोगों को गोडसे पर फैसला देने को कहा जाता तो उन्होंने भारी बहुमत से गोडसे को ‘निर्दोष’ करार कर दिया होता l
गोडसे का बयान सुनने के बाद मैं उन्हें फांसी की सज़ा नहीं देना चाहता था लेकिन मैं सरकार और प्रशासन के दबाव में मजबूर था, मुझे पता है कि गोडसे को फांसी की सज़ा देकर मैंने जो "पापकर्म" किया है ? उस के कारण यमराज के घर एक भयंकर "सज़ा" मेरा इंतजार कर रही है l "मैंने एक निर्दोष" और "महान देशभक्त" को "फांसी की सज़ा दी थी", जिसके लिए "भगवान मुझे कभी क्षमा नहीं करेगा”
हिंदुस्तान में सनातनीओं के प्रति कांग्रेसिओं की 'महान' 'उपलब्धिओं' तथा" काले कारनामों" के बारे में सभी "सनातन धर्मावलम्बियों ज्ञात , होना ही चाहिए ।
*सभी जाति के हिंदुओं के खिलाफ कांग्रेस की "विशेष उपलब्धियां" देखिए
कौन कहता है कि कांग्रेस ने पिछले 65 सालों में 'सनातन हिन्दुओं के बारे में' 'कुछ काम' नहीं किया है, 'काम' तो बहुत किया है, लेकिन केवल अपने मुसलमानों भाइयों के लिए ही किया है...l
जैसे :-पाकिस्तान बनाया,"केवल मुसलमानों के लिए" l
*बांग्लादेश बनाया -"केवल मुसलमानों के लिए" l
कश्मीर में धारा 370 लागू किया -"केवल मुसलमानों के लिए" l
अल्पसंख्यंक बिल बनाया - "केवल मुसलमानों के लिए" l
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बनाया -"केवल मुसलमानों के लिए" l
अल्पसंख्यक मंत्रालय बनाया, "केवल मुसलमानों के लिए" l
वक़्फ़ बोर्ड बनाया,"केवल मुसलमानों के लिए" l
अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय बनाया -"केवल मुसलमानों के लिए" l
हिंदुस्तान का बंटवारा धार्मिक आधार पर किया "केवल मुसलमानों के लिए" l
Places of Worship Act बनाया मुसलमानों के लिए ?
*हिंदू मंदिरों का चढ़ावा हड़पने का कानून बनाया, मुसलमानों के मदरसे चलाने के लिए
*हज़्ज़ यात्रा की सब्सिडी देने का नियम बनाया मुसलमानों के लिए
Anti Communal Violence Bill संसद में पेश किया मुसलमानों के लिए ...... लेकिन भला हो BJP का कि ये Bill संसद में पास नहीं होने दिया, इस बिल को भी कांग्रेस pass करवाने दोबारा लाई "केवल मुसलमानों के लिए" l
और कहीं अगर यह बिल पास हो गया होता ? तो हिंदुओं को ख़त्म करने में "मात्र 10 साल" ही लगते...? अगर किसी को कोई शक शुबह हो तो Google पर जा कर सर्च करके पढ़ सकते है,
देश को चुपचाप" इस्लामिक देश" बनाने की तैयारी थी, कांग्रेसिओं की और हिंदूओं को सिर्फ "आरक्षण का झुनझुना" देना थाl ताकि - "हिंदू समाज सदा बिखरा रहे और आपस में लड़ता रहे",और "कभी गजवा-ए-हिन्द द्वारा अपने इस्लामीकरण की साज़िश को समझ ही न पाये"...?
हिंदूओं को दोयम दर्जे का नागरिक (Second Rate Citizen) बनाने के लिए - हिंदू कोड बिल लाई ,वो भी,"केवल मुसलमानों" के लिए l
💥कभी - कभी मन करता है, कि पोस्ट ही ना करूं..?. फिर ख्याल आता है, कि 👉"पढ़ेगा भारत, तभी तो ग़द्दारों की छातीपर चढ़ेगा भारत"..l
कितनी गहरी खाइयाँ खोद कर सनातनी लोगों को दफ़न करने का बन्दोबस्त हो रहा था "
लेकिन अभी भी भारी संख्या में ऐसे हिन्दू हैं जो अब भी ऐसी पार्टी के तलवे चाट रहे हैं....
✍️ राहुल कुमार सिंह, दरभंगा
"जय जय सियाराम"
💐🙏💐🇮🇳

11/10/2025

बिहार में 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, पार्टी ने Assembly Seats की पहली सूची जारी
पटना: एनडीए और महागठबंधन में आज सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि शनिवार शाम तक सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं महागठबंधन में भी सीटों को लेकर चर्चा अंतिम दौर में है. इधर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के आरजेडी में शामिल होने की चर्चा है. इस बीच पूर्व सांसद अरुण कुमार आज जेडीयू में शामिल हो गए हैं.

AIMIM ने 32 विधानसभा सीटों की पहली सूची जारी की
बिहार चुनाव को लेकर AIMIM ने विधानसभा सीटों की पहली सूची जारी कर दी है. 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का पार्टी ने फैसला किया है. इसकी जानकारी AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने दी.

पहली सूची इस प्रकार है-

किशनगंज: बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन और किशनगंज विधानसभा
पूर्णिया: अमौर, बायसी और क़स्बा विधानसभा
कटिहार: बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कदवा विधानसभा
अररिया: जोकीहाट और अररिया विधानसभा
गया: शेरघाटी और बेला विधानसभा
मोतिहारी: ढाका और नरकटिया विधानसभा
नवादा: नवादा शहर विधानसभा
जमुई: सिकंदरा विधानसभा
भागलपुर: भागलपुर और नाथनगर विधानसभा
सिवान: सिवान विधानसभा
दरभंगा: जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण और गौरा बौराम विधानसभा
समस्तीपुर: कल्याणपुर विधानसभा
सीतामढ़ी: बाजपट्टी विधानसभा
मधुबनी: बिस्फी विधानसभा
वैशाली: महुआ विधानसभा
गोपालगंज: गोपालगंज विधानसभा

11/10/2025
10/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है, कल दिल्ली में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामविलास, हम, आरएलएम के नेता सीटों का करेंगे ऐलान, कमेंट में खबर

07/10/2025

Address

Darbhanga
847203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Rahul Singh Rajput posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Rahul Singh Rajput:

Share

Category