Darbhanga Metro

  • Home
  • Darbhanga Metro

Darbhanga Metro Darbhanga Capital of Mithila known for it's Rich Culture and Diversity.
* Educational Hub in North

09/08/2025

Voter's 👇

इज्जत का बोझ और प्यार की कीमतदरभंगा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे दो छात्र  की कहानी आज पूरे शहर की जुब...
06/08/2025

इज्जत का बोझ और प्यार की कीमत

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे दो छात्र की कहानी आज पूरे शहर की जुबान पर है। छात्र सुपौल से था और छात्रा सहरसा से। दोनों ने एक-दूसरे को कॉलेज में जाना. चूंकि लड़की प्रथम सेमेस्टर की छात्रा थी जिसका मतलब ये हुआ कि अभी उसको कॉलेज में दाखिला लिए सिर्फ 6 महीना ही हुआ था. उन दोनों का प्यार इतनी जल्दी परवान चढ़ा कि तमाम बंधन और दीवारों को लांघकर उन्होंने चार महीने पहले शादी भी कर ली – यह शादी उनके लिए प्यार की जीत थी, लेकिन लड़की के परिवार के लिए सामाजिक प्रतिष्ठा पर चोट!

लड़की के पिता, जो वर्षों से समाज में एक इज्जतदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे, इस रिश्ते को पचा नहीं सके। बेटी की मर्जी से हुई अंतरजातीय शादी ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया। रिश्तेदारों की उंगलियां, और गांव के लोगों की छींटाकशी ने उनके आत्मसम्मान को जला कर रख दिया। एक बाप, जो कभी बेटी की हँसी से खुश होता था, आज लोक-लाज के डर से खुद को अकेला और बेबस महसूस कर रहा था।

अंततः, गुस्से और बेबसी में उन्होंने वही कर डाला जो किसी ने सोचा नहीं था — उन्होंने अपनी ही बेटी के प्यार को आज (5 अगस्त को) सरेआम कॉलेज के हॉस्टल के पास गोली मार दी। वह लड़का, जो अब उनका दामाद था, वहीं कॉलेज के बाहर मौत के आगोश में चला गया। छात्रों ने आरोपी पिता को पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच से पीएमसीएच भेजा गया है।

इस दिल दहला देने वाली घटना में प्यार हार गया, और इज्जत की झूठी परिभाषा ने दो जिंदगियों को खत्म कर दिया — एक गोली से और एक ग्लानि से।

दरभंगा एयरपोर्ट पर 7 नए एप्रन और 2 लिंक टैक्सी वे के लिए फ़रवरी में टेंडर हुआ, लेकिन 6 महीने बाद भी काम शुरू नहीं!नतीजा:...
03/08/2025

दरभंगा एयरपोर्ट पर 7 नए एप्रन और 2 लिंक टैक्सी वे के लिए फ़रवरी में टेंडर हुआ, लेकिन 6 महीने बाद भी काम शुरू नहीं!

नतीजा: सीमित स्लॉट, विमानों के संचालन में बाधा

एजेंसी को 12 महीने में पूरा करना है निर्माण, पर शुरुआत ही नहीं!

02/08/2025

This is Bihar Voters 👇👇👇

बिहार में रिवाइज्ड वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी, देखे किन किन जिलों से कटे कितने नाम, ऊपर से नीचे तक। टॉप 10 जिलों की सूची।1....
02/08/2025

बिहार में रिवाइज्ड वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी, देखे किन किन जिलों से कटे कितने नाम, ऊपर से नीचे तक। टॉप 10 जिलों की सूची।

1. पटना – 3,95,500
2. मधुबनी – 3,52,545
3. पूर्वी चंपारण – 3,16,793
4. गोपालगंज – 3,10,363
5. समस्तीपुर – 2,83,955
6. मुजफ्फरपुर – 2,82,845
7. पूर्णिया – 2,73,920
8. सारण – 2,73,223
9. गया – 2,45,663
10. सीतामढ़ी – 2,44,962

No greenfield cities proposed for Bihar ?
30/07/2025

No greenfield cities proposed for Bihar ?

चापाकल_और_लेयर उत्तरी बिहार के मैदानी इलाकों में भूजल (Groundwater) की उपलब्धता और चापाकल (हैंडपंप) से पानी निकालने की व...
30/07/2025

चापाकल_और_लेयर
उत्तरी बिहार के मैदानी इलाकों में भूजल (Groundwater) की उपलब्धता और चापाकल (हैंडपंप) से पानी निकालने की व्यवस्था लेयर (aquifer layer) पर निर्भर करती है।

🌹चापाकल क्या होता है :- चापाकल लोहे का एक यंत्र है जिसे चांपकर भुजल को हम बाहर खींचते हैं। हमारे चापाकल का मुख्य रूप से 3 भाग होता है। सबसे निचे फ़िल्टर जो लेयर में स्थापित रहता है, यही पानी को छानकर ऊपर पाइप में भेजता है। दूसरा भाग होता है लोहा या प्लास्टिक का पाइप, जिसमें लेयर का पानी भरा रहता है। और तीसरा भाग होता है चापाकल का हेड या मोटर जिसकी मदद से हम पाइप की पानी को बाहर निकालते हैं।

🌹चापाकल का लेयर क्या होता है?
लेयर (Aquifer) का मतलब है धरती के नीचे वह परत जिसमें पानी संचित होता है और जहाँ से चापाकल के ज़रिये पानी निकाला जाता है। ये परतें बालू, कंकड़, बजरी आदि की बनी होती हैं, जो पानी को सोखती और रोक कर रखती हैं।

🌹बिहार के मैदानी भाग में खासकर 3 प्रमुख लेयर पाए जाते हैं:-

#ऊपरी_लेयर (Shallow Aquifer) सतह से 20–40 फीट निचे होता है। यह लेयर बारिश कके पानी या नदी, तालाब, गड्ढा और कुंये के जल से भरता (रिचार्ज) होता है। यह लेयर अक्सर सूख भी सकता है।

#मध्य_लेयर (Middle Aquifer) सतह से यह 120–180 फीट निचे होता है। पहला लेयर का पानी ही छनकर धीरे धीरे इस लेयर में पहुंचता है। अधिकांश चापाकल इसी लेयर में होता है। यह थोड़ा गहराई वाला लेयर है और यहाँ पानी अधिक शुद्ध और स्थायी रूप से मिलता है। परन्तु प्रथम लेयर के सूखने पर यह भी प्रभावित होता है।

#गहरा_लेयर (Deep Aquifer) जमीन की सतह से यह 250–400 फीट भीतर होता है। यह लेयर सबसे मोटा स्थायी और शुद्ध जल स्रोत वाला है। सार्वजनिक स्थल, शहरी क्षेत्र में बोरिंग या समर्सिबल के लिए उपयुक्त है।
नोट:- लेयर हर जगह का थोड़ा ऊपर निचे हो सकता है।

🌹पानी की गिरती सतह (groundwater depletion) का मुख्य कारण है लेयर से जिस अनुपात में पानी हम निकाल रहे हैं उसका उस अनुपात में रिचार्ज नहीं होना। लेयर रिचार्ज होता है नदी, तालाब, कुआँ, आहर पईन आदि में बर्षा का पानी इकट्टा होने से। आज आवासीय क्षेत्र में हम अक्सर ऐसे क्षेत्रों को भरते जा रहे हैं साथ ही अपना घर आँगन दरवाजा और सामने की सड़क नाली सभी का पक्कीकरण हो रहा है । इससे पानी जमीन के अंदर नहीं जा पाता है जिससे लेयर रिचार्ज नहीं हो पाता।
Copied

29/07/2025

यूपी की यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर टीचर बने, 203 में से 202 फर्जी निकले, सिर्फ एक सच्चा!

खबर कॉमेंट बॉक्स में.

28/07/2025

दरभंगा में एक प्राथमिक स्कूल 20 वर्षों से बिना इमारत के पेड़ के नीचे संचालित हो रहा है. 150 छात्र तेज धूप और बारिश में प्लास्टिक की चटाई पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. यह स्थिति बिहार की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को उजागर करती है.

🛑 बड़ी लापरवाही या जानबूझ कर घोटाला?CAG रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा!बिहार सरकार ने ₹70,877 करोड़ की राशि खर्च कर दी ...
27/07/2025

🛑 बड़ी लापरवाही या जानबूझ कर घोटाला?
CAG रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा!

बिहार सरकार ने ₹70,877 करोड़ की राशि खर्च कर दी लेकिन कोई Utilisation Certificate (प्रमाण) नहीं दिया।
⛔ इसका मतलब ये कि पैसे कहाँ और कैसे खर्च हुए, कोई हिसाब नहीं!

❗ इससे गबन और दुरुपयोग की आशंका और गहराई है।
जनता का पैसा आखिर जा कहाँ रहा है?

📢 अब सवाल उठना लाज़मी है —
👉 क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई होगी?
👉 या ये मामला भी रफा-दफा हो जाएगा?

#घोटाला #बिहार_की_सच्चाई

25/07/2025

🌧️ बरसात की बहार – दरभंगा की शान 🌾
दरभंगा की बारिश कुछ खास होती है…
भीगी मिट्टी की ख़ुशबू, हरियाली से लिपटे खेत, और छत पर गिरती बारिश की टपटप!
गांव की गलियों में नदियाँ बहने लगती हैं और हर दिल कुछ ज्यादा ही सुकून महसूस करता है।
इसीलिए तो कहते हैं — "बरसात का असली मज़ा सिर्फ मिथिला में आता है!" 🌿☔

#मिथिला_की_बारिश

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darbhanga Metro posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Darbhanga Metro:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share