LNMU All Current News

"ज्ञान का दीप जलाते हैं, अंधेरों को मिटाते हैं,गुरु वही हैं, जो जीवन का असली रास्ता दिखाते हैं।"
05/09/2025

"ज्ञान का दीप जलाते हैं, अंधेरों को मिटाते हैं,
गुरु वही हैं, जो जीवन का असली रास्ता दिखाते हैं।"

*स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 स्पॉट एडमिशन के लिए डेट जारी कर दिया गया है।*
30/08/2025

*स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 स्पॉट एडमिशन के लिए डेट जारी कर दिया गया है।*

*‼️ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा‼️*          *_स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-27 (सी०बी०सी०...
30/08/2025

*‼️ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा‼️*
*_स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-27 (सी०बी०सी०एस०) में नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक-01.09.2025 से आरंभ हो रही है।_*
*आवेदन करने की तिथि दिनांक 01.09.2025 से 12.09.2025 तक सामान्य शुल्क एवं 13.09.2025 से 14.09.2025 तक विलम्ब शुल्क के साथ निर्धारित की गई है। नामांकन संबंधी विशेष जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर उपलब्ध है।*

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड (नियमित / द्वैतीय / आनर्स / साधारण) परीक्षा - 2025 के लिए ऑनलाइ...
30/08/2025

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड (नियमित / द्वैतीय / आनर्स / साधारण) परीक्षा - 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्नलिखित तिथियों में संपन्न की जाएगी:

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि: 10 सितम्बर, 2025

अंतिम तिथि: 18 सितम्बर, 2025

देर शुल्क के साथ अंतिम तिथि: 20 सितम्बर, 2025

परीक्षा शुल्क: ₹450 (चार सौ पचास रूपये)

देर शुल्क: ₹30 (तीस रूपये)

परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.lnmu.ac.in) से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट एवं शुल्क की रसीद संबंधित महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

29/08/2025

*📢✊छात्र अधिकार मिशन – दीक्षांत में हक़ की लड़ाई*
*मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-22 व 2021-23 के* *छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह से वंचित किया गया है।✊ राष्ट्र निर्माण विद्यार्थी परिषद (RNVP) इसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन को देता है। RNVP जल्द ही इस अन्याय के खिलाफ विशाल आंदोलन करेगा।*

*✊हमारा संकल्प: सभी वंचित छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में शामिल करवाना।*

*✊हमारी मांग: सत्र 2020-22 व 2021-23 के सभी छात्रों को दीक्षांत में डिग्री और सम्मान मिले।*

*📢हमारा आह्वान: सभी छात्र-छात्राएं आंदोलन से जुड़ें, अधिकार की लड़ाई में साथ हों।*

समय आएगा, अधिकार मिलेगा!
छात्रों का हक़ दिलाया जाएगा!

बिक्रम कुमार मिश्रा
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष RNVP बिहार
919128561721

✊📚 राष्ट्र निर्माण विद्यार्थी परिषद (RNVP) 📚✊अगर आप छात्र/छात्रा राष्ट्र निर्माण की इस महान यात्रा का हिस्सा बनना चाहते ...
27/08/2025

✊📚 राष्ट्र निर्माण विद्यार्थी परिषद (RNVP) 📚✊
अगर आप छात्र/छात्रा राष्ट्र निर्माण की इस महान यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपका स्वागत है!
✅ अपना नाम दर्ज करके RNVP की सदस्यता लें
✅ संगठन से जुड़कर शिक्षा, समाज और राष्ट्र हित में सक्रिय भूमिका निभाएँ

🔗 Form भरें यहाँ से:
👉 https://forms.gle/TcSFzoCrAjTwP1569

"युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली संपत्ति है!"

"शिक्षित युवा – सशक्त भारत!"

Please fill out the form below to register at RNVP College.

25/08/2025

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नए परीक्षा नियंत्रक को RNVP ने किया सम्मानित

दरभंगा, 25 अगस्त।
राष्ट्र निर्माण विद्यार्थी परिषद् (RNVP) की ओर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नए परीक्षा नियंत्रक डॉ. मोहम्मद इंसान अली को मिथिला की शान ‘पाग’ और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में RNVP के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कुमार मिश्रा ने डॉ. अली का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए परीक्षा नियंत्रक पारदर्शी और सुचारु परीक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अजित दास, विश्वविद्यालय प्रभारी मोहम्मद तबारक समेत परिषद के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर डॉ. अली को शुभकामनाएँ दीं और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति के लिए सहयोग का संकल्प व्यक्त किया।

> *मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑ...
25/08/2025

> *मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन के संबंध में*

> राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / तकनीकी संस्थानों से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एकमुश्त रु० 50,000/- (पचास हजार रुपये) मात्र दिये जाने हेतु पोर्टल:-https://medhasoft.bihar.gov.in/SNATAK/pms/MainDefault.aspx पर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 05. 09.2025 तक निर्धारित है। इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को देय होगा, जो निम्न शर्त्त पूर्ण करती है:-

> (1). बिहार राज्य के स्थायी निवासी हो।

> (2). राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत अथवा मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों / तकनीकी संस्थानों से स्नातक / स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता की तिथि 01.04.2021 से 31.12.2024 के बीच हो।

> (3). लाभुक का खाता बिहार राज्य में अवस्थित राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक के किसी शाखा में होना चाहिए।

> (4). पात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए) नहीं है, वो बैंक से तुरंत सम्पर्क करें। आधार सिडींग और खाता से आधार लिंक अलग-अलग चीजे है। जिनका भी बैंक खाता आधार के साथ सीडेड नहीं होगा, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

> (5). यदि पात्र लाभुक दिनांक 05.09.2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराते है, तो यह समझा जाएगा कि वे योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा दिनांक 05.09.2025 के पश्चात् उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जाएगा।

> (6). योजना से संबंधित विस्तृत निर्देश विभागीय वेबसाईट

23/08/2025

*सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि*
*सोमवार, 25 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे*
मिथिला विश्वविद्यालय (PNB के पास) में
*राष्ट्र निर्माण विद्यार्थी परिषद (RNVP) के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।*

*👉 इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।*

*समस्याएं जैसे:*

स्नातक एवं स्नातकोत्तर का रिज़ल्ट संबंधी समस्या

रजिस्ट्रेशन या एडमिट कार्ड संबंधी समस्या

विषय (Subject) में गड़बड़ी की समस्या

एवं अन्य शैक्षणिक संबंधित समस्याएं

*अतः सभी छात्र-छात्राएं अपनी समस्या के समाधान हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।*

आदेशानुसार
बिक्रम कुमार मिश्रा
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष, RNVP बिहार
📞 091285 61721

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का आधिकारिक परिपत्र है। इसका सारांश और मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:📌 विषयचार वर्ष...
23/08/2025

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का आधिकारिक परिपत्र है। इसका सारांश और मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

📌 विषय

चार वर्षीय स्नातक (B.A., B.Sc., B.Com. - Honours) प्रथम सेमेस्टर, सत्र 2025-29 (CBCS) के तृतीय चयन सूची (3rd Merit List) पर नामांकन से संबंधित।

---

🔑 मुख्य बातें

1. किसका नामांकन होगा?

पूर्व आवेदित लेकिन अनामांकित अभ्यर्थी।

01.08.2025 से 05.08.2025 तक विषय परिवर्तन/महाविद्यालय परिवर्तन (Slide-up) करने वाले।

नए ऑनलाइन आवेदन करने वाले।

2. तृतीय चयन सूची (3rd Merit List):

विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जारी कर दी गई है।

सूची Merit cm Choice (मेधा अंक एवं कॉलेज वरीयता) के आधार पर प्रकाशित।

3. नामांकन की तिथि:

23.08.2025 से 28.08.2025 तक संबंधित आवंटित महाविद्यालय में।

4. सेलेक्शन लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया:

Application ID और Date of Birth से लॉगिन कर सकते हैं।

या ई-मेल ID और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।

5. महत्वपूर्ण निर्देश महाविद्यालयों के लिए:

नामांकन सिर्फ 3rd Selection List के Selection Letter से ही होगा।

पुराने (1st/2nd list वाले) Selection Letter से

Address

LNMU DARBHANGA
Darbhanga

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+919128561721

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LNMU All Current News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to LNMU All Current News:

Share