18/09/2025
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक प्रोत्साहन ₹50,000) – महत्वपूर्ण सूचना
(Medhasoft पोर्टल पर Reg. No. 000000123 का आवेदन कृपया Finalize करें। – Support Team, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार)
जिन छात्राओं के मोबाइल नंबर पर उपरोक्त प्रकार का SMS प्राप्त हुआ है, उन्हें अपना आवेदन फॉर्म Finalize करना अनिवार्य है। तभी उनका आवेदन आगे वेरिफिकेशन हेतु भेजा जाएगा।
शुरुआत में बिना आधार वेरिफिकेशन के आवेदन लिए गए थे तथा वेबसाइट की सर्वर समस्या के कारण कई छात्राओं के आवेदन में अंकपत्र उपलब्ध नहीं हो पाया। इस कारण विभाग की ओर से उन सभी छात्राओं को SMS भेजा गया है, ताकि वे अपने आवेदन को दोबारा से सही तरीके से भरकर Finalize कर सकें।
छात्राओं को यह भी ध्यान रखना है कि—
➥ आवेदन में यदि कोई त्रुटि है, तो उसे अवश्य सुधार लें।
➥ अंकपत्र एवं निवास प्रमाणपत्र अपलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि PDF फाइल का साइज 400 KB से कम हो।
➥ बेहतर होगा कि आप PDF फाइल का आकार 300 KB से 350 KB के बीच रखें, तभी अपलोड करें।
➥ अंकपत्र एवं निवास प्रमाणपत्र Original अपलोड करे।
ध्यान दें:
जिन छात्राओं का आवेदन पहले से ही वेरिफाई हो चुका है तथा जिनका Status: Waiting For Approval By University दिखा रहा है, उन्हें यह SMS प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसी छात्राओं को दोबारा Finalize करने की आवश्यकता नहीं है। उनके आवेदन विभाग द्वारा सही तरीके से स्वीकार कर लिए गए हैं। फिर भी आप अगर Finalize करने जायेगे तो आपको Your Application is Already Finalized लिखेगा।
आवेदन को Finalized करे।
https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/RegistrationFinalized.aspx
बिहार स्कॉलरशिप से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए चैनल से जुड़े—
National Informatics Centre (NIC) was established in 1976, and has since emerged as a "prime builder" of e-Government / e-Governance applications up to the grassroots level as well as a promoter of digital opportunities for sustainable development. More Info...