LNMU All Current News

22/09/2025
*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा**स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2025-27 ...
21/09/2025

*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा*

*स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2025-27 में नामांकन के संबंध में।*

_एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु चयन सूची दिनांक 22.09.2025 को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.lnmu.ac.in) पर प्रकाशित की जाएगी।_

_सभी अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर चयन-पत्र (Selection Letter) डाउनलोड कर सकेंगे।_

_आवंटित विभाग/महाविद्यालय में नामांकन हेतु दिनांक 23.09.2025 से 27.09.2025 तक सभी आवश्यक अभिलेखों का सत्यापन कोषांग द्वारा किया जाएगा। सत्यापन उपरान्त ही नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी।_

_सभी विभागाध्यक्ष एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निदेशित किया जाता है कि अभिलेख सत्यापन में विशेष सतर्कता बरतें एवं नामांकन की प्रक्रिया समय पर पूर्ण कराएं।_

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक प्रोत्साहन ₹50,000) – महत्वपूर्ण सूचना(Medhasoft पोर्टल पर Reg. No. 000000123 का ...
18/09/2025

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक प्रोत्साहन ₹50,000) – महत्वपूर्ण सूचना

(Medhasoft पोर्टल पर Reg. No. 000000123 का आवेदन कृपया Finalize करें। – Support Team, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार)

जिन छात्राओं के मोबाइल नंबर पर उपरोक्त प्रकार का SMS प्राप्त हुआ है, उन्हें अपना आवेदन फॉर्म Finalize करना अनिवार्य है। तभी उनका आवेदन आगे वेरिफिकेशन हेतु भेजा जाएगा।

शुरुआत में बिना आधार वेरिफिकेशन के आवेदन लिए गए थे तथा वेबसाइट की सर्वर समस्या के कारण कई छात्राओं के आवेदन में अंकपत्र उपलब्ध नहीं हो पाया। इस कारण विभाग की ओर से उन सभी छात्राओं को SMS भेजा गया है, ताकि वे अपने आवेदन को दोबारा से सही तरीके से भरकर Finalize कर सकें।

छात्राओं को यह भी ध्यान रखना है कि—

➥ आवेदन में यदि कोई त्रुटि है, तो उसे अवश्य सुधार लें।
➥ अंकपत्र एवं निवास प्रमाणपत्र अपलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि PDF फाइल का साइज 400 KB से कम हो।
➥ बेहतर होगा कि आप PDF फाइल का आकार 300 KB से 350 KB के बीच रखें, तभी अपलोड करें।
➥ अंकपत्र एवं निवास प्रमाणपत्र Original अपलोड करे।

ध्यान दें:
जिन छात्राओं का आवेदन पहले से ही वेरिफाई हो चुका है तथा जिनका Status: Waiting For Approval By University दिखा रहा है, उन्हें यह SMS प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसी छात्राओं को दोबारा Finalize करने की आवश्यकता नहीं है। उनके आवेदन विभाग द्वारा सही तरीके से स्वीकार कर लिए गए हैं। फिर भी आप अगर Finalize करने जायेगे तो आपको Your Application is Already Finalized लिखेगा।

आवेदन को Finalized करे।
https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/RegistrationFinalized.aspx

बिहार स्कॉलरशिप से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए चैनल से जुड़े—

National Informatics Centre (NIC) was established in 1976, and has since emerged as a "prime builder" of e-Government / e-Governance applications up to the grassroots level as well as a promoter of digital opportunities for sustainable development. More Info...

17/09/2025

माननीय सोनू सूद सर,

सादर नमस्ते।

मेरा नाम बिक्रम मिश्रा है और मैं मिथिला (बिहार) से हूँ। सर, हमारे क्षेत्र में अनेक मेधावी बच्चे हैं जिनके सपनों और प्रतिभा को सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति रोक देती है। वे पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं, लेकिन उनके पास सही प्लेटफॉर्म और सहारा नहीं होता।

मैं एक छोटे से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी टीम के साथ जितना हो पाता है, उतनी मदद इन बच्चों की करता हूँ। लेकिन तादाद ज़्यादा होने पर हमारी क्षमता कम पड़ जाती है और कई योग्य बच्चे अवसर से वंचित रह जाते हैं।

आप देशभर में हर ज़रूरतमंद का सहारा बने हैं। मेरी आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप मिथिला क्षेत्र के इन बच्चों के लिए भी सहयोग का हाथ बढ़ाएँ। अगर इन मेधावी छात्रों को आप जैसा सहारा मिल जाए तो वे न केवल अपने परिवार और समाज के लिए, बल्कि पूरे भारत के गौरव के लिए भी बेहतर काम कर सकते हैं—चाहे वह शिक्षा हो या खेल का क्षेत्र।

आपके सहयोग से ही इनकी प्रतिभा साकार हो पाएगी।

धन्यवाद।

आपका शुभचिंतक
बिक्रम मिश्रा
छोटा सा सामाजिक कार्यकर्त्ता
मिथिला, बिहार

Pawan Singh Sonu Sood

*‼️आवश्यक सूचना ‼️*_*💁‍♂️पीजी ऐडमिशन न्यू सेशन 2025-27 जितने भी फॉर्म एडमिशन के लिए भरे हैं अगर आपका फॉर्म किसी प्रकार क...
16/09/2025

*‼️आवश्यक सूचना ‼️*

_*💁‍♂️पीजी ऐडमिशन न्यू सेशन 2025-27 जितने भी फॉर्म एडमिशन के लिए भरे हैं अगर आपका फॉर्म किसी प्रकार की गलती हो गई या त्रुटि हो सुधार करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है*_

*🥀लिंक एक्टिवेट 👇👇*
*https://lnmupgadmission.ucanapply.com/univer/public/secure?app_id=UElZMDAwMDA4Nw%3D%3D*

_*💫ध्यान देंगे आवेदित विषय को छोड़कर ऑनलाईन (Online) अन्य सभी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक- 16.09.2025 से 17.09.2025 तक कर सकते हैं।*_

"ज्ञान का दीप जलाते हैं, अंधेरों को मिटाते हैं,गुरु वही हैं, जो जीवन का असली रास्ता दिखाते हैं।"
05/09/2025

"ज्ञान का दीप जलाते हैं, अंधेरों को मिटाते हैं,
गुरु वही हैं, जो जीवन का असली रास्ता दिखाते हैं।"

*स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 स्पॉट एडमिशन के लिए डेट जारी कर दिया गया है।*
30/08/2025

*स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 स्पॉट एडमिशन के लिए डेट जारी कर दिया गया है।*

*‼️ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा‼️*          *_स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-27 (सी०बी०सी०...
30/08/2025

*‼️ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा‼️*
*_स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-27 (सी०बी०सी०एस०) में नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक-01.09.2025 से आरंभ हो रही है।_*
*आवेदन करने की तिथि दिनांक 01.09.2025 से 12.09.2025 तक सामान्य शुल्क एवं 13.09.2025 से 14.09.2025 तक विलम्ब शुल्क के साथ निर्धारित की गई है। नामांकन संबंधी विशेष जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर उपलब्ध है।*

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड (नियमित / द्वैतीय / आनर्स / साधारण) परीक्षा - 2025 के लिए ऑनलाइ...
30/08/2025

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड (नियमित / द्वैतीय / आनर्स / साधारण) परीक्षा - 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। सभी सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्नलिखित तिथियों में संपन्न की जाएगी:

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि: 10 सितम्बर, 2025

अंतिम तिथि: 18 सितम्बर, 2025

देर शुल्क के साथ अंतिम तिथि: 20 सितम्बर, 2025

परीक्षा शुल्क: ₹450 (चार सौ पचास रूपये)

देर शुल्क: ₹30 (तीस रूपये)

परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.lnmu.ac.in) से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट एवं शुल्क की रसीद संबंधित महाविद्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

29/08/2025

*📢✊छात्र अधिकार मिशन – दीक्षांत में हक़ की लड़ाई*
*मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2020-22 व 2021-23 के* *छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह से वंचित किया गया है।✊ राष्ट्र निर्माण विद्यार्थी परिषद (RNVP) इसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन को देता है। RNVP जल्द ही इस अन्याय के खिलाफ विशाल आंदोलन करेगा।*

*✊हमारा संकल्प: सभी वंचित छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में शामिल करवाना।*

*✊हमारी मांग: सत्र 2020-22 व 2021-23 के सभी छात्रों को दीक्षांत में डिग्री और सम्मान मिले।*

*📢हमारा आह्वान: सभी छात्र-छात्राएं आंदोलन से जुड़ें, अधिकार की लड़ाई में साथ हों।*

समय आएगा, अधिकार मिलेगा!
छात्रों का हक़ दिलाया जाएगा!

बिक्रम कुमार मिश्रा
कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष RNVP बिहार
919128561721

Address

LNMU DARBHANGA BIHAR
Darbhanga

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+919128561721

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LNMU All Current News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to LNMU All Current News:

Share