नवभारत एक्सप्रेस

नवभारत एक्सप्रेस जिस दिन समाज मे हर समय दर समय 10युवा जाग जाए देश का उज्जवल भविष्य तय हो जाएगा�

कहि भि कभि भि समाज के लिए तत्पर जिनको भि मेरी जरुरत जहा लगे मे उनके लिए खरा रहुगा।।

10/07/2025

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पप्पू यादव ने किया कई जिलों का दौरा कर सभी पीड़ित परिवारजनों से किया मुलाकात और आर्थिक मदद के साथ दोषियों पर तुरंत स्पीड ट्रायल कार्रवाई की मांग कर सजा दिलवाने का दियाआश्वासन। Rajesh Ranjan Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra Rahul Kanwal Darpan24 News Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav नवभारत एक्सप्रेस Indian National Congress - BIHAR CPI Bihar Nitish Kumar Chirag Paswan Dr Munna Khan Councillor Darbhanga तक Bihar News Live - बिहार न्यूज़ लाइव Aam Aadmi Party Bihar VIJAY KUMAR SINHA Darbhanga : The Heart of Mithila TeamDr Jamal Hassan

09/07/2025

चुनाव आयोग के खिलाफ महागठबंधन का बिहार बंद।
Rahul Gandhi Rajesh Ranjan Tejashwi Yadav Nitish Kumar Tej Pratap Yadav Dr Munna Khan Councillor TeamDr Jamal Hassan Priyanka Gandhi Vadra VIJAY KUMAR SINHA Chirag Paswan Darpan24 News Darbhanga तक Darbhanga : The Heart of Mithila Darbhanga Local News Bihar Pradesh Youth Congress Bihar News Bihar News Live - बिहार न्यूज़ लाइव Bihar Now News Badalta Bihar New Lalu Prasad Yadav Aam Aadmi Party Bihar CPI Bihar Indian National Congress - BIHAR Mithila Bihar News

05/07/2025

Darbhanga News: दरभंगा बस स्टैंड पर दिनदहाड़े चार राउंड फायरिंग, वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अपराधियों ने चलाई गोली

10 जुलाई बृहस्पतिवार को ए आइ वाई एफ दरभंगा जिला परिषद द्वारा आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु हायघाट के पश्च...
05/07/2025

10 जुलाई बृहस्पतिवार को ए आइ वाई एफ दरभंगा जिला परिषद द्वारा आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु हायघाट के पश्चिमी बिलासपुर स्थित मे प्रखंड के नौजवानों की बैठक नौजवान नेता मोहम्मद अशरफ के अध्यक्षता मे हुई! जिस बैठक को संबोधित करते हुए नौजवान संघ के राज्य उपाध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया सरकार बढ़ती बेरोजगारी राज्य से लगातार हो रहे मजदूरों का पलायन को रोकने मे बिफल है जिले के अंदर बंद परे उद्योग को चालू करवाने के जगह नौजवानो से भोट का अधिकार छीनने मे लगी हुई है!
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए हायाघाट नौजवान संघ के प्रभारी संजीव पासवान ने बताया दरभंगा के नौजवानों को दरभंगा में रोजगार दिलाने के लिए यहां के सभी बंद पड़े उद्योग को चालू कर जिले के अंदर कृषि आधारित उद्योग लगाना काफी अनिवार्य है जिससे किसानो के फसल का सही कीमत सहित स्थानीय नौजवानों को काम का गारंटी मिल सके!
बैठो को संबोधित करते हुए AIYF के जिला परिषद सदस्य गुड्डू यादव ने बताया हमारा संगठन भगत सिंह के आदर्श एवं उनके बताएं रास्तों पर चलने वाला संगठन है हम नौजवानों को रोजगार की गारंटी के लिए सरकार से भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून की माँग लंबे समय से करते आ रहे हैं
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई अंचल मंत्री मणिकांत झा ने बताया सरकार नौजवानों के लिए युवा आयोग एवं युवा बैंक की स्थापना करें जिससे नौजवानों को रोजगार हेतु ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था हो सके! बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई जिला परिषद सदस्य मोहम्मद कलाम ने बताया नौजवानों को अपने हक एवं अपने अधिकार के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है सभी लोग 10 जुलाई को आयोजित विशाल जनआक्रोश प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी मांगो को सरकार तक पहुंचाने का काम करें! बैठक में मोहम्मद तौकिद , मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद हीरा,असलम,मुस्ताक,अब्बास बिलट,राजा सहित दर्जनों साथी उपस्थिति थे!
आनंद मोहन
जिला सचिव AIYF दरभंगा

27/06/2025

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए खुलेआम घूस लेते हुए वार्ड सदस्य और आवास सहायक का वीडियो हुआ वायरल घटना सिवान की बताई जा रही।
Indian National Congress - BIHAR CPI Bihar Rahul Gandhi Rajesh Ranjan Priyanka Gandhi Vadra Tejashwi Yadav Mithila Bihar News Darpan24 News Aam Aadmi Party Bihar Lalu Prasad Yadav Tej Pratap Yadav

27/06/2025

जमीनी विवाद के कारण किया गया तेजाब से हमला पीड़ित व्यक्ति को भेजा गया अस्पताल इलाज के लिए घटना गोपालगंज की।

आज दिनांक 26.06.2025 को राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व राजद मधुबनी संगठन प्रभारी कुमर राय और प्रद...
26/06/2025

आज दिनांक 26.06.2025 को राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व राजद मधुबनी संगठन प्रभारी कुमर राय और प्रदेश प्रवक्ता मोहन यादव
ने दरभंगा में संयुक्त प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा श्री लालू प्रसाद यादव जी मिथिला पुत्र अतिपिछड़ों का नेता पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद आदरणीय श्री मंगनीलाल मंडल जी को राष्ट्रीय जनता दल बिहार का कमान दिया है यह अति पिछड़ा समाज के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। आगामी 27 जून को दरभंगा पहुंचेंगे नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनीलाल मंडल।
पार्टी कार्यकताओं की ओर से श्री प्रदेश अध्यक्ष जी का जगह-जगह भव्य अभिनंदन की तैयारी जोरों से चल रहा है। श्री राय ने कहा कि उसकी तैयारी में हम अति पिछड़ा समाज के बीच गांव-गांव में अभियान चला रहे हैं कि अति पिछड़ा समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी ने किया था पुनः उस कार्य को बिहार में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव कर रहे हैं।
पिछले नीतीश तेजस्वी की सरकार में श्री तेजस्वी यादव ने बिहार में जातीय आधारित गणना करवाकर अति पिछड़ों की भागीदारी को हिस्सेदारी में बदलने का कार्य किया यही कारण है कि अति पिछला समाज सभी राजनीतिक पार्टी के केंद्र बिंदु में है।

26/06/2025

बेटियों के साथ हो रहा नाइसाफि बर्दाश्त के बाहर जा रहा फिर भी बिहार सरकार क्यों है मौन पप्पू यादव ने ऐसा क्यों कहा?

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra Imran Pratapgarhi Tejashwi Yadav Hemant Soren Rajesh Ranjan CPI Bihar Darpan24 News Mithila Bihar News Bihari जंक्शन Indian National Congress - BIHAR Bihar Pradesh Youth Congress Tej Pratap Yadav Live Seven Live Seven BIHAR NEWS / बिहार/झारखंड Aaj Tak Akhilesh Yadav ABP News

26/03/2025

समस्तीपुर बहादुरपुर मिडिल स्कूल के प्रिंसपल पर एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है!

27/02/2025

Cm Rekha Gupta पहुंची के राष्ट्रीय महासचिव से मुलाकात के लिए

27/02/2025

सनातन को मिटने वाला खुद ही मिट जाएगा ये सनातन युग है ऐसा क्यों कहा Acharya Pramod Krishnam ने!

Address

Darbhanga

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नवभारत एक्सप्रेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नवभारत एक्सप्रेस:

Share