05/07/2025
10 जुलाई बृहस्पतिवार को ए आइ वाई एफ दरभंगा जिला परिषद द्वारा आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु हायघाट के पश्चिमी बिलासपुर स्थित मे प्रखंड के नौजवानों की बैठक नौजवान नेता मोहम्मद अशरफ के अध्यक्षता मे हुई! जिस बैठक को संबोधित करते हुए नौजवान संघ के राज्य उपाध्यक्ष आनंद मोहन ने बताया सरकार बढ़ती बेरोजगारी राज्य से लगातार हो रहे मजदूरों का पलायन को रोकने मे बिफल है जिले के अंदर बंद परे उद्योग को चालू करवाने के जगह नौजवानो से भोट का अधिकार छीनने मे लगी हुई है!
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए हायाघाट नौजवान संघ के प्रभारी संजीव पासवान ने बताया दरभंगा के नौजवानों को दरभंगा में रोजगार दिलाने के लिए यहां के सभी बंद पड़े उद्योग को चालू कर जिले के अंदर कृषि आधारित उद्योग लगाना काफी अनिवार्य है जिससे किसानो के फसल का सही कीमत सहित स्थानीय नौजवानों को काम का गारंटी मिल सके!
बैठो को संबोधित करते हुए AIYF के जिला परिषद सदस्य गुड्डू यादव ने बताया हमारा संगठन भगत सिंह के आदर्श एवं उनके बताएं रास्तों पर चलने वाला संगठन है हम नौजवानों को रोजगार की गारंटी के लिए सरकार से भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून की माँग लंबे समय से करते आ रहे हैं
बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई अंचल मंत्री मणिकांत झा ने बताया सरकार नौजवानों के लिए युवा आयोग एवं युवा बैंक की स्थापना करें जिससे नौजवानों को रोजगार हेतु ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था हो सके! बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई जिला परिषद सदस्य मोहम्मद कलाम ने बताया नौजवानों को अपने हक एवं अपने अधिकार के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है सभी लोग 10 जुलाई को आयोजित विशाल जनआक्रोश प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी मांगो को सरकार तक पहुंचाने का काम करें! बैठक में मोहम्मद तौकिद , मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद हीरा,असलम,मुस्ताक,अब्बास बिलट,राजा सहित दर्जनों साथी उपस्थिति थे!
आनंद मोहन
जिला सचिव AIYF दरभंगा