Hello Bihar

Hello Bihar हेलो बिहार पेज सबसे अलग और सबसे तेज़ है दरभंगा और उसके आसपास की खबरों के लिए हमारे साथ के संग जुडल रहू |

15 साल पहले धान कटाई के बाद का दृश्य ऐसा होता था 😍😊
28/09/2025

15 साल पहले धान कटाई के बाद का दृश्य ऐसा होता था 😍😊

मन को बहुत सुकून मिलता है जब गांव का ऐसा सुंदर दृश्य देखते हैं 🌿🥰कहीं भी रहते हैं लेकिन अपने गांव से जुड़े रहते है
20/09/2025

मन को बहुत सुकून मिलता है जब गांव का ऐसा सुंदर दृश्य देखते हैं 🌿🥰
कहीं भी रहते हैं लेकिन अपने गांव से जुड़े रहते है

मिथिला विवि में आज से माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिलेगा ऑनलाइन
20/09/2025

मिथिला विवि में आज से माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिलेगा ऑनलाइन

📢 गुरुग्राम के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर!मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से 25 सितंबर को द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्...
20/09/2025

📢 गुरुग्राम के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर!

मंडल रोजगार कार्यालय की ओर से 25 सितंबर को द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, रेलवे रोड, गुरुग्राम में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

👉 इस शिविर में निर्माण, बैंकिंग, आईटी, कॉल सेंटर और रिटेल समेत कई क्षेत्रों की 20 से अधिक नामचीन निजी कंपनियां भाग लेंगी। इन कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर ही 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई और डिप्लोमा पास युवाओं का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन करेंगे।

🏢 भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां:

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

एक्सिस बैंक

स्टारटेक बीपीओ

मदरसन सुमी सिस्टम्स प्रा. लि.

मोर रिटेल्स

कैपारो मारुति प्रा. लि.

व्रिबो मैनेजमेंट सर्विसेज

नवितासिस इंडिया और अन्य

💡 शिविर में युवाओं को रोजगार के साथ-साथ सक्षम युवा योजना, सामान्य बेरोजगारी भत्ता योजना जैसी योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसलिंग, कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार व ऋण सहायता से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।

📅 तारीख: 25 सितंबर 2025
📍 स्थान: द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, रेलवे रोड, गुरुग्राम
⏰ समय: सुबह 10 बजे से

यह शिविर युवाओं के लिए नौकरी पाने, करियर मार्गदर्शन प्राप्त करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का शानदार मौका है।

ना Ac ना wi-fi...गाँव का सुकून हि असली सुकून है । ❤️😊
15/09/2025

ना Ac ना wi-fi...
गाँव का सुकून हि असली सुकून है । ❤️😊

Switch to smart attendance with eSSL – Affordable, Accurate, and Easy to Use!✅ Fingerprint + RFID Enabled  ✅ Stores up t...
01/09/2025

Switch to smart attendance with eSSL – Affordable, Accurate, and Easy to Use!

✅ Fingerprint + RFID Enabled
✅ Stores up to 10,000 users
✅ Tracks 1,00,000 transactions
✅ USB, TCP/IP, and Access Control
✅ Free Installation + 1-Year Warranty

Perfect for Offices, Schools, Shops & More.
Tap below to order or get a free demo.

Beautiful wall colour combination
28/08/2025

Beautiful wall colour combination

झारखंड में स्टील बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू अपना कारखाना लगाने जा रही है. इसके लिए कंपनी 803 करोड़ रुपए का निवेश करेगी...
27/08/2025

झारखंड में स्टील बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू अपना कारखाना लगाने जा रही है. इसके लिए कंपनी 803 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. बता दे की 803 करोड़ रुपए के निवेश से 5 लाख टन क्षमता वाली एक नयी कोल्ड रोलिंग इकाई स्थापित की जाएगी. 2 सालों के अंदर फैक्ट्री बनकर तैयार की जाएगी.

IRCON ने गया में MSME टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर जारी कियापरियोजना लागत: ₹84.00 करोड़समापन अवधि: 548 दिन (...
27/08/2025

IRCON ने गया में MSME टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया

परियोजना लागत: ₹84.00 करोड़

समापन अवधि: 548 दिन (लगभग 18 महीने)

टेंडर विवरण:
ठेकेदार को 30 दिनों के भीतर डीबीआर (डिज़ाइन, बिल्ड एंड रूकॉर्ड) सबमिट करना होगा।

यह सेंटर MSME सेक्टर के तकनीकी विकास और नवाचार को सहज बनाने के लिए बनेगा।

टेक्नोलॉजी सेंटर में छोटे और मध्यम उद्यमों को आधुनिक तकनीक और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

घर के सामने का डिजाइन 👍
24/08/2025

घर के सामने का डिजाइन 👍

Simplify school operations with CloudyZx School SaaSGet These Benefits*🤩:✅ Full Customizable Codes✅ White-Labeled Soluti...
17/08/2025

Simplify school operations with CloudyZx School SaaS

Get These Benefits*🤩:
✅ Full Customizable Codes
✅ White-Labeled Solution
✅ One Time Payment
✅ Life Time FREE Updates
✅ Attractive UI Design
✅ No Monthly Charges

Built with Laravel Latest Technology and ready to deploy instantly

👉 Click ‘Order Now’ and start building!

दरभंगा के लिए बड़ी खबर! Medanta ने हमारे शहर में 5 एकड़ ज़मीन खरीदी है और यहाँ बनाने जा रहा है एक वर्ल्ड-क्लास मल्टी स्प...
14/08/2025

दरभंगा के लिए बड़ी खबर!
Medanta ने हमारे शहर में 5 एकड़ ज़मीन खरीदी है और यहाँ बनाने जा रहा है एक वर्ल्ड-क्लास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 🏥✨ — बिल्कुल अपने बड़े शहरों वाले ब्रांच की तरह!
इससे बेहतर इलाज, एडवांस मेडिकल सुविधाएँ और स्पेशलिस्ट डॉक्टर अब उत्तर बिहार में ही मिलेंगे। 🙌
दरभंगा का हेल्थकेयर का भविष्य अब और रोशन!

Address

Allalpatti, (INDIA)/
Darbhanga
846001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hello Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share