
29/06/2025
पिछले लगभग 60, 65 दिन पहले, ये आर्टवर्क की शुरुआत हुई, शुरुआत में मैंने सोचा कि "काली मां" का एक पेंटिंग बनाऊंगा पर जब ड्राइंग करने बैठा तो फिर सोचा कि "काली मां" का शांत स्वरूप जो कि "श्याम माई" की है, उन्हें बनाया जाए, फिर ड्राइंग भी हमने "श्याम माई" का ही किया, (आप पिछले पोस्ट को देखेंगे तो आपको पता चलेगा) फिर धीरे-धीरे पेंटिंग आगे बढ़ी और मुझे लगा कि इस पेंटिंग में मेरा स्टाइल है हीं नहीं, फिर बदलाव शुरू हुए और यह पेंटिंग यहां तक पहुंची बदलाव कहें तो काफी कुछ बदलाव हुआ जैसे की बैकग्राउंड में हमने बादल बनाया फिर लगा नहीं कुछ और होना चाहिए फिर कलावा का आइडिया आया और हमने थोड़ी बहुत उस पर भी काम किया, हमने हाथ अलग से ऐड की है जो कि मेरे लगभग पेंटिंग में होता है, हमने नीचे कमल का फूल बनाया और भी बहुत कुछ बदलाव किए, कुल मिलाकर यह आर्टवर्क आपके सामने है आप चाहे तो कमेंट करके हमें इस पेंटिंग का टाइटल बता सकते हैं या फिर आप इंटरेस्टेड हो तो यह काम को अपने घर में लगा सकते हैं, धन्यवाद 🙏❤️