News Post Bihar

News Post Bihar "This news channel is committed to covering not just Bihar's politics and public issues, but every matter that truly deserves to be highlighted."

18/09/2025

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का दरभंगा के जाले में जनसभा,जिला अध्यक्ष ने दी सारी जानकारी।

18/09/2025

बिहार : दरभंगा जिला के अलीनगर विधानसभा ने JDU से संभावित प्रत्याशी राजकुमार झा को सुनिए।

10/09/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : अलीनगर विधानसभा सीट से लड़ेगी जदयू?

26/08/2025

केवटी की जनता पानी बिना परेशान

23/08/2025

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के दरभंगा दौरे,सैयद तनवीर ने बताया जाले विधानसभा का हाल!

22/08/2025

कांग्रेस नेता इमरान प्रताप का दरभंगा दौरा,संभावित उम्मीदवारों से मिलकर हुई बात।

हम तो वो तारीख हैं ज़हनों में रहना है जिसे,कागजी पुर्जे नहीं जो फाड़ डाले जाएंगे,जिस जमीं पर मैं खड़ा हूँ ये मेरी पहचान है,...
02/07/2025

हम तो वो तारीख हैं ज़हनों में रहना है जिसे,
कागजी पुर्जे नहीं जो फाड़ डाले जाएंगे,
जिस जमीं पर मैं खड़ा हूँ ये मेरी पहचान है,
आप आंधी हैं तो क्या मुझको उड़ा ले जाएंगे..।।।

भारतीय मीडिया की ये खबर क्या सही है?
18/06/2025

भारतीय मीडिया की ये खबर क्या सही है?

टर्की, जॉर्डन, मिस्र, सऊदी अरब, UAE, क़तर, बहरैन, कुवैत और ओमान में अमेरिका का मिलिट्री बेस है.मिडिल ईस्ट के देशों में अ...
18/06/2025

टर्की, जॉर्डन, मिस्र, सऊदी अरब, UAE, क़तर, बहरैन, कुवैत और ओमान में अमेरिका का मिलिट्री बेस है.

मिडिल ईस्ट के देशों में अमेरिका के तकरीबन 40,000 सैनिक तैनात हैं.

2003 में अमेरिका की वायु सेना ने सऊदी अरब के मिलिट्री बेस का इस्तेमाल कर इराक पर बमबारी की थी.

सद्दाम हुसैन और मुअम्मर गद्दाफी को जब मारा गया तब अरब देश बिरयानी खा रहे थे. ईरानी सर्वोच्च नेता अली खुमैनी पर भी चुप रहेंगे ?

ईरान पर हमला करने के लिए अमेरिका इन देशों का मिलिट्री बेस इस्तेमाल करेगा. मिडिल ईस्ट देशों को Brotherhood या धर्म नही केवल दीनार, तेल, खजूर, अर्थव्यवस्था और अपने रिजीम की चिंता रहती है।
Copy

एक और दिलीप मंडल तैयार हो गया!कल तक कहता था दुनियां में सबसे ज्यादा प्रताड़ित दलित हैं,और अब कह रहा है यहूदी सबसे ज्यादा ...
16/06/2025

एक और दिलीप मंडल तैयार हो गया!कल तक कहता था दुनियां में सबसे ज्यादा प्रताड़ित दलित हैं,और अब कह रहा है यहूदी सबसे ज्यादा प्रताड़ित है।इनके दिलों में यहूदियों के लिए मोहब्बत सिर्फ इसीलिए है क्योंकि इस वक्त मुसलमान यहूदी से लड़ रहा है।ये वेद प्रकाश पत्रकार है इसके चैनल पर लाखों मुस्लिम सब्सक्राइबर/फॉलोवर्स मुस्लिम नौजवान हैं ये इसके वीडियो देखते हैं और ये पैसा कमाता है।
हर कोई अपने असली रंग में आ रहा है।

11/06/2025

लालू यादव के जन्मदिन पर दरभंगा में अनोखा नज़ारा...!!!

यौम-ए-पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद मुखिया जी...!आप मुखिया रहते बेहतरीन काम कर रही हैं,गनौन पंचायत ही नहीं पूरा दरभंगा आप...
07/06/2025

यौम-ए-पैदाइश की पुरखुलूस मुबारकबाद मुखिया जी...!

आप मुखिया रहते बेहतरीन काम कर रही हैं,गनौन पंचायत ही नहीं पूरा दरभंगा आपके कामों की सराहना करता है और प्रेरणा लेता है।अल्लाह आपको अपने मकसद में बड़ी कामयाबी अता फरमाए।

Address

Darbhanga

Telephone

+919967976354

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Post Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share