MOHIT JHA

MOHIT JHA भारत के ऐसे क्षेत्र से आता हूं जहां रामायण की सीता जी का जन्म हुआ था। https://www.youtube.com/channel/UCdJExajmWJUe6YMLqXhe3QQ

30/07/2025

मिथिला के युवाओं का जोश देखते ही बनता है।
✊ LNMU में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले #मिथिलावादी छात्रों ने आवाज़ बुलंद किया ✊
आज हुए आंदोलन का ये वीडियो देखिए और जानिए कैसे छात्रों ने अपनी मांगों के लिए एकजुट होकर आवाज़ उठाई।
मिथिला की धरती हमेशा से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। आज LNMU (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय) में छात्रों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर ज़बरदस्त आंदोलन किया।
यह आंदोलन छात्रहित और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में एक अहम कदम है।
आप सभी से अनुरोध है कि इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि छात्रों की आवाज़ हर जिम्मेदार तक पहुंचे।🙏

 #ललित_नारायण_मिथिला_विश्वविद्यालय के इतिहास में आजू के दिन यादगार हुए वाला अईछ। #मिथिला के कोना कोना स मैथिल युवा,युवती...
30/07/2025

#ललित_नारायण_मिथिला_विश्वविद्यालय के इतिहास में आजू के दिन यादगार हुए वाला अईछ।
#मिथिला के कोना कोना स मैथिल युवा,युवती हुंकार भैर अप्पन अधिकार लेल LNMU कैंपस आबी रहल छैथ।
बहुत छात्र, छात्रा विश्वविद्यालय के समस्या क लके दिनानुदिन संपर्क में रहैत छी आ यथासंभव हुनक़ समस्या के समाधान मिथिला स्टूडेंट यूनियन के #विश्वविद्यालय_टीम द्वारा कैल जैत अईछ।
आबु आई ओहि हाथ के मजबूत करै के समय अईछ,स समय विश्वविद्यालय पहुंच आई अप्पन आवाज बनू।
के नवतुरिया क्रांतिकारी टीम के आजुक आंदोलन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु अग्रिम शुभकामना।
अनिश चौधरी Mithila Student Union Kishan Kumar Jha नारायण मिश्रा क्रांतिकारी आदित्य कुमार Sunil Yaduvanshi

किरतपुर PHC की आमूलचूल व्यवस्था परिवर्तन के लिए कल Mithila Student Union  आंदोलन करने वाली हैं।आप भी आइए और व्यवस्था परि...
20/07/2025

किरतपुर PHC की आमूलचूल व्यवस्था परिवर्तन के लिए कल Mithila Student Union आंदोलन करने वाली हैं।
आप भी आइए और व्यवस्था परिवर्तन में सहयोग करिए ।
समय:- दिन के 11 बजे
स्थान:- PHC किरतपुर
#मिथिलावादी

"विद्यापति की मधुर वाणी,हर मिथिलावासी के रगों में है रवानी।संघर्ष में भी प्रेम,और स्वाभिमान में भी भक्ति,यही है मिथिला क...
02/07/2025

"विद्यापति की मधुर वाणी,
हर मिथिलावासी के रगों में है रवानी।
संघर्ष में भी प्रेम,
और स्वाभिमान में भी भक्ति,
यही है मिथिला की असली शक्ति।"
#मिथिलावादी #मिथिला

Mithila Student Union के बैनर तले   की मांग को लेकर हमलोगों ने जो क्रमबद्ध रूप से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया था आज वो...
13/11/2024

Mithila Student Union के बैनर तले की मांग को लेकर हमलोगों ने जो क्रमबद्ध रूप से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन किया था आज वो शिलान्यास के मुहाने तक आ चुका हैं,लेकिन इसे यहां तक आने में 10 साल लग गए उम्मीद करिए सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो इसे पूरी तरह बनकर तैयार होने में और पांच साल लगेंगे।
स्पष्टता समझिए!मिथिला का विकास कोई मैथिल ही कर सकता हैं नहीं तो इसी तरह सरकारी योजनाओं को भटकाया जाता रहेगा।
खैर!आज का दिन मंगल हो #दरभंगा_एम्स जल्द बनकर तैयार हो जाए जिससे मिथिला में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल हो सके।
लोकतांत्रिक व्यवस्था में सवाल होने ही चाहिए
सवाल करिए -
मिथिला में बंद पड़े उद्योग-धंधे कब चालू होंगे?
IIT,NIT कब बनेंगे?
मिथिला फिर कब समृद्ध होगा?
#मिथिलावादी #मिथिला

ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्यः प्रचोदयत् 🙏लोक आस्था केर महापर्व  #छठ के सुअवसर पर अपने परिवार के साथ।   #...
08/11/2024

ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्यः प्रचोदयत् 🙏
लोक आस्था केर महापर्व #छठ के सुअवसर पर अपने परिवार के साथ।
#दिल्ली

15/08/2024

आप हमेशा यादों में रहेंगी 💐🙏
14/08/2024

आप हमेशा यादों में रहेंगी 💐🙏

13/08/2024

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम,सावन में इसे पढ़ने सुनने का विशेष महत्व बताया गया हैं।
आप भी सुने और हर हर महादेव लिखना न भूले।

15/04/2024

"रसियारी अस्पताल बंद हैं।"
इस अस्पताल पर दशकों से चुनावी जुमला बाजी मशहूर हैं।
मिथिला में रोजगार के साथ साथ स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सरकार की मूंदी नजर अब लोगों को बेहाल कर रही है।
जबतक चुनावी मुद्दा क्षेत्रीय नहीं होगा तब तक हम सभी लोगों को इसी लचर व्यवस्था में जीना होगा।
#पोल_खोल_यात्रा #रसियारी_अस्पताल_बंद_है #लोकसभाचुनाव2024 #मिथिलावादी_पार्टी #दरभंगा_एम्स

15/04/2024

आईये 10 बजे दिन में रसियारी अस्पताल पर
आशीर्वाद सह पोल खोल यात्रा में शामिल होने
#रसियारी_अस्पताल_बंद_है

13/04/2024

ना डरे है, ना डरेंगे, मिथिला के लिए लड़े है, मिथिला के लिए लड़ेंगे !
जिन जिन सरकारों, सांसदों, विधायकों ने मिथिला को लुटा है, सबका पोल खोलना शुरू हो चुका है...

#पोल_खोल_यात्रा
#मिथिलावादी_पार्टी #मिथिला_स्टूडेंट_यूनियन

Address

Rasiyari
Darbhanga
847427

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MOHIT JHA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MOHIT JHA:

Share