PTB Bihar

PTB Bihar देश प्रदेश की समाजिक, ब्यापारीक, राजनैतिक खबर
फॉलो PTB Bihar न्यूज

21/06/2025

लॉरेंस बिश्नोई" बनकर उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला खुद उन्ही के पार्टी RLM का कार्यकर्त्ता निकला

सीवान के दरौली से पकड़ा गया राकेश कुमार कि सीधा गैंगस्टर बनने की एक्टिंग शुरू कर दी।
अब गिरफ्तारी के बाद पटना पोलिस ने मामले की पुष्टि की है।

21/06/2025

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर कल उड़ीशा मे करेंगें सनातन हिंदू पद यात्रा बाबा ने विडिओ जाड़ी कर भक्तो से किया अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचने की अपील सुनिए बाबा ने क्या कहा

बिहार -अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के मटियारी पुल के पास एक मक्का लदे ट्रैक्टर को अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दि...
20/06/2025

बिहार -अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के मटियारी पुल के पास एक मक्का लदे ट्रैक्टर को अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिया था।. अररिया एसपी अंजनी कुमार ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया की उक्त मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सेल के आधार पर दो युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूटी हुई ट्रैक्टर बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया है आगे की कार्यबाई की जा रही हैं

भारतीय जनता पार्टी के विधायक मिश्री लाल यादव की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है । विधानसभा सचिवालय की ओर से इससे संबंधि...
20/06/2025

भारतीय जनता पार्टी के विधायक मिश्री लाल यादव की विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है ।

विधानसभा सचिवालय की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी हो गई है । मिश्री लाल यादव की सदस्यता 27 मई 2025 के प्रभाव से समाप्त हुई है । मिश्री लाल यादव अलीनगर विधानसभा से विधायक चुन कर आए थे । दरभंगा एमपी एमएलए विशेष कोर्ट ने उनके खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 8 तथा संविधान के अनुच्छेद 191( 3) कि के प्रावधानों के तहत सजा सुनाई थी । 27 मई को ही एडीजे-3 सुमन कुमार दिवाकर ने सजा सुनाई थी. 2 साल और उससे अधिक की सजा होने पर विधायकों की सदस्यता समाप्त हो जाती है । बिहार में मिश्री लाल यादव 2020 से 2025 के कार्यकाल में तीसरे विधायक हैं, जिनकी कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद सदस्यता समाप्त हुई है । मिश्री लाल यादव से पहले अनंत सिंह और माले के मनोज मंजिल की भी सदस्यता समाप्त हुई है

20/06/2025

भारत की तेज़ प्रगति से दुनिया भर के नेता प्रभावित हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरते देख रहे हैं। इस विकास में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका हैं

बिहार का विकास, भारत के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा प्रधानमंत्री

19/06/2025

अब हर यात्रा होगी और भी सरल!

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने FASTag Annual Pass Scheme की जानकारी साझा की है, जिससे यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा।
यह स्कीम यात्रियों का समय, पैसा और ऊर्जा - तीनों बचाएगी देखिये वीडियो.......

19/06/2025

पूर्ण शराब बंदी बाले बिहार मे हर रोज तरह तरह के जुगार से मिल रहा शराब ताज़ा मामला पटना बाइक के कोने कोने मे मिला शराब चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारी के भी उड़े होश! देखिये विडिओ

मधुबनी भाजपा सांसद डॉ अशोक यादव के पुत्र "विभूति" मिल गये। शोभन एकमी रोड दरभंगा में मिले और अपने घर बंगाली टोला दरभंगा आ...
16/06/2025

मधुबनी भाजपा सांसद डॉ अशोक यादव के पुत्र "विभूति" मिल गये। शोभन एकमी रोड दरभंगा में मिले और अपने घर बंगाली टोला दरभंगा आ गये।क्या उन्हें किडनैप किया गया था या लड़का खुद भागा था या कोई और मामला है खैर यह तो जाँच का बिषय है
सुचना समाप्त :--

बिहार मोकामा विधानसभा के दरबे ग्राम की बेटी का कमाल, नीट में ऑल इंडिया रैंक 157 हासिल करके पूरे बिहार सहित अपने माता पित...
15/06/2025

बिहार मोकामा विधानसभा के दरबे ग्राम की बेटी का कमाल, नीट में ऑल इंडिया रैंक 157 हासिल करके पूरे बिहार सहित अपने माता पिता नवीन सिंह उर्फ दिलदार दिलमोहन सिंह का नाम रोशन किया। यह बिहार के लिए गर्व की बात है।

14/06/2025

मिलिए एक और कलियुगी पत्नी से :--- बिहार

पति पंकज कुमार माँ का जेवर बेच पत्नी को पढ़ा लिखा कर दिलवाया अग्निश्मन विभाग मे सरकारी नौकरी |
पत्नी अग्निश्मन विभाग मे जाते हीं साथी फायरमैन राहुल राय को दिल दें बैठी | ज़ब की पत्नी पूजा कुमारी 4 साल की एक बच्चें की माँ भी हैं | पति पंकज साह को ज़ब भनक लगा तो पत्नी से पूछा लेकिन पूछने पर पति और बेटी को सरकारी क़्वार्टर से निकाल फ़ेंकी
पति ज़ब दूसरे रोज अचानक क़्वार्टर पहुँचा तो पत्नी को उनके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया प्रेमी बेड के निचे छुप गया | पति उसका वीडियो भी बना लिया | पति पंकज साह अब 4 साल की बेटी को गोद मे लेकर और उस वीडियो को लेकर पहुँचा थाना मे आवेदन देने और न्याय की गुहार लगाने | मामला वैशाली जिला का हैं
पत्नी की पोस्टिंग सुपौल त्रिवेणीगंज मे
प्रेमी राहुल सहरसा मे पोस्टेड हैं

OMEGA STUDY CENTRE . दरभंगा :--  Target NEET/JEE की तैयारी कर रहे 12th Pass छात्रों के लिए Omega Study Centre लेकर आयी ह...
12/06/2025

OMEGA STUDY CENTRE . दरभंगा :--

Target NEET/JEE की तैयारी कर रहे 12th Pass छात्रों के लिए Omega Study Centre लेकर आयी है न्यू बैच इस 19 June से, साथ ही 10th Pass छात्रों के लिए Foundation Course NURTURE BATCH इस 19 june से।
अधिक जानकारी के लिए कॉल करे - 099310 53355

11/06/2025

पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी पर जबरदस्ती जमीन कब्ज़ाने का पीरीत पक्ष ने लगाया #आरोप देखिए विडिओ

Address

Darbhanga

Telephone

+918809333498

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PTB Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PTB Bihar:

Share