The ENA Post

The ENA Post Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The ENA Post, Media/News Company, Darbhanga.
(2)

● देश-दुनिया की ख़बरों का वास्तविक #आईना अर्थात 'सत्य-दर्पण' : सामाजिक सरोकार से जुड़ीं विश्वसनीय समाचार, सुगमता एवं सटीक-निचोड़ के साथ अपनी भाषा में जानें।
The ENA Post मीडिया को हमेशा यथाशक्ति सहयोग और सुझाव जरूर दें।

ENA : Eknishth-Nirbhik-Atmanirbhar. ★ #दी_एना_पोस्ट:- स्वतंत्र आवाज़ निर्भीकता व निष्पक्षता से, हर खबर स्पष्टता के साथ सहज प्रस्तुति// अब स्वदेशी आनंद के साथ सामाचार पढ़िये व सुनिएगा : यहाँ ( ENA Post)//●स्वागत योग्य आपके सुझावों का सदैव तत्परता से अमल करेंगे। News no.1

* देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की है। उन्होंने बी सुदर्...
09/09/2025

* देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की है।

उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर जीत हासिल की। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 781 में से 767 मत पड़े। NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।

उपराष्ट्रपति महोदय जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!






The ENA Post

ओली ने कुछ दिनों पहले नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ राजधानी काठमांडू सहित कई बड़े श...
08/09/2025

ओली ने कुछ दिनों पहले नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ राजधानी काठमांडू सहित कई बड़े शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इसे जेन-जी प्रोटेस्ट भी कहा जा रहा है.

प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में संसद भवन पर हमला किया है। पुलिस की गोलीबारी में अब तक 19 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं।

* अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य शिक्षा के अधिकार और सिद्धांतों के बारे में ...
08/09/2025

* अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य शिक्षा के अधिकार और सिद्धांतों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन को पहली बार साल 1967 में मनाया गया था।

सरकार ने वित्त वर्ष 2022-2027 की अवधि के लिए 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020' और 2021-22 की बजट घोषणाओं के तहत माध्यमिक वयस्क शिक्षा के सभी प्रस्तावों को कवर करने के लिए "न्यू इंडिया लिटरेसी कार्यक्रम" को मंजूरी दी है।
साक्षरता सिर्फ पढ़ने-लिखने की क्षमता नहीं, बल्कि समाज में समान अवसर पाने का अधिकार भी है। यह गरीबी कम करने, रोजगार पाने और महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाती है। डिजिटल युग में साक्षरता का मतलब सिर्फ अक्षरज्ञान नहीं, बल्कि डिजिटल साक्षरता भी है।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 की थीम है 'डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना'। इसके पहले साल 2024 साक्षरता दिवस की थीम "बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता" थी।

भारत की साक्षरता दर की स्थिति :

राष्ट्रीय सर्वेक्षण और शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 तक भारत की कुल साक्षरता दर लगभग 80% से अधिक तक पहुंच चुकी है। पुरुषों की साक्षरता दर लगभग 84% और महिलाओं की करीब 76% आंकी गई है। में मिजोरम, गोवा और त्रिपुरा पूर्ण साक्षर राज्यों के दायरे में आते हैं। वहीं केरल सबसे ज्यादा साक्षर है, जबकि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में साक्षरता दर अभी भी कम है। सरकार की नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं ने इसमें अहम योगदान दिया है।


* बिहार राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में कोरिया के विरुद्...
08/09/2025

* बिहार राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में कोरिया के विरुद्ध शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप में विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

* "गुरुदेव का योगदान मनुष्यों के जीवन में अनमोल होता है।"  #शिक्षक दिवस पर,    आपके अतुलनीय ज्ञान, ईमानदार संघर्ष एवं एक...
05/09/2025

* "गुरुदेव का योगदान मनुष्यों के जीवन में अनमोल होता है।" #शिक्षक दिवस पर, आपके अतुलनीय ज्ञान, ईमानदार संघर्ष एवं एकनिष्ट समर्पण को निर्मल ह्रदय से सम्मानित करता हैं और सभी राष्ट्र-निर्माता शिक्षकों को सदैव करता रहेगा।
बंधुओं, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्रीगुरवे नमः।"

#शिक्षक_दिवस





* स्वस्थ्य जीवन का आधार : समय पर नवजात शिशुओंको संपूर्ण टीकाकरण अनिवार्य।
05/09/2025

* स्वस्थ्य जीवन का आधार :
समय पर नवजात शिशुओं
को संपूर्ण टीकाकरण अनिवार्य।



* पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' के पाक अवसर पर  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। पारस्प...
05/09/2025

* पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' के पाक अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ नबी का जन्मोत्सव मनाएं।

☪️️

"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्रीगुरवे नमः।"* भारत के पूर्व राष्ट्रपत...
05/09/2025

"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्रीगुरवे नमः।"
* भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद् और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त #शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं।

#सर्वपल्ली_राधाकृष्णन
#शिक्षक_दिवस

* जगज्जलपालं चलत्कण्ठमलं, शरच्छन्द्रभालं महादैत्यकालं नभोनिलकायं दुरावरमयं, सुपद्माशयम् भजेऽहं भजेऽहं ||परम आराध्य प्रभु...
04/09/2025

* जगज्जलपालं चलत्कण्ठमलं, शरच्छन्द्रभालं महादैत्यकालं नभोनिलकायं दुरावरमयं, सुपद्माशयम् भजेऽहं भजेऽहं ||

परम आराध्य प्रभु श्री हरि विष्णु की कृपा से आपके सभी शुभ संकल्प पूर्ण हों, जीवन में वैभव, शांति और धर्म की स्थापना हो इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ श्रीहरि के पादपद्मों में कोटि-कोटि वंदन।

सृष्टि पालक भगवान विष्णु के पंचम अवतार भगवान श्री वामन जी की जयंती पर समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रभु श्री हरि की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे, उनके आशीर्वाद से समस्त श्रद्धालुओं का जीवन सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता से अभिसिंचित हो, यही कामना है।
The ENA Post

* सितम्बर महीने की महत्वपूर्ण धार्मिक तिथियाँ  : #मिथिला_पंचागThe ENA Post
04/09/2025

* सितम्बर महीने की महत्वपूर्ण धार्मिक तिथियाँ :
#मिथिला_पंचाग
The ENA Post

🎉   Just completed   and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
04/09/2025

🎉 Just completed and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

*   जिला में तीन नए थाने सृजन का प्रस्ताव जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार, दरभंगा की अध्यक्षता में आज नया थाना १. एयरपोर्ट था...
03/09/2025

* जिला में तीन नए थाने सृजन का प्रस्ताव जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार, दरभंगा की अध्यक्षता में आज नया थाना १. एयरपोर्ट थाना एवं २. एम्स थाना व ३. सती घाट थाना सृजन के संबंध में समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इसके निर्माण से उस क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी और विधि व्यवस्था संधारण में मिल का पत्थर साबित होगा।
आज की बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक,सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता राजस्व,उपनिदेशक जन संपर्क,संबंधित अंचलाधिकारी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।



Address

Darbhanga

Telephone

+918677875208

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The ENA Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The ENA Post:

Share