apne gaw

apne gaw mithila ke san Panchobh hamr gaam

नवाह महायज्ञ पंचोभ
11/02/2025

नवाह महायज्ञ पंचोभ

नाम त्रिवेणी देवी उम्र- 65 ग्राम पंचोभ दरभंगा ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे।
30/01/2025

नाम त्रिवेणी देवी उम्र- 65 ग्राम पंचोभ दरभंगा
ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे।

जिस खेत से हमलोग का जीवन यापन चल रहा था अब नहीं रहा .धन तो गया मगर नाम से भी बेदखल।।।
10/11/2024

जिस खेत से हमलोग का जीवन यापन चल रहा था अब नहीं रहा .धन तो गया मगर नाम से भी बेदखल।।।

10/11/2024

अधिकारी गण ध्यान दें, अन्यथा प्रधानमंत्री के सभा में पंचोभ वासी विरोध करेंगे ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हम पंचोभ पंचायत के निवासी हैं। दरभंगा में एम्स (AIIMS) के निर्माण के लिए हमारी पंचायत के कई निवासियों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इस संदर्भ में हमें निम्नलिखित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और हम आपसे इनका उचित समाधान चाहते हैं:

1. *मुआवजे की मांग:* पंचोभ पंचायत के निवासियों को अब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। हमारा निवेदन है कि प्रभावित परिवारों को उनकी जमीन का बाजार मूल्य के अनुरूप मुआवजा शीघ्रता से प्रदान किया जाए, और बिना किसी आधार के जमीन को बिहार सरकार घोषित नहीं किया जाए।

2. *नौकरी का प्रावधान:* जिन परिवारों की जमीन एम्स के निर्माण के लिए ली जा रही है, उनके एक सदस्य को इस संस्थान में नौकरी प्रदान की जाए, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रहे।

3. *स्थानीय लोगों को कार्य में शामिल करना:* एम्स के निर्माण और इसके संचालन में पंचोभ पंचायत के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार में शामिल किया जाए, जिससे क्षेत्र का विकास हो और आर्थिक स्थिति मजबूत हो।

4. *पंचोभ नाम को सुनिश्चित करना:* हमारा विशेष अनुरोध है कि दरभंगा एम्स के आधिकारिक पते और जनसामान्य में इस क्षेत्र का नाम “पंचोभ” के रूप में सुनिश्चित किया जाए। इससे हमारे गांव का पहचान बनी रहेगी और यह स्थान पंचोभ पंचायत के नाम से जुड़ा रहेगा।

अतः, आपसे निवेदन है कि हमारी इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाएं और हमारी पंचायत के निवासियों के हितों की रक्षा करें। हम आपके निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं और आशा करते हैं कि आप हमारे साथ न्याय करेंगे।

सधन्यवाद।

भवदीय,
समस्त पंचोभ पंचायतवासी

  hakar
20/10/2024

hakar

Aai ber kuchh alag
02/10/2024

Aai ber kuchh alag

Address

Panchobh Darbhanga
Darbhanga

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when apne gaw posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share