
09/08/2025
देश के चर्चित शिक्षक खान सर हर साल की तरह इस साल भी अपने खास अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. 15000 से भी अधिक स्टूडेंट्स अपने भाई सम्मान शिक्षक को राखी बांधने के लिए पहुंची. पहले के मुकाबले इस साल खान सर की कोचिंग में लड़कियों की संख्या काफी अधिक है. इसलिए पहली बार पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल को बुक किया गया. पहले यह कार्यक्रम उनकी कोचिंग में ही हुआ करता था. सभी बहनों के लिए खान सर ने 156 प्रकार के फूड आइटम्स का प्रबंध कर रखा था. राखी बांधने के बाद सभी खाने पर टूट पड़ीं.
राखी बंधवाने के लिए खान सर स्टेज पर बैठे रहें और सभी लड़कियां लंबी कतार में लगकर राखी बांध रही थी. सुबह 10 बजे से यह सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा. इस दौरान एक समय ऐसा आया जब खान सर के हाथों में इतनी राखियां हो गई कि उनका हाथ सुन्न सा पड़ गया. तब उन्होंने खुद माइक से अनाउंस करते हुए कहा कि डॉक्टर को बुलाओ, हाथ का खून रुक गया है. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं थी. इसके बाद भी राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा.