Tute Dil Ki Dharkan

Tute Dil Ki Dharkan ꧁༺दिल को छूने वाली लाइनें, शायरी एवं अच्छी सोच में रूचि रखते हैं तो यह पेज आपके लिए खास है तो फोलो जरूर करें
💖💕आपका प्यार उमेद कुमार यादव ༻꧂

देश के चर्चित शिक्षक खान सर हर साल की तरह इस साल भी अपने खास अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. 15000 से भी अधि...
09/08/2025

देश के चर्चित शिक्षक खान सर हर साल की तरह इस साल भी अपने खास अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं. 15000 से भी अधिक स्टूडेंट्स अपने भाई सम्मान शिक्षक को राखी बांधने के लिए पहुंची. पहले के मुकाबले इस साल खान सर की कोचिंग में लड़कियों की संख्या काफी अधिक है. इसलिए पहली बार पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल को बुक किया गया. पहले यह कार्यक्रम उनकी कोचिंग में ही हुआ करता था. सभी बहनों के लिए खान सर ने 156 प्रकार के फूड आइटम्स का प्रबंध कर रखा था. राखी बांधने के बाद सभी खाने पर टूट पड़ीं.

राखी बंधवाने के लिए खान सर स्टेज पर बैठे रहें और सभी लड़कियां लंबी कतार में लगकर राखी बांध रही थी. सुबह 10 बजे से यह सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा. इस दौरान एक समय ऐसा आया जब खान सर के हाथों में इतनी राखियां हो गई कि उनका हाथ सुन्न सा पड़ गया. तब उन्होंने खुद माइक से अनाउंस करते हुए कहा कि डॉक्टर को बुलाओ, हाथ का खून रुक गया है. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं थी. इसके बाद भी राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा.

06/08/2025

दुनिया आपका हक या मौका छीन सकती है, लेकिन आपकी काबिलियत कोई नहीं छीन सकता।

Comment now
04/08/2025

Comment now

01/08/2025
01/08/2025

जब समय ठीक ना हो,
तो लोग सहयोग कम
और आलोचना ज्यादा
करते हैं 🙏🙏

वैभव सूर्यवंशी का अभी तक नीचे का इंडिकेटर भी ढंग से काम नहीं करता और 34 साल की यह मोहतरमा वैभव सूर्यवंशी से शादी करना चा...
04/05/2025

वैभव सूर्यवंशी का अभी तक नीचे का इंडिकेटर भी ढंग से काम नहीं करता और 34 साल की यह मोहतरमा वैभव सूर्यवंशी से शादी करना चाहती है। वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की यह लड़की फैन हो गई है।
आख़िर क्या चक्कर है क्या ये लड़की वैभव की फेन हुई है या उनके पैसे कि ? वह चाहती है कि वैभव सूर्यवंशी उनके साथ में शादी कर ले और तब मैदान पर अच्छा खेले। आपको क्या लगता ये लड़कियाँ वैभव को भटका देगी।

वैभव को क्या राजस्थान के हिसाब से इसी उम्र में शादी कर लेनी चाहिए।

Address

Kumar Ranjeet
Darbhanga
847101

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tute Dil Ki Dharkan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share