Sakanksh News

Sakanksh News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sakanksh News, News & Media Website, Near Maharana Pratap chauk, Datia.

"साकांक्ष न्यूज़ — असली और ज़मीनी खबरों को निष्पक्षता और निडरता के साथ हर घर तक पहुँचाना। राजनीति, समाज, अपराध, प्रशासन और जनजीवन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, सबसे पहले, सबसे सटीक।

18/08/2025
ग्वालियर जिले में स्कूली बच्चों के आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अधिक...
18/08/2025

ग्वालियर जिले में स्कूली बच्चों के आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों और अभिभावकों को पहले से ही यह जानकारी दी जाए कि आधार अपडेट के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ आवश्यक होंगे। इससे शिविरों में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह पहल राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सहयोग से “विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार” अभियान के तहत की जा रही है।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा द्वारा ग्वालियर महानगर की संगोष्ठी व मौन जुलूस निकाला गया
15/08/2025

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा द्वारा ग्वालियर महानगर की संगोष्ठी व मौन जुलूस निकाला गया

मप्र की जेलों में आजीवन कारावास काट रहे 156 बंधियो को 15 अगस्त आजादी के पर्व पर  रिहा किया जाएगा !!
15/08/2025

मप्र की जेलों में आजीवन कारावास काट रहे 156 बंधियो को 15 अगस्त आजादी के पर्व पर रिहा किया जाएगा !!

ग्वालियर पुलिस ने अंकित सिंह परिहार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जो मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर ...
08/08/2025

ग्वालियर पुलिस ने अंकित सिंह परिहार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जो मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर बनकर फोन कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अंकित ने ट्रूकॉलर पर मंत्री की फर्जी प्रोफाइल बनाई हुई थी। पुलिस ने उसके पास से ऊर्जा मंत्री के PSO और UP पुलिस का फर्जी ID कार्ड भी बरामद किया है।

जांच में पता चला कि अंकित 5 साल पहले भी UP पुलिस का दरोगा बनकर इंस्टाग्राम पर फर्जी ID बना चुका है।

ग्वालियर के महाराजपुर थाने में पहले से ही उसके खिलाफ फर्जी इंस्टाग्राम बनाने का मामला दर्ज है।

आरोपी ने SSP पर अपने भाई लोकेंद्र के एक प्रकरण में दबाव बनाने के लिए कॉल किया था। लोकेंद्र के खिलाफ सहसों थाने में एक युवती के किडनैप का मामला दर्ज है।

📍 पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

#ग्वालियर #ब्रेकिंगन्यूज #फर्जीआईडी #प्रद्दुम्नसिंहतोमर

07/08/2025

लहार क्षेत्र के सुंदरपुरा खोड़ गांव मे चोरो ने किया
लाखो का माल पार

मध्यप्रदेश में एग्रीमेंट हुआ महंगा, एफिडेविट में ₹50 की जगह ₹200 का स्टांप शुल्क।       @हाइलाइट
07/08/2025

मध्यप्रदेश में एग्रीमेंट हुआ महंगा, एफिडेविट में ₹50 की जगह ₹200 का स्टांप शुल्क। @हाइलाइट

अशोकनगर की बेटी मुस्कान रघुवंशी यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊची चोटी एल्ब्रस के लिये हुई रवाना । 15 अगस्त को फहराएंगी वहां पर...
06/08/2025

अशोकनगर की बेटी मुस्कान रघुवंशी यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊची चोटी एल्ब्रस के लिये हुई रवाना । 15 अगस्त को फहराएंगी वहां पर झंडा
Muskan Raghuwanshi

📍 #भिण्ड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर भिण्ड दतिया क्षेत्र के संबंध में...
06/08/2025

📍 #भिण्ड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर भिण्ड दतिया क्षेत्र के संबंध में पार्टी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण मांग के दृष्टिगत भेंट की।

रेलमंत्री से भेंट के दौरान निम्नलिखित विभिन्न विषयों पर चर्चा की -

👉1. नवीन वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से इटावा- #भिण्ड-ग्वालियर-गुना-शिवपुरी होते हुए इंदौर या भोपाल चलायी जाए जिससे व्यापारिक दृष्टि से सुगमता होगी।

👉2. #भिण्ड अंतर्गत सोनी रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में सुविधाओं का भारी आभाव है एवं प्लेटफार्म बहुत नीचे होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोनी रेलवे स्टेशन का उन्नययीकरण कराया जाना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है।

👉3. गोहद रेलवे स्टेशन पर टिकट घर सुविधा केंद्र, नगर की विपरीत दिशा में बना हुआ है। कृपया पुनः पूर्व वाले स्थान पर टिकट घर स्थापित कराने की कृपा करें।

👉4. ट्रेन क्र. 22547 ग्वालियर से तीन दिवसीय और तीन दिवसीय आगरा से अहमदाबाद चलाई जाती है कृपया इस ट्रेन को तीन दिन ग्वालियर वाले स्थान की जगह #भिण्ड रेलवे स्टेशन से चलवाने की कृपा करें। जिससे व्यापारिक दृष्टि से सुगमता होगी।



*🔸सीएम मोहन यादव कल देंगे 1.26 करोड़ से अधिक बहनों को रक्षाबंधन का शगुन*रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने म...
06/08/2025

*🔸सीएम मोहन यादव कल देंगे 1.26 करोड़ से अधिक बहनों को रक्षाबंधन का शगुन*
रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को तोहफा देंगे। सीएम 7 अगस्त को यानि कल एमपी के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त जारी करेंगे, इस बार बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के साथ-साथ 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन भी दिया जाएगा,यह शगुन मुख्यमंत्री की ओर से बहनों को राखी पर एक प्यार भरा उपहार होगा।

Address

Near Maharana Pratap Chauk
Datia
4774001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sakanksh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sakanksh News:

Share