BhimArmy4Datia

BhimArmy4Datia The Official Facebook Account Of Bhoopendra Singh Dohre

17/11/2024

दतिया में शासन प्रशासन के गुंडो के द्वारा एक गरीब परिवार का मकान पर जेसीबी चला दी गई है एवं उसको प्रताड़ित किया गया,
भांडेर रोड स्थित अशोक अहिरवार के घर पर प्रशासन ने जबरन बुलडोजर चला दिया है।

इस तानाशाही रवैया का भीम आर्मी पूर्व विरोध करती है अगर इस प्रकार की मनमानी करेंगे विशाल आंदोलन तैयार रहें , प्रशासन अशोक अहिरवार का मकान दोबारा बनवाएं और उसको हरजाना दे,

पहले प्रशासन हजारों किलोमीटर का अतिक्रमण हटाए जो गुंडो के द्वारा जबरन कब्जा किया गया है फिर जाकर किसी गरीब मजदूर का मकान तोड़े।

भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ है और अंतिम सांस तक हम पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ेंगे।

भूपेंद्र सिंह दोहरे - भीम आर्मी जिला आईटी सेल प्रभारी दतिया मध्यप्रदेश

SP Datai Collector Office Datia BHIM ARMY

30/08/2024

क्रांतिकारी जय भीम सभी साथियों को साथियों कब तक हमारे महापुरुषों कि मूर्ति ऐसे ही टुटती रहेगी जी हां साथियों आज फिर ग्राम दुरषडा थाना दुरषडा जिला दतिया में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फिर खंडित किया गया है। तो में वहां के शासन प्रशासन से यही कहूंगा कि जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान में लिया जाए नहीं तो फिर भीम आर्मी वहां पर रोड जाम करने का काम करेगी।

भीम आर्मी जिला आईटी सेल प्रभारी दतिया मध्यप्रदेश
भूपेंद्र सिंह दोहरे

18/08/2024

#छत्तीसगढ़
सामाजिक न्याय यात्रा


16/08/2024

आज छत्तीसगढ़ के गिरोधपुरी से सामाजिक न्याय यात्रा 180 साथियों की रिहाई के लिए शुरुआत हो चुकी हैं। जब तक हम अपने भीम आर्मी के साथियों को जेल से रिहा नहीं करा देते तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। सभी साथी अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में पहुंचकर न्याय की आवाज बनें।

Address

Datia

Telephone

+917440472840

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BhimArmy4Datia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BhimArmy4Datia:

Share