17/11/2024
दतिया में शासन प्रशासन के गुंडो के द्वारा एक गरीब परिवार का मकान पर जेसीबी चला दी गई है एवं उसको प्रताड़ित किया गया,
भांडेर रोड स्थित अशोक अहिरवार के घर पर प्रशासन ने जबरन बुलडोजर चला दिया है।
इस तानाशाही रवैया का भीम आर्मी पूर्व विरोध करती है अगर इस प्रकार की मनमानी करेंगे विशाल आंदोलन तैयार रहें , प्रशासन अशोक अहिरवार का मकान दोबारा बनवाएं और उसको हरजाना दे,
पहले प्रशासन हजारों किलोमीटर का अतिक्रमण हटाए जो गुंडो के द्वारा जबरन कब्जा किया गया है फिर जाकर किसी गरीब मजदूर का मकान तोड़े।
भीम आर्मी पीड़ित परिवार के साथ है और अंतिम सांस तक हम पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ेंगे।
भूपेंद्र सिंह दोहरे - भीम आर्मी जिला आईटी सेल प्रभारी दतिया मध्यप्रदेश
SP Datai Collector Office Datia BHIM ARMY