Nirmla jorwal

Nirmla jorwal सत्य केवल उनके लिए कड़वा होता है ,,,,,,
जो लोग झूठ में रहने के आदि हो चुके हैं

21/09/2024

#रंडी
― कुछ साल पहले की बात है मारिया शारापोवा को “रंडी” सिर्फ़ इसलिए कहा गया क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती थीं!
― सोना महापात्रा “रंडी” हो गयीं क्योंकि वो सलमान ख़ान की रिहाई सही नहीं मानती थीं!
― सानिया मिर्ज़ा से लेकर करीना कपूर तक हर वो सेलेब्रिटी “रंडी” है जिसके प्रेम ने मुल्क और मज़हब की दकियानूसी दीवारों को लांघा!
― वह चौदह साल की लड़की भी उस दिन आपके लिए “रंडी” हो जाती है जिस दिन वह आपका प्रपोज़ल ठुकरा देती है और अगर कोई लड़की आपके प्रेम जाल में फंस गयी तो वह भी ब्रेक-अप के बाद “रंडी” हो जाती है!
—- एक महिला अगर मैसेंजर पर किसी की उल जुलूल बातो का रिप्लाई ना दे तो वह रण्डी हो जाती है !
— किसी की हाँ में हाँ में हाँ मिलाओ तब तक सही जिस दिन हाँ मिलाना बंद उसी दिन महिला को रण्डी घोषित कर दिया जाता है !
— कई महिला सिर्फ़ इसलिये रण्डी हो जाती है कि वो चुनाव लड़ने के ख़्वाब देखने लगती है !
— एक महिला अगर किसी व्यक्ति की पार्टी नेता और विचधारा के इतर किसी और नेता पार्टी विचारधारा को माने तो वह रण्डी हो जाती है !
― जीन्स पहनने वाली लड़की से लेकर साड़ी पहनने वाली महिला तक सबका चरित्र आपने सिर्फ़ “रंडी” शब्द से परिभाषित किया है!
बोल्ड और सोशल साइट पर लिखने वाली महिलाओं को अपना विरोध या गुस्सा दिखाने के लिए कुछ लोग फ़ेसबुक पर इन (रंडी वैश्या छिनाल) शब्द को सरेआम लिख/बोल रहे हैं। परंतु.....
रंडी शब्द ना तो आपका विरोध दिखाता है, ना ही आपका गुस्सा। ये सिर्फ़ एक चीज़ दिखाता है, वह है आपकी घटिया मानसिकता और नामर्दानगी।
मगर क्यों??
क्योंकि कहीं ना कहीं आपको लगता है कि औरतें आपसे कमतर हैं, और जब यही औरतें आपको चुनौती देती हैं तब आप बौखला जाते हैं और जब आप किसी औरत से हार जाते हैं तब आप बौखलाहट में अपना गुस्सा या विरोध दिखाने के लिए औरत को गाली देते हैं, उसे “रंडी” कहते हैं ! मगर “रंडी” शब्द ना तो आपका विरोध दिखाता है ना ही आपका गुस्सा, ये सिर्फ़ एक चीज़ दिखाता है, वह है आपकी “घटिया मानसिकता"
रंडी-वेश्या कहकर हमें अपमानित करने की लालसा रखने वाले ऐ कमअक्लों, एक पेशे को गाली बना देने की तुम्हारी फूहड़ कोशिश से तो हम पर कोई गाज़ गिरी नहीं। पर अपनी चिल्ला-पों और पोथी-लिखाई से छानकर क्या तुमने इतनी सदियों में कोई शब्द, कोई नाम ढूंढ़ निकाला ?
कोई इस समाज को समझा सके कि पुरुष का पौरुष संयम और सदाचार से बढ़ता है। तुम हमें रंडी, वेश्या कहते हो, हमारा बलात्कार करते हो, हमारे शरीर को गंदी निगाहों से देखते हो, हमें पेट में ही मार देते हो, सरेआम हमारे कपड़े फाड़ते।
कभी देखा है किसी रंडी को तुम्हारे घर पर कुंडी खड़का कर स्नेहिल निमंत्रण देते हुए ?? नहीं न !!! ….वो तुम नीच नामर्द ही होते हो, जो उस रंडी के दरबार में स्वर्ग तलाशने जाते हो !!!!

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Ramkishor Meena, B L Yogi, Smbhunath Nayak...
04/09/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Ramkishor Meena, B L Yogi, Smbhunath Nayak, Deepak Nayak, Manish Yadav, Subhash Meena, Ramkesh Todabhaim, Shivkesh Meena, Rameshbhai Thakor

Drop a comment to welcome them to our community,

लूट कर मासूम की आबरू जालिमो तुम्हें नींद कैसे आई होगी तुमने तड़पा कर उस खिलते फूल कोअपनी बेटियों से कैसे नजर मिलाई होगी ...
17/08/2024

लूट कर मासूम की आबरू
जालिमो तुम्हें नींद कैसे आई होगी
तुमने तड़पा कर उस खिलते फूल को
अपनी बेटियों से कैसे नजर मिलाई होगी
कसूर क्या था शायद कोई खता नहीं थी
कलेजा नहीं फटा जब वो चिल्लाई होगी
तुम इतने बेरहम कैसे बन गए ऐ दरिंदों
सोचती हूं शायद तालीम ऐसी पाई होगी
😢😢

ये मृत्युभोज के नाम पर लोगों को लूटने वाला और धर्म के नाम पर भीख माँगने वाला है..! ये नालायक हमारी बहन विनेश का मज़ाक़ उ...
07/08/2024

ये मृत्युभोज के नाम पर लोगों को लूटने वाला और धर्म के नाम पर भीख माँगने वाला है..! ये नालायक हमारी बहन विनेश का मज़ाक़ उड़ा रहा है.! देश का ग़द्दार है ये नालायक..!

06/08/2024

भारत की बेटी विनेश फोगोट ओलंपिक में फाइनल मे पहुंच चुकी है।
5-0 से जीत दर्ज की है।
गोल्ड मेडल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं

03/08/2024

बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. जिसके बाद देश में इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक समेत सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Thankyou so much  Happy follow-versary to my awesome followers. Thanks for all your support! Happy follow-versary to my ...
02/08/2024

Thankyou so much Happy follow-versary to my awesome followers. Thanks for all your support! Happy follow-versary to my awesome followers. Thanks for all your support! Rhul Das Das, Manoj Kumar Manoj Kumar, Vinod Sonu, Edmilson Bento da Silva, Mukesh Koli, Manoj Sandela, Sanjeev Kumar, Khali Roka Solti, Jaypal Kushwah, Rana Tufail, Rajesh Pal

 #सुकून❣️“मेरे लिए सुकून हैयह ढलती साँझ भीनी–भीनी बारिशचाय की प्याली और तुम”  ✍️✍️✍️ ❣️
01/08/2024

#सुकून❣️

“मेरे लिए सुकून है
यह ढलती साँझ
भीनी–भीनी बारिश
चाय की प्याली और तुम”

✍️✍️✍️
❣️

30/07/2024

सुंदरता तो केवल मन को आकर्षित करती है ।
लेकिन अच्छा चरित्र और अच्छा व्यवहार
हृदय जीत लेता है .....!!

मुझे इतने दिन हो गये फ़ेसबुक चलाते बड़े बड़े लोग है बड़ी बड़ी पोस्ट पर  लेकिन किसी ने भी आज तक पोस्ट नहीं  की कोनसी वेके...
30/07/2024

मुझे इतने दिन हो गये फ़ेसबुक चलाते बड़े बड़े लोग है बड़ी बड़ी पोस्ट पर लेकिन किसी ने भी आज तक पोस्ट नहीं की कोनसी वेकेंसी कब आ रही है क्या पढ़ना है कोई अच्छाई की पोस्ट कर दो एक दो युवाओ का भला हो जाये कौन शादी कर रहा है कौन भाग रही है कौन क्या कर रहा है ये ही चलता है रोज़ नया मुद्दा ले आते हो। लुगाई किसकी भागी बेटी किसकी भागी जिनको हम जानते तक नहीं उनकी ही बाते दो चार दिन चलती है अगर आप और हम इन बातो को बीच में नहीं लाए तो कुछ अच्छा हो सकता है जितनी ताक़त बात को फैलाने में लगाते है छिपाने में लगाये तो क्या होगा

है सावन मगर फिर भी शृंगार अधूरा है,हरी चूड़ियाँ बिना तेरा प्यार अधूरा है।हूँ तेरी प्रिय तो कुछ तुम उपहार भी दे दो...तेरी ...
30/07/2024

है सावन मगर फिर भी शृंगार अधूरा है,
हरी चूड़ियाँ बिना तेरा प्यार अधूरा है।
हूँ तेरी प्रिय तो कुछ तुम उपहार भी दे दो...
तेरी चूड़ियों के बिन संसार अधूरा है

Good morning everyone ☀️
30/07/2024

Good morning everyone ☀️

Address

Dausa
322028

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirmla jorwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category