25/12/2025
टोंक: मंत्री चौधरी बोले सुशासन जवाबदेह, कुशल, प्रभावी शासन की नींव!
#सुशासन_दिवस पर जिले भर के #जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ
#पूर्व_प्रधानमंत्री_भारतरत्न_स्व_अटल_बिहारी_वाजपेयी का जन्म दिवस गुरुवार को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, जिलेभर के कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को #पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सुशासन की शपथ ली।
जिला स्तरीय कार्यक्रम #जिला_परिषद सभागार में हुआ। यहां #जयपुर में #मुख्यमंत्री_भजनलाल_शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअली सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई।
इस दौरान #जलदाय_मंत्री_कन्हैयालाल_चौधरी ने कहा कि सुशासन जवाबदेह, कुशल और प्रभावी शासन की नींव रखता है। इसमें संसाधनो का उचित प्रबंधन होता है, कानून का शासन कायम रहता है। इस तरह के शासन में जनता का विश्वास बढ़ता है और देश प्रगति करता है।
आज हमारी सरकार #प्रधानमंत्री_नरेन्द्र_मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इसी ध्येय को लेकर कार्य कर रही है। सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि #किसान, #युवा, #महिला और वंचित वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ सुगम तरीके से मिले, एक भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। यही सही मायने में सुशासन है। हम अपने पद के अनुरुप दायित्वों का #ईमानदारी, #सत्यनिष्ठा और #सकारात्मक दृष्टि से पूरा करते हुए अपने #राजस्थान को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य करें।
#देवली- #उनियारा #विधायक_राजेन्द्र_गुर्जर ने कहा कि #लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। जनहित की योजनाएं अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। यह हम सब की जिम्मेदारी है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरु की गई स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, #प्रधानमंत्री_ग्राम_सड़क_योजना आज शहरी व ग्रामीण विकास की गाथा कह रही है। #निवाई- #पीपलू #विधायक_रामसहाय_वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचार हर व्यक्ति को सुशासन की और बढ़ने की प्रेरणा देते है। हम सभी को #सन्_2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
#कलेक्टर_कल्पना_अग्रवाल ने #राज्य_सरकार के दो वर्ष के कार्यक्रमों में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी को सराहनीय बताया। साथ ही आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर जोर देते हुए #गुड_गर्वेनेंस में जनता के प्रति जवाबदेह होने की बात कही।
इस दौरान #सीईओ_परशुराम_धानका, #जिलाध्यक्ष_चन्द्रवीरसिंह_चौहान, #पूर्व_सभापति_लक्ष्मी_जैन, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विष्णु शर्मा, तरुण टिक्कीवाल, अंजली गुप्ता, महेन्द्र सिरोठा, विनायक जैन समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहें।
बीजेपी मंडल कार्यालय में भी मनाई जयंती
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के अध्यक्ष विष्णु चावल के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती टोंक मंडल कार्यालय में मनाई गई।
इस अवसर पर टोंक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।और सभी ने माल्यार्पण करते हुए सभी ने जयकारे लगाए। पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, जयनारायण वर्मा,शैलैन्द जैन, शिवराज चावला, नरेन्द्र अजमेरा,विजय चावला, गुड्डू चावला,रामोअवतार,दीपक संगत,राजू महावर,वसीम खान,नफिस,तारीफ अजीज आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला कार्यालय मे कार्यशाला आयोजित:
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित #भाजपा कार्यालय में “अटल स्मृति वर्ष” के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में मुख्य वक्ता एससी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंदेल एवं पूर्व सफाई आयोग के सदस्य दीपक संगत रहे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंदेल ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व, विचार एवं कृतित्व भारतीय राजनीति के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक निर्णयों एवं विकास कार्यों से देश को सशक्त नेतृत्व और सुशासन की दिशा मिली।भाजपा नेता दीपक संगत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के उन नेताओं में थे, जिनका व्यक्तित्व सत्ता से बड़ा और विचार दलों से ऊपर था। एक कुशल वक्ता के रूप में उनकी भाषा में कटुता नहीं, बल्कि तर्क, संवेदना और आत्मविश्वास झलकता था।
इस मौके पर संयोजक तरुण टिक्किवाल, कार्यक्रम सह-संयोजक बीना छामुनिया,राधेश्याम चावला,नीलमाआमेरा,मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी,विष्णु चावला, #टोंक देहात अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर,मेहंदवास मंडल अध्यक्ष नंद लाल जाट,महावीर शर्मा,रघुवीर नायक, आरव सिसोदिया, रतिराम पहाड़िया,जुली शर्मा, मोनिका जैन,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्योराज जाट,पंकज सैनी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, पार्षद मनीष सिसोदिया,ममता शर्मा,उषा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाइट- कन्हैयालाल चौधरी- जलदाय मत्री- राजस्थान सरकार।