Deeg Tak News/डीग तक न्यूज़

  • Home
  • India
  • Deeg
  • Deeg Tak News/डीग तक न्यूज़

Deeg Tak News/डीग तक न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deeg Tak News/डीग तक न्यूज़, Media/News Company, Deeg.

डीग जिले की चर्चित खबरें सबसे पहले
Deeg Tak News/डीग तक न्यूज़
Live Deeg News/लाइव डीग न्यूज़
Devendra Kumar
DEEG|Bharatpur|डीग न्यूज़|Deeg News|भरतपुर न्यूज़|

30/12/2025

डीग: जाट समाज के प्रबुद्ध जनों ने कहा कुछ लोग कर रहे मंत्री जी की छवि खराब #डीग #ट...

28/12/2025

#बयाना से खास खबर,,,,,

#गुर्जर विचार मंच की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में 250 से अधिक प्रतिभाओं का किया सम्मान,,,,,
#कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता,,,,,
#गृहराज्य_मंत्री_जवाहर_सिंह_बेढम ने भी मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत,,,,,

हर वर्ष की भांति इस बार भी गुर्जर विचार मंच की ओर से आयोजित गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में 250 से अधिक गुर्जर प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिनमें सर्वाधिक संख्या बयाना क्षेत्र से आए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की रही ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा ने की , वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शिरकत की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएएस अधिकारी प्रीति बैसला व आईपीएस अधिकारी रामनाथ सिंह गुर्जर व तहसीलदार संजय गुर्जर आदि भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन #भरतपुर के चंदन गार्डन मैरिज होम में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम संयोजक अजय पाल दारापुरिया ने बताया कि समारोह में गुर्जर समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं सहित अन्य प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक विकास और उत्थान का रास्ता बनता है।
समारोह में वक्ताओं ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का भी स्मरण करते हुए कहा कि उनके संघर्ष और आंदोलन की बदौलत समाज को विकास और उत्थान की राह मिल सकी है। आज समाज की अनेकों प्रतिभाएं उच्च पदों पर आसीन होकर देश की मुख्य धारा से जुड़ने और विकास की योजनाएं बनाने में अपनी भूमिकाएं निभा रही है।
जो समाज के लिए विशेष गौरव की बात है।
Deeg Live/डीग लाइव Jawahar Singh Bedam Deeg News News tak bharatpur DB न्यूज DEEG जिला डीग Live Deeg News/लाइव डीग न्यूज़ DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan

28/12/2025

डीग: वहज मैं आयोजित पंचायत और प्रशासन के बीच बनी सहमति- मामले की निष्पक्ष होगी जांच- दोनों तरफ से सबूत के साथ जांच कर की जाएगी कार्रवाई- बगैर किसी राजनीतिक दबाव के और भेदभाव के पुलिस करेगी जांच । Deeg Live/डीग लाइव Deeg News

28/12/2025

#भरतपुर। बहन भांजे के बाद भाई की भी हुई मौ*त

#सेवर थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। एक्सयूवी की टक्कर से पहले प्रेग्नेंट महिला और उसके चार साल के बेटे की मौत हो गई थी, जबकि चार दिन तक जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में जिंदगी से जूझ रहे भाई ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह घटना 25 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे सेवर थाना क्षेत्र के #पंजाबी के नगला मोड़ पर हुई थी। #नदबई थाना क्षेत्र के #गांगरसौली गांव निवासी विनीत अपनी बहन मनीषा (29) और उसके चार साल के बेटे वंश को बाइक से लेकर जा रहा था। मनीषा पांच महीने की गर्भवती थी और उसे इलाज के लिए भरतपुर के #आरबीएम अस्पताल लाया गया था। इलाज के बाद विनीत अपनी बहन और भांजे को उसके ससुराल ओडेल जाट गांव छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही #एक्सयूवी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक करीब 10 फीट दूर जा गिरी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीषा और उसके बेटे वंश को मृत घोषित कर दिया। विनीत की हालत नाजुक होने पर उसे जयपुर के #एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। चार दिन तक इलाज के बाद 28 दिसंबर की रात विनीत ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद एक्सयूवी चालक मौके से फरार हो गया था। #पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से इलाके में शोक की लहर है।

टोंक: मंत्री चौधरी बोले सुशासन जवाबदेह, कुशल, प्रभावी शासन की नींव! #सुशासन_दिवस पर जिले भर के  #जनप्रतिनिधियों, अधिकारि...
25/12/2025

टोंक: मंत्री चौधरी बोले सुशासन जवाबदेह, कुशल, प्रभावी शासन की नींव!

#सुशासन_दिवस पर जिले भर के #जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली सुशासन की शपथ
#पूर्व_प्रधानमंत्री_भारतरत्न_स्व_अटल_बिहारी_वाजपेयी का जन्म दिवस गुरुवार को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, जिलेभर के कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को #पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सुशासन की शपथ ली।
जिला स्तरीय कार्यक्रम #जिला_परिषद सभागार में हुआ। यहां #जयपुर में #मुख्यमंत्री_भजनलाल_शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने वर्चुअली सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई।
इस दौरान #जलदाय_मंत्री_कन्हैयालाल_चौधरी ने कहा कि सुशासन जवाबदेह, कुशल और प्रभावी शासन की नींव रखता है। इसमें संसाधनो का उचित प्रबंधन होता है, कानून का शासन कायम रहता है। इस तरह के शासन में जनता का विश्वास बढ़ता है और देश प्रगति करता है।
आज हमारी सरकार #प्रधानमंत्री_नरेन्द्र_मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इसी ध्येय को लेकर कार्य कर रही है। सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि #किसान, #युवा, #महिला और वंचित वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ सुगम तरीके से मिले, एक भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। यही सही मायने में सुशासन है। हम अपने पद के अनुरुप दायित्वों का #ईमानदारी, #सत्यनिष्ठा और #सकारात्मक दृष्टि से पूरा करते हुए अपने #राजस्थान को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य करें।
#देवली- #उनियारा #विधायक_राजेन्द्र_गुर्जर ने कहा कि #लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। जनहित की योजनाएं अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। यह हम सब की जिम्मेदारी है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरु की गई स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, #प्रधानमंत्री_ग्राम_सड़क_योजना आज शहरी व ग्रामीण विकास की गाथा कह रही है। #निवाई- #पीपलू #विधायक_रामसहाय_वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और विचार हर व्यक्ति को सुशासन की और बढ़ने की प्रेरणा देते है। हम सभी को #सन्_2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
#कलेक्टर_कल्पना_अग्रवाल ने #राज्य_सरकार के दो वर्ष के कार्यक्रमों में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी को सराहनीय बताया। साथ ही आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर जोर देते हुए #गुड_गर्वेनेंस में जनता के प्रति जवाबदेह होने की बात कही।
इस दौरान #सीईओ_परशुराम_धानका, #जिलाध्यक्ष_चन्द्रवीरसिंह_चौहान, #पूर्व_सभापति_लक्ष्मी_जैन, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विष्णु शर्मा, तरुण टिक्कीवाल, अंजली गुप्ता, महेन्द्र सिरोठा, विनायक जैन समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहें।

बीजेपी मंडल कार्यालय में भी मनाई जयंती
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के अध्यक्ष विष्णु चावल के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती टोंक मंडल कार्यालय में मनाई गई।
इस अवसर पर टोंक के पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।और सभी ने माल्यार्पण करते हुए सभी ने जयकारे लगाए। पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, जयनारायण वर्मा,शैलैन्द जैन, शिवराज चावला, नरेन्द्र अजमेरा,विजय चावला, गुड्डू चावला,रामोअवतार,दीपक संगत,राजू महावर,वसीम खान,नफिस,तारीफ अजीज आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिला कार्यालय मे कार्यशाला आयोजित:
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित #भाजपा कार्यालय में “अटल स्मृति वर्ष” के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में मुख्य वक्ता एससी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंदेल एवं पूर्व सफाई आयोग के सदस्य दीपक संगत रहे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंदेल ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व, विचार एवं कृतित्व भारतीय राजनीति के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक निर्णयों एवं विकास कार्यों से देश को सशक्त नेतृत्व और सुशासन की दिशा मिली।भाजपा नेता दीपक संगत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के उन नेताओं में थे, जिनका व्यक्तित्व सत्ता से बड़ा और विचार दलों से ऊपर था। एक कुशल वक्ता के रूप में उनकी भाषा में कटुता नहीं, बल्कि तर्क, संवेदना और आत्मविश्वास झलकता था।
इस मौके पर संयोजक तरुण टिक्किवाल, कार्यक्रम सह-संयोजक बीना छामुनिया,राधेश्याम चावला,नीलमाआमेरा,मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी,विष्णु चावला, #टोंक देहात अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर,मेहंदवास मंडल अध्यक्ष नंद लाल जाट,महावीर शर्मा,रघुवीर नायक, आरव सिसोदिया, रतिराम पहाड़िया,जुली शर्मा, मोनिका जैन,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्योराज जाट,पंकज सैनी, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, पार्षद मनीष सिसोदिया,ममता शर्मा,उषा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाइट- कन्हैयालाल चौधरी- जलदाय मत्री- राजस्थान सरकार।

24/12/2025

: पुलिस ने बाइक लूट का किया खुलासा

मुखबिर की सूचना पर की पुलिस ने कार्रवाई, पुलिस ने 3 आरोपियों को बस स्टैंड से किया गिरफ्तार, पुलिस ने लूटी गई अपाचे बाइक....

17/12/2025

डीग: जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल के अध्यक्षता में हुई सर्व दलीय बैठक
भाजपा कांग्रेस बसपा प्रतिनिधियों को सौंप गई मतदाता सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी!

15/12/2025

जयपुर: 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी एंबुलेंस में ही करवाई डिलीवरी! #डीग #राजस्थान #जयपुर #एंबुलेंस #विराटनगर #ब्रेकिंग

 #जयपुर के गुलाब घर होटल में दिनांक 14/12/25 को  #फोकस_भारत राजनीति में महिलाओं की भागीदारी एवं अवसर प्रोग्राम का आयोजन ...
15/12/2025

#जयपुर के गुलाब घर होटल में दिनांक 14/12/25 को #फोकस_भारत राजनीति में महिलाओं की भागीदारी एवं अवसर प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें जो महिलाएं राजनीति में सक्रिय रहती है

उनको सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया जिसमें पूरे भारत देश की चुनी हुई महिलाओं ने भाग लिया जिसमें पूरे भारत देश महिलाएँ बुलायी गयी !जिसमें #राजस्थान से जिले से #महिला_कांग्रेस_जिला_अध्यक्ष sweta यादव जी को चुना गया जिसमें देश के अलग अलग प्रांतों से आयी राजनीति में सक्रिय महिलाओं का अनुमोदन कराया गया! जिसकी मुख्य अतिथि श्री मति सुनीता दुग्गल पूर्व #केबिनेट_मंत्री जी वर्तमान #सांसद #हरियाणा सरकार रहीं एवं #उत्तर_प्रदेश सरकार में #विधायक श्री मति कमलेश जी रहीं जिनके द्वारा अनुमोदन होने के बाद ग्यारह राजनीति में सक्रिय महिलाओं को चयन किया जिसमें से राजस्थान के #डीग ज़िले की कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष #एडवोकेट स्वेता यादव जी का चयन किया गया मुख्य अतिथि द्वारा उनके उनके कार्यकाल के दोरान किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनको अवार्ड देकर सम्मानित किया गया एवं उनके आगामी राजनीति भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एडवोकेट स्वेता यादव जी को पूर्व में बर्ष 2018 में 200 विधानसभा शीट 200 दमदार महिला चेहरे फोकस भारत महिला #पोलिटिकल लीडरशिप राजनीति अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है!

15/12/2025
*आस्था की धरा पूंछरी पर 'नई परंपरा': राज्य मंत्री श्री बेढ़म ने स्वयं तसला उठाकर किया जन-मानस को प्रेरित* *• जिला कलेक्टर...
15/12/2025

*आस्था की धरा पूंछरी पर 'नई परंपरा': राज्य मंत्री श्री बेढ़म ने स्वयं तसला उठाकर किया जन-मानस को प्रेरित*
*• जिला कलेक्टर ने तुलसी का पौधा भेंट कर किया अभिनंदन, प्रशासनिक अमले ने भी बढ़-चढ़कर किया श्रमदान*

डीग, 14 दिसंबर। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के प्रमुख पड़ाव और आस्था की नगरी पूंछरी स्थित श्रीनाथ जी मंदिर के पवित्र प्रांगण से रविवार को स्वच्छता और सेवा का एक अनूठा संदेश प्रवाहित हुआ। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित 'स्वच्छता नागरिक सहभागिता एवं जन जागरूकता' कार्यक्रम के तहत गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने स्वयं फावड़ा चलाकर और तसला उठाकर श्रमदान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए गृहराज्य मंत्री श्री बेढ़म ने कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य और समृद्धि से है। उन्होंने कहा, "कूड़ा-करकट और गंदगी न केवल हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, बल्कि वातावरण की सकारात्मक ऊर्जा को भी बाधित करते हैं। जिस प्रकार हर व्यक्ति अपने घर और आंगन को साफ रखना चाहता है, उसी प्रकार हमें अपने सार्वजनिक स्थलों, गलियों और विशेषकर पूंछरी जैसे धार्मिक स्थलों की पवित्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लेना होगा।"

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को प्रेरित करते हुए कहा कि जब हमारा परिवेश स्वच्छ होगा, तभी वहां का वातावरण मन को सुकून देगा और बैठने योग्य बनेगा।

*मंत्री ने पेश की सादगी और सेवा की मिसाल*

कार्यक्रम के दौरान गृहराज्य मंत्री श्री बेढ़म ने वीआईपी संस्कृति से परे हटकर एक आम नागरिक की भांति श्रमदान किया। उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई और स्वयं तसले में कचरा भरकर उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली तक पहुँचाया। मंत्री महोदय को इस प्रकार सेवा करते देख वहां मौजूद अधिकारी और आमजन भी दोगुने उत्साह के साथ सफाई अभियान में जुट गए।

*तुलसी का पौधा भेंट कर किया गया स्वागत*

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कलेक्टर श्री उत्सव कौशल ने भारतीय संस्कृति में पवित्र माने जाने वाले तुलसी का पौधा भेंट कर गृहराज्य मंत्री का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिला कलेक्टर ने भी मंत्री महोदय के साथ कदम से कदम मिलाकर श्रमदान में भागीदारी निभाई।

*पूरे जिले में महाअभियान का रूप*

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की मंशानुरूप यह विशेष स्वच्छता अभियान डीग जिले के समस्त नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि आमजन की मानसिकता में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राजकुमार कस्वां, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहन सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Jawahar Singh Bedam #डीग #राजस्थान #भरतपुर #ब्रेकिंग

*डीग जिले की जनुथर पुलिस ने 31.120 किलोग्राम गांजे के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया*13.12.2025 दिनांक को समय 04.24 PM पर थ...
14/12/2025

*डीग जिले की जनुथर पुलिस ने 31.120 किलोग्राम गांजे के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया*

13.12.2025 दिनांक को समय 04.24 PM पर थाने से थानाधिकारी रामभरोसी पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता श्री पुष्पेन्द्र, शिवराम, झण्डा सिंह, कप्तान सिंह, जीप सरकारी मय चालक घनश्याम सिंह क्षेत्र में गस्त करता हुआ #नगला_देशवार से गारौली गांव की सीमा के पास गूंगा वाली बगीची से आगे समय 05.20 PM पर पहुचे तो सामने गारौली की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की Car नंबर RJ02CH9377 आ रही थी जो पुलिस जाप्ता व गाडी को देखकर अचानक कार ब्रेजा को वापस #गारौली की तरफ घुमाने लगे उक्त कार ब्रेजा को रूकवाने के लिये उतर कर गये तो ब्रेजा कार चालक गाडी छोडकर सरसों के खेतों में भाग गया एवं गाडी के अन्दर दो व्यक्ति बैठे मिले जिनमें से एक ने अपना नाम राहुल पुत्र पप्पू उर्फ नवल जाति जाट उम्र 19 साल निवासी #श्योरावली थाना #जनुथर जिला डीग राज० व दूसरे ने अपना नाम सुमित पुत्र योगेन्द्र जाति जाट उम्र 24 साल निवासी श्योरावली पुलिस थाना जनूथर जिला #डीग राज० होना बताया व ब्रेज़ा कार वालक का नाम योगेश पुत्र दवलीर जाति जाट निवासी श्योरावली थाना जनूथर जिला डीग होना बताया

जिस पर राहुल व सुमित को गाडी में रखे कटटे के बारे में पूंछा तो कटटे में #गांजा होना बताया। ब्रेजा कार में मिले कट्टे को कब्जे मै लिया। #पुलिस द्वारा खोलकर चैक किया तो उक्त प्लास्टिक के कटटे मे 30 पैकेट गांजा जिसका कुल वजन 31.120 किलोग्राम हुआ इस प्रकार बिना लाईसेंस परमिट अपने कब्जे में रखकर अवैध गांजा का परिवहन करना जुर्म धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध होने पर प्रकरण संख्या 189/ 2025 पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री म्नीराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना #जालूकी जिला डीग द्वारा किया जा रह। है।
*गिरफतारशुदा मुल्जिमानः-
1. राहुल पुत्र पप्पू उर्फ नवल जाति जाट उम्र 19 साल निवासी श्योरावली थाना जनुथर जिला डीग राज०
2. सुमित पुत्र योगेन्द्र जाति जाट उम्र 24 साल निवासी श्योरावली पुलिस थाना जनूथर जिला डीग राज०।
*फरार मुल्जिमानः
1. योगेश पुत्र दवलीर जाति जाट निवासी श्योरावली थाना जनुथर जिला डीग।
#डीग #राजस्थान #भरतपुर #ब्रेकिंग

Address

Deeg

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deeg Tak News/डीग तक न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deeg Tak News/डीग तक न्यूज़:

Share