11/06/2025
#भरतपुर
#महाराजा_साहब_तो_एक_तोफ_है समय आने पर बात रखी जाएगी।
जाट समाज ने एक बार फिर अपने हक की मांग को लेकर महापंचायत बुलाई है। कुम्हेर के चामड़ माता मंदिर में आयोजित महापंचायत में निर्णय लिया गया कि यदि 29 जून से पहले सरकार ने हमारी मांगों को लेकर यदि कोई कदम नहीं उठाया तो भरतपुर, #धौलपुर और #डीग जिलों में समाज की ओर से हुंकार रैली निकाली जाएगी। #महापंचायत में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि तीनों जिलों के #जाट समाज के लोग पिछले 25 वर्षों से केंद्र में OBC #आरक्षण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार आती हैं और चली जाती हैं सरकारें केवल आश्वासन देती रही हैं। नेम सिंह फौजदार ने बताया कि वर्ष 2015 से 2017 के बीच चयनित अभ्यर्थियों को #हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अब तक नियुक्ति नहीं मिली है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने महाराजा सूरजमल कल्याण बोर्ड के गठन की मांग दोहराई। महापंचायत में यह भी मांग की गई कि आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए पुराने मुकदमे वापस लिए जाएं, ताकि युवाओं का भविष्य प्रभावित न हो। जाट समाज ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन और अधिक व्यापक रूप ले सकता है !
#डीग #कुम्हेर #भरतपुर #बयाना