Adiyogi Online

  • Home
  • Adiyogi Online

Adiyogi Online Blogger & Online Publisher

नई संसद की लोकसभा में 888 सांसद बैठ सकेंगे। इस बात ने विपक्षी पार्टियों को चिंता में डाल दिया है।इन पार्टियों को डर है क...
29/05/2023

नई संसद की लोकसभा में 888 सांसद बैठ सकेंगे। इस बात ने विपक्षी पार्टियों को चिंता में डाल दिया है।

इन पार्टियों को डर है कि 46 साल से रुका हुआ परिसीमन जनसंख्या को आधार मानकर हुआ, तो लोकसभा में हिंदीभाषी राज्यों के मुकाबले अन्य राज्यों की सीटें करीब आधी हो जाएंगी।

05/04/2023
26/03/2023
27/08/2022

Jnvu जोधपुर में अरविंद सिंह भाटी विजय। रविन्द्र सिंह भाटी की रणनीति के आगे दिग्गज राजनीतिज्ञ फेल

27/08/2022

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय चुनाव परिणाम लाइव

https://fb.watch/f9ACCEW1dX/

 #अग्निपथ  योजना.... पहला साल- 21,000×12= 2,52,000दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960चौथा साल- ...
17/06/2022

#अग्निपथ योजना....

पहला साल- 21,000×12= 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000
कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे उसके बाद, रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार।
मियां बाबू, जॉब आर्मी की है, रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है। आप 17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन ज़रूर कीजिए। समझिए मोदी जी सरकारी पैसों से 4 साल आपको आर्मी की ट्रेनिंग देंगे, साथ मे इतने सारे पैसे भी, जॉब वैसे भी नहीं है, बारवीं या गरेड्यूशन करने के बाद सीधे अग्निपथ के रास्ते पर चले जाइए, यही आपका भविष्य है और हमारा भी।
उसके बाद 24-25 की उम्र में रिटायरमेंट के बाद, इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू कर लीजिएगा, या नहीं तो इंडियन आर्मी की ट्रेनिंग के साथ गल्फ़ तो है ही, आर्मी का अनुशासन आपके बहुत काम आएगा। लाइफ जैसी अभी चल रही है, उससे बेहतर तय है। तो आप अग्निपथ योजना के विरोध का हिस्सा मत बनिए बल्कि ये समझिए कि, आप के लिए बल्क में, आर्मी तक नहीं पहुँचने का जो आरक्षण था अब वो ख़त्म हो चुका है।
अपना मुस्तक़बिल सुरक्षित कीजिए और सोचिए 24 के उम्र में 0 से आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपिया कम नहीं है।।
हिन्दू अभी भी इस योजना में कमियां ढूंढ रहा है......जो उसके सशास्त्रिकरण की पहली सीढ़ी है , पर "उनको" ये अच्छे से समझ आगया है ये गजवा-ए-हिन्द की राह में मोदी ने फिर एक रोड़ा अटका दिया है...देश में 50% लोग ऐसे हैं जो पूरी उम्र में इतना पैसा नहीं कमाते जो 4 साल में अग्नीपथ से आयेंगे l

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adiyogi Online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adiyogi Online:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share